Dealership

क्रॉम्पटन इलेक्ट्रिकल्स Crompton Electricals Dealership Kaise Le Business Hindi

क्रॉम्पटन इलेक्ट्रिकल्स Crompton Electricals Dealership Kaise Le Business Hindi

CG Power and Industrial Solutions Limited, जिसे पहले Crompton Greaves Limited के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है यह कंपनी बहुत से प्रकार के इलेक्ट्रिकल्स  प्रोडक्ट बनाती है जैसे ;Ceiling Fan, Table Fan, Pedestal Fan, Wall Mounted Fan, Domestic Exhaust Fan, Special Fan and Personal Fans. आदि |

आज कंपनी आज इंडिया के साथ बहुत से देशो के अन्दर बिज़नेस करती है March 31, 2020 के अनुसार इस कंपनी का revenue 45.12 bn था और यह कंपनी बहुत से सिगमेंट के अन्दर बिज़नेस करती है और दुनिया के अन्दर कंपनी ने अपना डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क बना रखा है जिस से कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाती है और कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और इसके लिए नये नये डीलर बना रही तो यदि कोई Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर अच्छा बिज़नेस कर सकता है |

ये भी देखे :- Orient डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

Crompton Electricals डीलरशिप क्या है ?

 Crompton Electricals Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है |

मोंगिया स्टील TMT Bars डीलरशिप कैसे ले Mongia Steel TMT Bars Dealership Hindi

इसी तरह Crompton Electricals भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती हैतो कोई भी person कोई छोटा सा Business  शुरु करना चाहता है तो Crompton Electricals Distributorship लेकर Business कर सकता है |

 Crompton Electricals डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Crompton Electricals Dealership Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जमीन खुद की है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और जमींन खरीदनी पद जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी

और उसके बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और shop बनानी पड़ती है और स्टॉक लेना पड़ता है |

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 40 Lakhs

क्रॉम्पटन Electricals डीलरशिप के लिए जमीन

Land For Crompton Electricals Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और जमीन बिज़नेस के उपर निर्भर करती है ज्यादा बड़ी shop ओपन करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और छोटा बिज़नेस करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Shop :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
  • Godown :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Total Space :- 1500 Square Feet To 2500 Square Feet

Crompton Electricals Distributorship के लिए जरुरी  Document Hindi

यदि Crompton Electricals के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;

Document Requirement for Crompton Electricals Dealership :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • GST Number

क्रॉम्पटन इलेक्ट्रिकल्स के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Crompton Electricals Distributorship यदि आप Crompton Electricals Distributorship लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Crompton Electricals वेबसाइट पर जाये |

2. Home Page पर contact का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट करे फिर कंपनी अपने आप कांटेक्ट कर लेगी |

Crompton Electricals Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Crompton Electricals Distributorship इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है इसलिए इसके बारे कंपनी से पता चलेगा की किस प्रोडक्ट के ऊपर कितना प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है |

Crompton Electricals Distributorship Contact Number

Crompton Greaves Consumer Electricals Limited Equinox Business Park, 1st Floor, Tower 3, LBS Marg, Kurla (W), Mumbai 400070, Maharashtra, India

Contact :

  • +91 22 61678499
  • Location
  • North:
    • Mr. Durgesh |9717101348
  • East & NE:
    • Mr. Subashis |9831038155
  • West:
    • Mr. Vishal |7021811025
  • A.P & Telangana
    • Mr. Radhakishan |9811105643
  • South:
    • Mr. Saravanan |9790903201

Crompton Electricals Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

यदि आपको यह Crompton Electricals Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading