Last updated on November 11th, 2023 at 08:30 am
DDA हाउसिंग स्कीम 2022 DDA Housing Scheme Hindi 2022
आज भी हमारे देश के अन्दर बहुत से लोग गरीबी रेखा से निचे है जिनके पास खुद के घर नही है और वह झुगी झोपडी में रहते है या फिर कचे मकानों में रहते है इसलिए सरकार द्वारा बहुत से ऐसे कदम उठाये जा रहे है जिस उन लोगो की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सके इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है कुछ स्कीम राज्य सरकार चला रही है
और कुछ केंद्र सरकार चला रही है ऐसी हीएक स्कीम दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गयी है जिसका नाम DDA HOUSING SCHEME 2022 है इस स्कीम के तहत जरुरत मंद लोगो को घर दिए जायेंगे इस आर्टिकल में हम आपको DDA HOUSING SCHEME 2022के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
DDA Flats 2022 Draw/Booking/Registration/EWS/auction Online Form
Name of Schemes | Delhi DDA Awas Yojana 2022 |
Launched By | Delhi Government |
Name of Ministry | Delhi Development Authority of India |
Launched Date | 23/12/2021 |
Beneficiary | Receive Housing Scheme 2022 Benefits |
Objective | To Provide a Housing in Delhi |
Benefits | DDA Housing Scheme Yojana 202 |
Scheme Status | Available Now |
DDA क्या है
DDA Housing Scheme 2022 :- DDA ने Delhi, में एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लोंच किया है 18 हजार फ्लैट के लिए एक स्पेशल स्कीम लोंच की है DDA की इस स्पेशल स्कीम में 4 कैटेगरी में घर मिल रहे है कैसे आप भी इस DDA की स्कीम से अपना खुद का घर ले सकते है और कैसे आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA ने दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर करीब हजारो फ्लैटों के लिए एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है. ये चार कैटेगरी HIG, MIG, LIG और जनता फ्लैट्स की हैं. DDA ने अपनी इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम का नाम विशेष आवास योजना 2022 (Special Housing Scheme 2022) रखा है |
DDA Housing Scheme के तहत अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट
डीडीए की इस स्कीम में अलग अलग कैटेगरी में अलग अलग घर मिल रहे है और सभी घरो को कीमत भी आपको अलग अलग देखने को मिलेगी HIG कैटेगरी में 3 BHK के 202 फ्लैट हैं. इनमें 182 फ्लैट जसोला में हैं। इस फ्लैटों की कीमत 1.9 करोड़ से 2 करोड़ रुपए रहेगी.
इस फ्लैट्स के अलावा वसंत कुंज F ब्लॉक में 2BHK के 202 फ्लैट होंगे, इन फ्लैट्स की कीमत 1.3 रुपए होगी. द्वारका के सेक्टर 19, सेक्टर 16, नरेला सेक्टर ए1 जैसे इलाकों में MIG कैटेगरी के तहत 976 फ्लैट हैं
डीडीए हाउसिंग स्कीम हेतु आवश्यक दस्तावेज
Documents for DDA Housing Scheme :-
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पेन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी) (SC/ST Cast Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
डीडीए हाउसिंग स्कीम पात्रता
DDA Housing Scheme Eligibility :-
- इस योजन का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना जरुरी है|
- साथ ही, आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लाट या फ्लैट नहीं होना चाहिए|
- इसमे EWS श्रेणी के आवेदकों की आय 3 लाख तक ,साथ ही परिवार की कुल आय 10 लाख रुपये से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए|
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 अप्लाई कैसे करें
DDA Housing Scheme 2022 Registration:-
- डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं और डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2022 पर क्लिक करें
- उसके बाद इसमे आपको रजिस्ट्रेशन लिखा दिखेगा जिस पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको इसमे नया पेज खुलेगा इस नए पेज में आपको पैन, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर सभी जानकरी आपको अछे से डालनी है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- इसके बाद आप इस स्कीम में लॉगिन करने के लिए पैन नंबर ही आपका आईडी होगा और मोबाइल पर आया ओटीपी पासवर्ड होगा
- इसमे लॉगिन होने के बाद डीडीए फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल, एड्रेस डिटेल, जॉइंट एप्लिकेंट डिटेल, कैटेगरी और पसंद की लोकेशन के बारे में जानकारी दें
- इसके आपको अपनी फोटो की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें. साथ में अपने signature को स्कैन करके भी अपलोड करें.अगर इसमे जॉइंट एप्लिकेंट कोई है तो उसका दस्तखत भी अपलोड करें
- फॉर्म भरने के बाद और जमा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फी देना होगा जो कि नेट बैंकिंग से भी कर सकते है अगर आप फी जमा नही करवाते है तो आपका फॉर्म अधुरा रह जाता है
- आवेदक ने अगर नेट बैंकिंग के विकल्प को चुना है तो उसे एक बैंक भी सेलेक्ट करना होगा जिसके द्वारा पेमेंट होगा. यह पेमेंट उस बैंक की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जाएगा
- जब पेमेंट कर दें तो एकनॉलेजमेंट स्लिप निकाल लें. यह स्लिप आपको ‘माई पेमेंट’ ऑप्शन में दिखेगी |
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 लास्ट डेट
इसमे आवेदक 23 दिसंबर से आवेदन कर सकते है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है DDA ने इसमे 1 बात और भी कही है की इस योजना के तहत पेश किए गए फ्लैट वे हैं ये फ्लैट DDA की पिछली योजना में नही बिक पाए थे इसमे DDA ने अपने बयान में कहा है की इसमे जो फ्लैट पिछली साल नही बीके थे वे लागत नीति में छूट के तहत फ्लैटों को पुरानी दरों / लागत पर पेश किया जा रहा है,
बता दें कि इस योजना की खास बात यह भी है कि इसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी योजना के साथ भी जोड़ा गया है. इस योजना का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं |
दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के लाभ
- अगर आप दिल्ली के निवासी है तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है और आप भी DDA की स्कीम के तहत फ्लोट पा सकते है |
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है की इस योजना में 2022 में दिल्ली में जिसके पास अपने खुद के घर नही है केवल उन्ही व्यक्तियों को इस स्कीम का लाभ मिल सकता है |
- अगर आप DDA की स्कीम में से फ्लैट लेना चाहते है तो आपको भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा नही आपको फ्लैट मिल सकता है क्युकी दिल्ली सरकार ने 2022 में इसकी प्रकिर्या को ऑनलाइन कर दिया है |
- दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के तहत नए बने फ्लैटों को खरीदने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 5,00,000 तक की छूट दी जाएगी |
- इसके जिसको नए घर मिल रहे है उसको पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी |
दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 की विशेषताएं
DDA Housing Scheme 2022 : Features :-
- अगर आप दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के तहत अपनी पसंद की लोकेशन पर फ्लैट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
- दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के अंतर्गत बने फ्लैट कॉर्नर या ग्रीन एरिया लोकेशन के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
- DDA Housing Scheme 2022 के अंतर्गत बनने वाले फ्लैट अधिकतर हाई या मिडल इनकम वाले ग्रुप के लोगों के लिए है।
- दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के तहत बने फ्लैटों में 757 मिडल क्लास, 254 हाई इनकम औऱ 291 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए होंगे।
दिल्ली डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के लिए पंजीकृत बैंक
DDA Housing Scheme 2022 : Bank List for loan :-
- कोटक महिंद्रा बैंक
- इंडसइंड बैंक
- एक्सिस बैंक
- एसबीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- यस बैंक
डीडीए आवास योजना के तहत उपलब्ध 18000 फ्लैट
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक विशेष डीडीए आवास योजना शुरू की है। इस आवास योजना के माध्यम से द्वारका, रोहिणी, जसोला, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और नरेला सहित विभिन्न स्थानों पर विभिन्न श्रेणियों के तहत 18000 फ्लैटों की पेशकश की जाती है। इस योजना के माध्यम से वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में उच्च आय वर्ग के 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं।
वसंत कुंज में तीन उच्च आय वर्ग के 2 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं जबकि 976 मध्यम आय वर्ग के 2 बीएचके फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 11452 निम्न आय वर्ग के 1 बीएचके फ्लैट इस विशेष आवास योजना के माध्यम से उपलब्ध हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी 5702 फ्लैट उपलब्ध हैं।
पुराने फ्लैट भी बिकेंगे ?
DDA ने कहा है कि जो फ्लैट पिछली आवासीय योजनाओं में नहीं बिक पाए थे, उन्हें अब मौजूदा स्कीम के तहत कम रेट में जोड़ा गया है।
यदि आपको यह Haryana Kaushal Vikas Yojana 2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.