Easy trip share price target 2024, 2025 2026 and 2030 तक क्या होंगे?

Easy trip share price target 2025 and 2030 तक क्या होंगे? | EaseMyTrip share price target

EaseMyTrip स्टॉक की बात करें तो आज ये दूसरी सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनी बन चुकी है और 11 लाख से भी ज्यादा कस्टमर्स इस से खुश हैं।

अगर आप EaseMyTrip की साइट पर जायेंगे तो आप देखेगे के Ease my Trip काफी ज्यादा सर्विसेज देता है जैसे के टिकट्स बुक करना , बस, टैक्सी बुकिंग , एयर टिकट बुक करना ,ट्रैन बुकिंग , होटल बुकिंग और घूमने के लिए हॉलीडे पैकेज देना ये सब काम कंपनी करती है और काफी अच्छे पैमाने पे ये काम चल रहा है ।

EASEMYTRIP ने कैसे कमाए थे COVID में भी 40 करोड़

Ease My Trip कंपनी जबसे शुरू हुई है तबसे लगातार प्रॉफिट में ही है। जब COVID के समेह में सारी कंपनीज की बैंड बजी हुई थी तब भी ease my Trip प्रॉफिट में थी ऐसा कैसे हुआ ?

बेस्ट माइनिंग स्टॉक्स खरीदने के लिए

easy trip share price target 2025

चलिए जानिए COVID के टाइम पे इनोहने बैलेंस शीट कमजोर होने के बावजूद भी एयरलाइंस को और बस सर्विसेज को एडवांस दे दिए और होटल्स को भी लिक्वडिटी प्रोवाइड करवा दी।

जिससे इनको मोटा कमीशन आने लगा जिसके चलते 2022 में Ease My Trip ने 40 करोड़ ज्यादा की कमाई की जो के काफी अच्छे नंबर हैं । ऐसी कंपनी का शेयर 2030 तक क्यों नहीं चलेगा भाई ? आगे जानिए Easy trip share price target 2030 शेयर कहाँ तक जा सकता है |

Ease my trip शेयर का future क्या है in hindi

इसके इलावा इनके ट्रैवल प्लान इतने अट्रैक्टिव हैं कि कोई भी आकर्षक हो जाए। जैसे के इनका एक EMTPRo प्लान है जिसमे अगर कोई एनरोल करता है तो उसे 2 रात बुकिंग पे 1 रात फ्री में ऑफर कर रहे हैं ।

इतना ही नहीं बस और ट्रेन की बुकिंग, एयर टिकट में भी 5% का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। दमदार ऑफर्स के साथ काम करने वाली कंपनी का फ्यूचर ब्राइट ही होना चाइये।

easy trip share price target 2024

दोस्तों Youtbe ऐसा प्लॅटफॉम है जो के शेयर को easy trip share price target 2024 तक पहुंचने में बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है।

क्यूंकि यूट्यूब पर आज कल एक नया ट्रेंड चला है वो है vlogging , बड़े बड़े youtubers जैसे के ध्रुव राठी अपने यूट्यूब चैनल पर घूमने के व्लॉगस पोस्ट करता रहता है |

Easy trip share price target 2025

EASE MY TRIP न्यूजीलैंड , सिंगापुर और , दुबई ,इंग्लैंड और फिल्पन जैसे देशों में काम कर रहा है। अगर इनके फ्रेंचाइज स्टोर की बात करें तो इनकी पहली फ्रेंचाइज पटना में थी उसके बाद कंपनी ने अपनी विजिबिल्टी और बड़ा दी|

अब गुजरात, राजस्थान, पटियाला पंजाब और लुधियाना में भी हैं। तो आप देख सकते हैं कंपनी अच्छे से अपने बिजनेस को एक्सपैंड कर रही है ।

कंपनी की ऐसी ग्रोथ को देखते अगर बात करें Easy trip share price target 2025 की तो 2025 तक ये शेयर 320 को टच कर सकता है और इसका दूसरा टारगेट 450 होने की संभावना पायी गयी है

Easy trip share price target 2026

पिछले कुछ दिनों से इस शेयर का भाव बढ़ने लगा है और इसका सबसे बढ़ा कारण है हमारे मोदी जी क्यूंकि हालीमे उन्होंने लक्षदीप पर जा कर कुछ वीडियोस और फोटोज डाली जिस से ऐसी ट्रैवल एजेंसीज को फायदा हो रहा है । जिस के चलते EASEMYTRIP का शेयर भी अच्छा ऊपर गया।

बेस्ट रिटेल स्टॉक खरीदने के लिए

EASE MY TRIP का शेयर मार्किट कैप कितना है

EASEMYTRIP का शेयर मार्किट कैप 2024 में ₹ 7,848.37 Cr है |

Ease my trip के share price target 2027

दोस्तों कंपनी के ऊपर डेब्ट न के बरारबर हैं और यदि आप कंपनी की नेट सेल देखोगे तो हर साल बढ़ रही है इसके इलावा आप देख सकते हो कंपनी का नेट प्रॉफिट भी हर साल बढ़ रहा है |

पिछले कुछ सालों में अगर आप देखो तो चार्ट पर easemytrip की परफ़ॉर्मेंस की तुलना पिछले सालों से की है और आप इसका बढ़ता हुआ चार्ट देख सकते हो।

लेकिन कंपनी के प्रमोटर्स होल्डिंग इस साल कुछ काम हुए हैं जो के एक नेगेटिव बात है। लेकिन अगर बाकि के पैरामीटर्स की बात करें तो कंपनी पिछले कई सालो से ग्रोथ में ही है

कंपनी के टैक्निकल अनालिस

Yearmarch 2031 mar 2131 mar 2230 sep 23
Total Assets279.28377.65467.54669.17
Net Profit34.6562.30107.20146.82
Net Sale140.99138.49232.86429.83
Promoters holding74.9074.9071.3065.54
Debt To Equity00.164.370.17
ROE40.6146.4752.9246.86
ROCE59.3265.4965.9154.57

Easemytrip share price target 2028

मित्रो मैं आपके साथ इस कंपनी की कुछ पॉजिटिव बातें बताता हूँ जिनको पढ़ कर आप खुद रिसर्च करना के easy trip share price target 2028 तक क्या हो सकता है |

शेयर की पोस्टिव बातें

कंपनी ने पिछले 3 सालो में 61.82% की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ की है ।
कंपनी ने पिछले 3 सालो में 45% की जबरदस्त रेवनु में ग्रोथ की है।
कंपनी पिछले 3 वर्षों में 61.99% का ROCE बनाए रख रही है।
कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात 83.92 है।
कंपनी पिछले 5 वर्षों में 20.24% का प्रभावी औसत ऑपरेटिंग मार्जिन कर रही है ।
कंपनी के पास 58.69 दिनों का कुशल Cash Conversion साइकिल है।
2.21 से liqudity की स्थिति अच्छी है।
कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी 65.54% है।

शेयर की नेगेटिव बातें

कंपनी पर 147.08 करोड़ की आकस्मिक देनदारियां हैं।
कंपनी negative cash flow ऑपरेशन्स से -93.48 है।
कंपनी 48.96 के ऊंचे PE पर कारोबार कर रही है।
कंपनी 33.24 के उच्च EV/EBITDA पर कारोबार कर रही है।

EaseMyTrip share price target 2030 तक कहा तक जा सकता है?

दोस्तों भारत की आर्थिक अवस्था दुनिआ भर में तीसरे नंबर पर आयी है तो इसके चलते भारत में ट्रेवल का क्रेज दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है।
और हालीके में मोदी सरकार द्वारा अयोध्या में एक विष्व के सबसे बड़े मंदिर राम मंदिर की उसरी हुई है जिस पर एक हज़ार करोड़ से भी अधिक खर्च किया गया है।

यदि आपको यह EaseMyTrip share price target In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top