Last updated on November 11th, 2023 at 04:12 pm
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Everest Food Court Franchise kaise Le
About Everest Food Court :- एवरेस्ट फूड कोर्ट शुरू करना किसी के लिए भी कम निवेश के साथ बिजनेस शुरू करने का एक शानदार मौका है। यह कंपनी 2015 से कार्य कर रही है और इसमें 200+ मेनू और 83+ आउटलेट है | यह कंपनी ISO Certified 9001: 2015 है। 2009 के बाद से ही इन्होने मसाले का निर्माण और पूरे भारत में बड़े और प्रसिद्ध रेस्टोरेंटस से मसालों का व्यापार करने का कार्य शुरू कर दिया था ।
देसी कट्टा रेस्टोरेंट फ्रैंचाइज़ी कैसे लें
दुनिया के शीर्ष श्रेणी के रेस्तरां मेनू से इन्होने अपने फ़ूड कोर्ट के लिए आकर्षक विकल्प के साथ मेनू तैयार किया है जैसे Grilled Burgers , Wraps /Rolls , फ्राई चिकन , पानी पुरी , हांडी चिकन मटन , सैंडविच , रमणीय कूलर , शेक , Snacks , Ice-Cream और स्वादिष्ट पिज्जा, चीनी, दक्षिण भारतीय। इसके अंदर आपको मेनू में 200+ विकल्प मिलेंगे जिसमे वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के प्रोडक्ट होंगे।
एवरेस्ट फूड कोर्ट भारत में Hygienic Fast-Food Franchises में से एक है , जो ग्राहकों को स्वादिष्ट फास्ट फूड प्रदान करता है। यहाँ पर जो भी प्रोडक्ट तैयार किया जाता है वह ताजा होता है , सभी सप्लायर Approved और Certified होते हैं। Everest Food Court में इसके लिए एक टीम की तरह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है कि उनका भोजन अच्छी क्वालिटी का हो और गुणवत्ता मानकों के साथ तैयार हो , अच्छे से संभाला जाये और परोसा जाए।
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी क्या है ? Everest Food Court Franchise
Everest Food Court Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है | तो इसके लिए वह अपने नाम से Branch ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है | इसी तरह Everest Food Court भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
7- इलेवन स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले 7-Eleven Store Franchise In India
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
Requirement for Everest Food Court Franchise :- यदि कोई भी Everest Food Court फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक बड़े आकार का Kitchen बनाना पड़ता है और पार्किंग के लिए भी जगह का होना आवश्यक है |
- Documentation required : – Everest Food Court फ्रेंचाइजी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – Everest Food Court फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 2 से 5 worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
- Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Everest Food Court फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Everest Food Court Franchise :- यदि कोई भी Everest Food Court की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Store के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Store बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी |
- Investment – Take Away :- INR 10 Lac – 15 Lac , Restaurent :- INR 20 Lac – 25 Lac
- Royalty/Commission – 5%
- Likely pay back period of capital for a Unit Franchise – 2-3 Years
- Other investment requirements – Interior Cost , Equipment Cost , Brand Promotion , Licenses Cost , Franchise Fee , Initial Raw Material Cost , Marketing Cost Etc .
1 . सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक भुगतान पर GST लागू होगा |
2 . Interior Cost परिवर्तनशील है , जो Design और Area के Size (Sq.Ft.) पर निर्भर करता है।
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन Everest Food Court Franchise
Space for Everest Food Court Franchise :- इसके अन्दर स्पेस की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके रेस्टोरेंट पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपने रेस्टोरेंट को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | अगर आप इसमें Take Away की सर्विस प्रदान करते है तो इसके लिए आपकी इन्वेस्टमेंट कम हो जाती है | इसे आप निम्न दो तरीके से कर सकते हैं और उसके लिए आकार भी बताया गया है :
- Restaurent :- 500 to 800 Sq.Ft.
- Take Away :- 100 to 300 Sq.Ft.
अर्ध सैनिक कैंटीन फ्रैंचाइज़ी Ardh Sainik Canteen Franchise Hindi
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज
Document For Everest Food Court Franchise in Hindi :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए संपर्क कैसे करे
How To Contact For Everest Food Court Franchise :- यदि आप Everest Food Court Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये पते पर संपर्क कर सकते हैं :
Company : Ashalini Hospitality Industry India Private Limited .
Address : D/56, Mehrauli – Badarpur Rd, Khanpur Village, Khanpur, New Delhi, Delhi 110062 .
Phone : 063900 42373
एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin in Everest Food Court Franchise in Hindi :- Everest Food Court Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर बहुत सारे प्रोडक्ट्स है और उन सभी पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट Sale करती है , तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है
और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | अगर आप इसके बारे में चेक करते है तो आपको इसमें लगभग 60% का प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर पाएंगे |
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Everest Food Court Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Everest Food Court Franchise kaise le की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |