Dealership

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Everest Masala Agency Distributorship Kaise Le Hindi

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Everest Masala Agency Distributorship Kaise Le Hindi

Everest masala Wholesale Business :- एवरेस्ट भारत का नंबर 1 मसाला ब्रांड है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर मसालों का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी कई प्रकार के मसाले बनाती है जैसे जैसे ; Deegi Mirch, Chana Masala, Kitchen King, Chunky Chaat Masala, Meat Masala, Kasoori Methi, Garam Masala, Rajmah Masala, Shahi Paneer Masala, Dal Makhani Masala, Sabzi Masala. आदि और आज इंडिया के साथ साथ बहुत से देशो के अन्दर बिज़नेस करती है जैसे :- US, Middle East, Singapore, Australia, New Zealand, East Africa आदि |

एवरेस्ट कंपनी को पांच बार: 2003, 2006, 2009, 2012 और 2015 में सुपरब्रांड्स का दर्जा दिया गया है  और आज 4 लाख (4,00,000) से अधिक आउटलेट्स पर एवेरेस्ट मसाले बेचे जाते है और 5000 से 10,000 डिस्ट्रीब्यूटर इस कंपनी के साथ काम कर रहे है तो कोई भी person यदि मसालों का होलसेल बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Everest Masala Distributorship Hindi लेकर बिज़नेस कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Everest Masala Dealership Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे | everest masala agency kaise le

ये भी देखे :- MDH मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ? ( What Is Everest Masala Distributorship Hindi)

Reliance सीमेंट एजेंसी कैसे ले Reliance Cement Dealership (Agency) Hindi

Everest Masala Distributorship Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है

इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह Everest Masala भी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपनी Distributorship देती है तो कोई  भी person यदि  पेंट का बिज़नेस करना चाहता है तो Everest  Masala Distributorship Hindi ले सकता है और अच्छे पैसे  कमाए जा सकते है | everest masala agency kaise le 

एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप  के लिए जरुरी चीजे

Everest Masala Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Everest Masala Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Everest Masala Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement :- Everest Masala Distributorship के लिए कम से कम  1 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Everest Masala Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

SEL TMT Bars डीलरशिप कैसे ले SEL TMT Bars Dealership Hindi

Everest Masala डीलरशिप के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट ( Everest Masala Distributorship Cost)

Investment For Everest Masala Distributorship Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह Shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

  • Security Fees :-  Rs. 3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Shop & Storage/Godown Cost  :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 15  Lakhs To Rs. 20 Lakhs

एवेरेस्ट मसाला डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन ( Land For Everest Masala Dealership )

Land For Everest Masala Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है

  • Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
  • Godown :- 300 Square Feet To 500 Square Feet

Total Space :- 500 Square Feet To 800 Square Feet

Dalmia सीमेंट एजेंसी कैसे खोले Dalmia Cement Agency Hindi

Everest मसाला डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज

Document For Everest Masala Dealership Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Everest Masala Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Everest Masala Dealership :- यदि आप Everest Masala की डीलरशिप लेना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

Syska LED डीलरशिप कैसे ले Syska LED Dealership Hindi

1. सबसे पहले Everest Masala, की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

2. Home Page के ऊपर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर Contact Us के ऊपर क्लिक करे उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3.  फिर एक  नया पेज ओपन होगा वंहा  Form को पूरा भरने के बाद submit के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ  दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |

Tata Power Solar डीलरशिप कैसे ले Tata Power Solar Dealership Hindi

Everest मसाला डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Everest Masala  Distributorship Hindi :- Everest Masala Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Everest Masala Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है Everest Masala agency kaise le

Everest Masala Distributorship Contact Number

Address :
Krushal Commercial Complex,
G. M. Road, Amar Mahal,
Chembur (West),
Mumbai – 400 089.
Customer Care No :
+91 22 25259915
Customer Care Email :
customercare@everestspices.com

Toyota डीलरशिप कैसे ले Toyota Dealership (Agency) Hindi

Everest Masala Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

Everest Masala Distributorship FAQ

Q . एवरेस्ट मसाला मालिक कौन है?
Ans . Vadilal Shah owner of renowned spice brand Everest Masala …
वाडीलाल शाह मुंबई में पिता के साथ एक मसाला की दुकान में काम करते थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि लोग मसाला खरीदने के बाद भी उसमें स्वाद बढ़ाने के लिए अन्य चीजें भी मिलाते हैं। इसी से उन्हें आइडिया आया कि क्यों न ऐसा ही कंप्लीट मसाला तैयार किया जाए। इसी के बाद उन्होंने 1966 में ही ‘एवरेस्ट’ ब्रांड को रजिस्टर्ड करवाया।

Q .भारत में सबसे बड़ा मसाला बाजार कौन सा है?
Ans . खारी बावली एक सड़क का नाम है जो भारत के दिल्ली में थोक किराना और एशिया की सबसे बड़ी थोक मसाले के बाजार के रूप में जानी जाती है।

Q .भारत में नंबर 1 मसाला कंपनी कौन सी है?
Ans . एवरेस्ट मसाले भारत का सबसे अधिक बिकने वाला मसाला ब्रांड है, जिसमें 45 से अधिक प्रकार के मसाले और मसालों की पेशकश की जाती है। वे भारत में शीर्ष मसाला निर्माता हैं जो भारत के अलावा 58 अन्य देशों में भी बेचते हैं।

यदि आपको ये Everest Masala Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

2 Comments

  1. I have recently started a site, the information you provide on this site has helped me greatly. Thanks for all of your time & work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading