Insurance

परिवार के लिए सबसे अच्छे हेल्थ इन्शुरन्स प्लान 2024 Best Family insurance plan 2024

परिवार के लिए सबसे अच्छे हेल्थ इन्शुरन्स प्लान 2024 Best Family insurance plan 2024

Health Insurance Policies hindi आज लोगो के पास टाइम की बहुत कमी है और अपनी हेल्थ का ध्यान नही रख पाते है और आज बीमारी इतनी ज्यादा है होने लगी है  कि थोड़ा सा यदि हेल्थ का ध्यान न दे तो बीमार हो जाते है और एक बार बीमार हो जाते है और हॉस्पिटल जाना पड़ जाये तोह बहुत ज्यादा खर्चा होता हैऔर बहुत सी बीमारी तो ऐसी है की उनके ट्रीटमेंट की बहुत ज्यादा कॉस्ट होती है इसलिए बहुत से लोगो के इनकम का बहुत बड़ा पार्ट तो हॉस्पिटल में चला जाता है इसलिए आज बहुत से कंपनी हेल्थ इन्शुरन्स प्रोवाइड करती है वही कंपनी थोड़ी सी कॉस्ट में हेल्थ इन्शुरन्स देती है जिस से यदि पॉलिसीहोल्डर को कोई भी बीमारी होती है तो उसके इलाज का सारा खर्चा कंपनी देती है |

LIC Health Insurance प्लान की पूरी जानकारी

 

 

Image Search – Google | Image By – https://pixabay.com/

हेडफोन बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करे Headphone Manufacturing Business Hindi

लेकिन पालिसी लेते टाइम कंपनी अपनी सारी कंडीशन रखती है उसके अन्दर सभी पालिसी का पीरियड और वही सभी बीमारी जिसके लिए कंपनी सिक्योरिटी देती है उसकी लिस्ट दी होती है क्योंकि कंपनी सभी बीमारी के इलाज के लिए खर्चा नही देती है सभी पालिसी के हिसाब से होती है इसलिए जब भी कोई हेल्थ या कोई भी इन्शुरन्स पालिसी ले तो सबसे पहले टर्म और कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ ले कई बारी एजेंट भी पूरी जानकारी नहीं देते है इसलिए जब पालिसी ले उसे कंपनी की वेबसाइट से पूरी जानकारी ले Health Insurance Policies hindi

तो अच्छे से compare करे और एक low इन्वेस्टमेंट में अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स ले सके

ये भी देखे :- Best 5 Investing LIC Policies In Hindi 2020

Health Insurance Policies में क्या क्या Includeकरे और क्या Include ना करे |

यदि कोई भी हेल्थ या लाइफ इन्शुरन्स लेते है तो सबसे पहले ध्यान रखे की पालिसी अपनी जरुरत के हिसाब से ले क्योकि हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी कई प्रकार की होती है जैसे; Individual health care policy, Family health plan, Senior citizen health plan, surgical plans, critical disease plans, cancer care plans, maternity policies etc. तो आप इनमे से जो आपको जरुरत है वही पालिसी लेनी चाहिए और पालिसी लेने से पहले उसके बारे में पूरी इनफार्मेशन लेनी चाहिए उसके बाद ही पालिसी के लिए अप्लाई करना चाहिए. और पालिसी में कुछ फीचर होने चाहिए जैसे

डाटा केबल बनाने का बिज़नेस Data Cable Manufacturing Business Hindi

  • Pre and post Hospitalization fee ke liye Cashless TreatmentCover होना चाहिए.
  • Ambulance fees के लिए भी coverage होनी चाहिए.
  • Routine medical check-ups के लिए होने वाले expness के लिए भी coverage होनी चाहिए
  • Patient को यदि कोई ऐसी बीमारी है जिस के ट्रीटमेंट ज्यादा खर्चा लगेगा तोह कंपनी पूरे ट्रीटमेंट खर्चा प्रोवाइड करेगी.

Insurance Company द्वारा कुछ चीज के लिए कवरेज नहीं प्रोवाइड की जाती है जैसे:

  • Waiting period के लिए कोई कवरेज प्रोवाइड नहीं की जाती है
  •  किसी भी pre-existing diseases  के लिए waiting period 2 से  4 years हो सकता है  .
  • यदि किसी war or terrorism or suicide attempts.Cosmetic surgeriesसे कोई इंजरीज हो जाती है उसके लिए कोई कवरेज प्रोवाइड नहीं होगी.
  •  और  under-qualified medic और doctors से कोई Treatment करवाता है उसके लिए कोई coverage नही मिलती है.

Top Health Insurance Policies.

Apollo Munich Optima Restore Family :-

इंडस्ट्रियल शेड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Industrial Sheds Manufacturing Business Hindi

Apollo Munich’s Optima एक Restore Health Insurance प्लान है यह प्लान पॉलिसी होल्डर को बहुत से बेनीफिट प्रोवाइड करता है इसके अंदर पॉलिसीहोल्डर को automatically restores जैसे फीचर मिलते है और इसके अंदर यदि पॉलिसी का पीरियड पूरा हो जाता है तो पॉलिसीहोल्डर को बार बार उसे रिस्टोर नहीं करना पड़ता है और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छी हेल्थ सिक्योरिटी मिलती है Health Insurance Policies hindi

और आपकी फैमिली के लिए बहुत ही अच्छा हेल्थ इन्सुरांस प्लान है इसे प्लान के अंडर  800 cities में 10,000 medical specialists और 4500 हॉस्पिटल्स तक कैशलेस पहुँच है पॉलिसीहोल्डर को Lifelong renewability मिलती है कस्टमर को इंडिविजुअल एंड फैमिली फ्लोटर दोनों ऑप्शन प्रोवाइड किए जाते है यदि पॉलिसीहोल्डर लांग टर्म के लिए पालिसी लेते है तो उसे प्रीमियम में डिस्काउंट मिलता है Health Insurance Policies hindi

Feature;-

  • Automatic restore;- इस से policy automatic restore  का फीचर मिलता है
  • Tax benefits;- Income Tax act के अन्दर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है.
  • Discount on premium;- Long time policy में प्रीमियम में डिस्काउंट में छूट मिलती है.
  • Individual and Family Floater option;- इस पालिसी में पॉलिसीहोल्डर इंडिविजुअल और फॅमिली दोनों में से किसी भी तरह से पालिसी ले सकता है

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान एन्युटी प्लस डिटेल्स हिंदी SBI Life Pension Plan Annuity Plus Hindi

Eligibility;-

  • Minimum entry age: 5 years for children and 18 years for adults
  • Maximum entry age: 65 years; Lifetime renewability
  • Minimum amount assured: 3 lakhs
  • Maximum amount assured: 50 lakhs.
  • Max. Number of members covered: 6
  • Waiting period for pre-existing medical conditions: 3 years.

Religare Care :-

Religare Care भी एक अच्छी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी है यह कंपनी हेल्थ इन्शुरन्स के लिए बहुत सी अच्छी अच्छी पालिसी प्रोवाइड करती है यह company Individual और फॅमिली दोनों प्लान प्रोवाइड करती है और religare care पालिसी में पालिसीहोल्डर को Every No-claim year 50% premium में डिस्काउंट मिलता है .

ICICI Prudential के एंडोमेंट प्लान: ICICI Future Perfect की पूरी जानकारी

और इसकी कोई लिमिट नहीं होती है यह 150% तक जा सकता है इसे पालिसी में केस of hospitalisation, pre-hospitalisation expenses and post-hospitalisation expenses और सर्जरी के केस में ambulance expenses तक सभी कंपनी देती है इसे पॉलिसी में pre-hospitalisation charges 30 days से ज्यादा और post-hospitalisation के लिए 60 days तक के चार्जेज के लिए Rs.1 lakh-2 lakhs तक की कवरेज प्रोवाइड करती है और ICU के लिए कोई भी लिमिट नहीं है. Health Insurance Policies hindi

Feature:-
  •  Wide Network;-  इसके अंदर  5420 हॉस्पिटल्स से भी ज्यादा में कैशलेस फैसिलिटीज़ मिलती है
  •  Global healthcare treatment:  Religare Health Insurance company worldमें काम करती है इसलिए पॉलिसीहोल्डर वर्ल्ड में कही भी ट्रीटमेंट करवा सकता है
  •  Less  paperwork ;- पालिसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और ऑनलाइन पालिसी की पेमेंट कर सकते है
  • Health checkup;- Annual health check-up मिलता है.
  • Simple Claim process: Religare Health Insurance में क्लेम के लिए कोई third-party के साथ डील नहीं करनी पड़ती है पॉलिसीहोल्डर से सीधे कंपनी डील करती है.
  • Insurance coverage;- Religare care Health Insurance  में Pre and post-hospitalisation expenses की कवरेज के लिए कोई लिमिट नहीं है लेकिन vital expenses की  no co-payment के लिए age up to 60 years है |

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स प्लान Postal Life Insurance Plan Hindi

Eligibility:-
  • Entry Age ;- 91 days upwards; no maximum entry age.
  • Policy Period;- 1 yr.
  • Renewability;- Lifetime
  • Medical Screening;- Individual or Family Floater
  • Basis;- Individual or Family Floater
  • Sum Assured;- Rs.3, 4, 5, 7, 10, 15, 20, 25, 50 or 60 lakhs (Chosen coverage can be enhance at renewal) No-claim Bonus: 50% to 150% ( Available with No Claim Bonus:- SUPER) increase in chosen
  • sum assured for every claim-free year; awarded at renewal.
  • Benefits – Recharge of sum assured – Covers treatment globally

Star Family Health Optima:-

Star Family Health Optima एक फैमिली फ्लोटर प्लान हैइस प्लान में पॉलिसी होल्डर को rudimentary benefits  मिलते है और यह एक दम अफोर्डेबल पालिसी है इसमें बहुत सी एक्सपेंस के लिए कवरेज मिलती है जैसे ambulance expenses, hospital charges, in-house treatments etc यह कंपनी 6000 हॉस्पिटल नेटवर्क्स के साथ काम करती है जिस से कंही भी जाकर ट्रीटमेंट करवा सकते है |

एलआईसी न्यू बीमा बचत प्लान (Plan No: 916) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi

Feature:-

  • Renewability;- Lifelong renewability मिलती है |.
  • Sum Assured;-  इस पालिसी में Sum assured ranges Rs.1,00,000 to Rs.25,00,000 lakhs  है
  • Tax benefits;-  Income Tax Act, 1961Tax exemption under section 80D tax me chut milti hai.
  • Bonus;-  Claim free year में  bonus मिलता है |
  • Premium;- Premiums age, family size and zone पर डिपेंड करता है लेकिन Normally, ranges  Rs. 3,890 to Rs.34,700 तक होती है |
  • Entry Age;- कोई भी person 18 years se  65 years तक पॉलिसी ले सकता है.

Eligibility:-

  • Minimum entry age: 16 days; Adults- 18
  • Maximum entry age: 65 years; Lifelong renewability
  • Minimum and the maximum sum assured: 2 to 15 lakhs
  • Max. Number of members covered: 5
  • Waiting period for pre-existing medical conditions: 4 years
  • Waiting period for policy-specified diseases: 2 years

एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 ) LIC’s New Jeevan Anand Plan Hindi

Max BUPA Health Companion:-

मैक्स बूपा Max Bupa Health Insurance Company Ltd. (Max Bupa) भी एक अच्छा फॅमिली इन्शुरन्स प्लान है Bupa UK के अंदर एक हेल्थकेयर सर्विसेज specialist है इस पॉलिसी में छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ अपनी फैमिली के लिए इन्शुरन्स पालिसी ले सकते है Max Bupa Health Insurance Company Ltd 3500 से ज्यादा हॉस्पिटल्स के नेटवर्क के साथ काम करती है और टैक्स बेनिफिट के साथ प्रीमियम में भी डिस्काउंट मिलता है

Feature;-

  • Coverage;- Max Bupa Health Insurance  में  Rs.1 Crore तक की Comprehensive coverage मिलती है.
  • Lifetime renewability;- इस पॉलिसी में Lifetime renewability मिलती है और यह automatic restore होती है.
  • Wide network;-  यह company 3500 Hospitals के networkसाथ काम करती है यानि इतने हॉस्पिटल के अंदर कैशलेस ट्रीटमेंट करवा सकते है
  • Premium Discount;- Two-year पॉलिसी में प्रीमियम 12.5% डिस्काउंट मिलता है
  • Tax Benifit;- Income Tax Act under Section 80D premium में टैक्स बेनिफिट मिलता है.

Eligibility:-

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान (Plan No: 933) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi

  • Min Entry age: 3 years; Adults- 18
  • Max Entry age: N.A. (No max entry age); Lifelong renewability
  • Minimum and the maximum sum assured: 3 lakhs to 1 crore.
  • Max. Number of members covered: 6 (4 adults+2 children)
  • Waiting period for pre-existing medical conditions: 4 years
  • Waiting period for policy-specified diseases: 2-3 years

HDFC Health Suraksha:-

HDFC Health Suraksha भी एक अच्छी फॅमिली health insurance  पालिसी है इसे पालिसी के अंडर बहुत सी expenseआती है जैसे;Pre and post hospitalisation expenses, ambulance expense, daycare  in-house ट्रीटमेंट खर्च के लिए कवरेज मिलती है और non-claimable year me premium par 5% discount मिलता है और भी बहुत से बेनीफिट मिलते है |

 Eligibility:-

  • Min Entry age: 3 years; Adults- 18
  • Max Entry age: N.A. (No max entry age); Lifelong renewability
  • Minimum and the maximum sum assured: 3 lakhs to 7.5 lakhs
  • Max. Number of members covered: 4
  • Waiting period for pre-existing medical conditions: 4 years

एलआईसी की आधार शिला प्लान (944) LIC Aadhaar Shila Hindi

तो यदि आप भी अपनी फैमिली के लिए अच्छी हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी लेना चाहते है तो इनमे से कोई भी पालिसी ले सकते है और अपनी फॅमिली का फ्यूचर सेव करने के लिए सभी हेल्थ पालिसी लेनी चाहिए

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तोह अपने दोस्तों को भी शेयर करे

Top Tages;- max bupa health companion policy ,max bupa health companion review ,max bupa health companion hospital list ,max bupa health companion policy wordings ,max bupa health companion vs apollo munich optima restore ,max bupa health companion vs heartbeat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading