भारत में तेजी से बढ़ने वाला Top 6 सेक्टर Which Sector Is Fastest Growing In India 2024

Last updated on July 17th, 2024 at 06:26 pm

भारत में तेजी से बढ़ने वाला Top 6 सेक्टर Which Sector Is Fastest Growing In India 2024

Which Sector Is Fastest Growing In India:- इंडिया एक विकासशील देश है यंहा बहुत ज्यादा चीजो पर काम किया जा रहा है जैसे नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है और रोड बिल्डिंग बन रही है इसके साथ वातावरण के ऊपर ध्यान दिया जा रहा है इसके लिए ग्रीन एनर्जी पर काम किया जा रहा है

तो इसलिए बहुत सारे सेक्टर में काम किया जा रहा है लेकिन बहुत से इन्वेस्टर का कहना है की Renewable Energy Sector में काफी तेजी से ग्रंथ होने की संभावनाएं जाता है जा रही है, क्योंकि इस सेक्टर में कार्य काफी तेजी से चल रहे हैं और सरकार भी इस सेक्टर में पैसे इन्वेस्ट करते हुए नजर आ रही है,

लेकिन आपको बता दे की टेक्नोलॉजी का जमाना है तो बहुत सारे सेक्टर में अच्छी ग्रोथ मिलेगी तो Which Sector Is Fastest Growing In India? के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप भी बहुत अच्छी तरीके से समझाना चाहते हैं कि आने वाले कुछ इस समय में कौन सा सेक्टर अच्छा ग्रोथ कर सकता है तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े,

Which Sector Is Fastest Growing In India? List

Sr. No. Sector 
1. Health sector
2. IT Sector
3. Artificial intelligence sector
4. Automobile sector
5. Infrastructure sector
6. Renewable energy sector

IT Sector

पिछले दो वर्षों में, , IT tech business विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, डेटा साइंस और बिग डेटा में फला-फूला है क्योकि टेक्नोलॉजी का जमाना है और आपको बता दे लगभग 33 भारतीय आईटी स्टार्ट-अप ने “यूनिकॉर्न” का दर्जा अर्जित किया है, जो दर्शाता है कि उनकी कीमत 1 बिलियन डॉलर से अधिक है। IT सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स ने पिछले दो सालों में शानदार 132% का रिटर्न दिया है। भारत में 560 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जो इसे चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन बाज़ार बनाता है।

इसलिए IT Sector से इन्वेस्टर को बहुत ज्यादा उम्मीद है IT Sector के अन्दर बहुत सी कंपनी काम कर रही है जो स्टॉक मार्किट में लिस्ट है जिस से बहुत सारे इन्वेस्टर इस सेक्टर के अन्दर पैसे लगा रहे है

ओरिएंट ग्रीन पावर शेयर टारगेट 2024 से 2040

Top IT Stocks in the Indian Market

  • Tata Consultancy Services Ltd
  • Infosys Ltd
  • HCL Technologies Ltd
  • Wipro Ltd
  • LTIMindtree Ltd
  • Tech Mahindra Ltd
  • Oracle Financial Services Software Ltd
  • Persistent Systems Ltd
  • L&T Technology Services Ltd

 Health Sector

कोरोना महामारी के बाद हेल्थ सेक्टर के अन्दर बहुत अच्छा उछाल आया है इसके अतिरिक्त समय के साथ कई नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है क्योकि आज इतना ज्यादा पोलुशन हो चूका है की हर दिन नई नई बीमारी आ रही है जिस से बचने के लिए दवाई और हॉस्पिटल की डिमांड बढती जा रही है

इसलिए आईटी सेक्टर अच्छी ग्रोथ कर रहा है भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्योग 2024 तक 372 अरब डॉलर क्रॉस करने का अनुमान है। इसके अलावा, भारत का अस्पताल क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा उद्योग में 80% योगदान देता है और 2025 तक 16-17% बढ़कर 150.84 अरब डॉलर होने का अनुमान है। बिना किसी संदेह के, भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक।

Top Health Sector in the Indian Market

  • Sun Pharmaceuticals Industries Ltd
  • Cipla Ltd
  • Divis Laboratories Ltd
  • Apollo Hospitals Enterprise Ltd
  • Dr Reddys Laboratories Ltd

Artificial intelligence

आजकल सब कुछ AI से हो रहा है रोबट काम कर रहे है इसलिए Artificial intelligence में भी काफी अच्छा Growth देखने का अनुमान लगाया जा सकता है और बहुत सारी कंपनी है जो Artificial intelligence सेक्टर के अन्दर काम कर रही है और आने वाले समय के अन्दर जैसे जैसे सुविधा बढती जा रही है वैसे वैसे Artificial intelligence की डिमांड बढती जा रही है |

Top Health Sector Stock

  • Bosch Ltd
  • Persistent Systems Ltd
  • Oracle Financial Services Software Ltd
  • Tata Elxsi Ltd
  • Cyient Ltd
  • Affle (India) Ltd
  • Zensar Technologies Ltd
  • Happiest Minds Technologies Ltd
  • RateGain Travel Technologies Ltd
  • Saksoft Ltd

Renewable Energy Sector

हम सभी जानते हैं कि जलवायु बिगड़ रही है; इसलिए, पेरिस समझौते के तहत हर देश को कार्बन उत्सर्जन में कटौती करनी होगी। नवीकरणीय ऊर्जा एक आकर्षक निवेश है। सौर पैनल अच्छी तरह से बिक रहे हैं, और नवीकरणीय ऊर्जा अधिक सस्ती होती जा रही है। विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2024 के अंत तक 175GW नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है और 2030 के लिए अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 450GW कर दिया है।

तो इन सब चीजों को देखते हुए भारत देश रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में विशेष रूप से ध्यान दे रहा है इसलिए कहा जा रहा है की आने वाला समय Renewable Energy का है जिसके अन्दर बहुत सी कंपनी काम कर रही है |

Top Renewable Energy Sector Stock

  • Adani Green Energy Ltd
  • Tata Power Company Ltd
  • Borosil Renewables Ltd
  • Indraprastha Gas Ltd
  • Reliance Power Ltd

Infrastructure Sector

जैसे हमने आपको पहले बताया की इंडिया एक विकासशील देश है यहाँ बहुत ज्यादा infrastructure बन रहा है रोड बन रहे है बिल्डिंग बन रही है ऑफिस घर ऐसे infrastructure पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है

और आने वाले समय में यह कार्य और भी तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है, इसके अलावा आने वाले समय में सरकार स्मार्ट सिटी पर फिर विशेष रूप से ध्यान दे सकती है, तो इन सब चीजों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी अच्छी खासी Growth देखे जाने की अनुमान है।

ये IT स्टॉक करोड़पति बना कर छोड़ेंगे 

Top Infrastructure Sector Stock

  • Larsen & Toubro Ltd
  • Reliance Infrastructure Ltd
  • GMR Airports Infrastructure Ltd
  • IRB Infrastructure Developers Ltd
  • Hindustan Construction Company Ltd

FMCG Sector

भारत के सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक एफएमसीजी सेक्टर है क्योकि FMCG प्रोडक्ट का इस्तेमाल हर दिन हमारे घर में होती है इसलिए सेक्टर कभी निचे नही जायेगा और जितनी ज्यादा जनसँख्या बढ़ेगी उतना ज्यादा ये सेक्टर उपर जायेगा इस उद्योग ने 59 अरबपतियों को बनाया है, जो भारत में किसी भी अरबपति से तीसरा सबसे अधिक है।

Top FMCG Sector Stock

  • Hindustan Unilever Ltd
  • ITC Ltd
  • Nestle India Ltd
  • Dabur India Ltd
  • P&G

Automobile sector

दिन भर गाड़ी की डिमांड बढती जा रही है हर घर के अन्दर बाइक या गाड़ी जरुर मिलेगी इस लिए ये सेक्टर ऊपर जा रहा है और आने वाले समय में अगले कुछ वर्षों तक इस सेक्टर में 7% से लेकर 8% ग्रोथ होने की संभावना जताई जा रही है।

इसलिए इन्वेस्टर को अच्छी उम्मीद है क्योकि  वर्तमान समय के अनुसार आने वाले समय में ऑटोमोबाइल की सेक्टर और भी अधिक काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।तो बहुत सारे इन्वेस्टर इस सेक्टर के अन्दर पैसा लगा रहे है |

Top Automobile sector

  • Maruti Suzuki India Ltd
  • Tata Motors Ltd
  • Mahindra and Mahindra Ltd
  • Eicher Motors Ltd
  • Bajaj Auto Ltd
  • Samvardhana Motherson International Ltd
  • TVS Motor Company Ltd
  • Hero MotoCorp Ltd
  • Tube Investments of India Ltd

Q. भारत में कौन सा बिज़नेस तेजी से बढ़ रहा है?
Ans . आज के समय में renewable energy sector में काफी तेजी से ग्रंथ देखे जा रही है।

Q. अगले 5 वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बिज़नेस
Ans . अगर आप 5 सालों के लिए तेजी से ग्रोथ करने वाले इंडस्ट्री में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप Artificial Intelligence, IT Sector, Construction, Technology, Education का सेक्टर का चयन कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top