गोबर-धन योजना 2026 GOBAR- Dhan Yojana In Hindi 2026

Last updated on January 4th, 2026 at 03:07 pm

गोबर-धन योजना 2026 GOBAR- Dhan Yojana In Hindi

GOBAR- Dhan Yojana In Hindi :- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छ गाँव बनाने के लिए दो मुख्य घटक शामिल हैं – खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) गाँव बनाना और गाँवों में ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन करना। 3.5 लाख से अधिक गांवों, 374 जिलों और 16 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को ओडीएफ घोषित किया गया है, यह चरण ओडीएफ-प्लस गतिविधियों के लिए निर्धारित है, जिसमें ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) बढ़ाने के उपाय भी शामिल हैं। GOBAR-DHAN योजना, गांवों को साफ रखने, ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने और मवेशियों के कचरे से ऊर्जा उत्पादन के लिए शुरु की गयी है |

गोबर-धन योजना की घोषणा पहली बार तत्कालीन Minister of Finance अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2018 को थी जिसको अब केंद्र सरकार के सहयोग से सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो से गोबर और फसल अवशेषों को उचित दाम पर ख़रीदा जायेगा और इस योजना के तहत पशुओ के मल ,गोबर अथवा खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा , पत्ते इत्यादि को कंपोस्ट, बायोगैस या बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा |

ये भी देखे :-  SBI लैंड परचेज स्कीम SBI Land Purchase Scheme 2026

गोबर-धन योजना क्या है (GOBAR- Dhan Yojana  Hindi)

GOBAR- Dhan Yojana In Hindi :-गोबर-धन योजना को गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना की कहा जाता है यह योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शुरु की गयी है और GOBAR- Dhan Yojana In Hindi के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले का एक गांव चुना जायेगा और प्रत्येक ज़िले में एक क्लस्टर का बनाते हुए लगभग 700 क्लस्टर्स बनाये गये है

इनके हिसाब से काम किया जायेगा और GOBAR- Dhan Yojana के तहत देश के किसानो को और उनके परिवारों को आर्थिक और संसाधन लाभ दिया जायेगा जिस से एक स्वच्छ गाँव बनाया जा सके और एक स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके GOBAR- Dhan Yojana hindi के अन्दर होने वाला खर्चा का  60% राज्य सरकार उठाएगी और 40% केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा और इस योजना को चलाया जायेगा |

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2026

गोबर-धन योजना 2026 का उद्देश्य

Objective Of Gobar-Dhan Yojana 2026 :- गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना शुरु करने के बहुत से उद्देश्य थे जैसे ;

  • Gobar-Dhan Yojana 2020 गाँवों को स्वच्छ बनाना एवं पशुओं और अन्य प्रकार के जैविक अपशिष्ट से अतिरिक्त आय तथा ऊर्जा उत्पन्न करना।
  • इस योजना के तहत पशुओं के गोबर और खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थों को कम्पोस्ट, बायोगैस, बायो-CNG में परिवर्तित किया जाएगा।
  • Gobar-Dhan Yojana के अंतर्गत उद्यमियों को जैविक खाद, बायोगैस / बायो-CNG उत्पादन के लिये गाँवों के क्लस्टर्स बनाकर इनमें पशुओं का गोबर और ठोस अपशिष्टों के एकत्रीकरण और संग्रहण को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के अंतर्गत अब किसानो के पशुपो का गोबर लेकर बायोगैस में परिवर्तित किया जायेगा
  • इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानो आय दुगुनी करना है
  • फिलहाल प्रत्येक ज़िले में एक क्लस्टर का निर्माण करते हुए लगभग 700 क्लस्टर्स स्थापित करने की योजना है।

Gobar  Dhan Yojana 2026 की विशेषताएं

हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2026

  • Gobar-Dhan Yojana के तहत अपने खेतों में इस ठोस कचरे और गोबर का उपयोग कर सकते हैं और इसे खाद, उर्वरक, जैव-गैस और जैव-ईंधन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
  • इस योजना से गांव में स्वच्छता बनाए रखने में भी काफी सहयोग मिलेगा|
  • केंद्र सरकार ने गांवों में विभिन्न स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने, ग्रामीण व्यापार केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार, गांवों और शहरों के बीच बेहतर संपर्क और उच्च शिक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए अन्य निर्णय भी ले रही है।
  • Gobar-Dhan Yojana से प्रदूषण भी कम होगा और जंगलों पर निर्भरता भी कम होगी|
  • इस योजना से किसान पशुओं के मल मूत्र का इस्तेमाल भी कर पाएंगे|
  • गोबर-धन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 115 जिलों की पहचान की है जिसमे विभिन्न Social Services में निवेश किया जायेगा और उन्हें रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा।

गोबर-धन योजना 2026 का लाभ

Benefits Of Gobar-Dhan Yojana 2026 :- गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना शुरु करने के बहुत से लाभ है जैसे ; –

  • Gobar-Dhan Yojana 2026 का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो को सबसे ज्यादा फायदा होगा
  • गोबर-धन योजना 2026 के अंतर्गत पशुओं के मल अथवा खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा , पत्ते इत्यादि को कंपोस्ट, बायोगैस या बायो CNG.बनाने के लिए उपयोग किया जायेगा।
  • इस योजना से स्वच्छ भारत मिशन चलाया जायेगा जिस से प्रदुषण काम होगा
  • इस योजना के तहत किसानो से उनके पशुओ का गोबर और खेतो के ठोस अपषित पदार्थो को खरीदकर बायोगैस में परिवर्तित किया जायेगा।
  • किसानों की आय में भी वृद्धि होगी |
  • इस योजना के शुरू होने से बिजली उत्पादन में भी सहायता मिलेगी|
  • Gobar-Dhan Yojana के शुरू होने से पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा|
  • केंद्र सरकार ने गोबर-धन योजना 2026 के तहत एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिस पर ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो को  पंजीकरण करना होगा।

Gobar  Dhan Yojana 2026 के लिए जरुरी दस्तावेज

Important Documents For Gobar Dhan Yojana 2026 :- यदि कोई भी Gobar Dhan Yojana का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है जैसे

  • इस योजना के अंतर्गत केवल किसानो को ही पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक देश के ग्रामीण क्षेत्रो का होना चाहिए।

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2026 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

गोबर-धन योजना 2026 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Gobar Dhan Yojana Online Registration :- यदि आप Gobar Dhan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा वंहा Registration का आप्शन मिलेगा |

2. Registration के ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3 . इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल्स , एड्रेस  डिटेल्स , रजिस्ट्रेशन  डिटेल्स आदि भरनी होगी।

4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

5. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी जिसको आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।

  • सीधे Registration करने के लिए यहां क्लिक करें|
  • Login पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें|

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana

गोबर-धन योजना 2026 की सफलता की संभावनाएं

Chances of success of Gobar-Dhan Yojana 2026 :- इस योजना के सफल होने के बहुत ज्यादा चांस है इसके बहुत से कारण है जैसे ;

  • दुनिया में सबसे बड़ी पशु जनसंख्या के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर की बड़ी मात्रा को धन और ऊर्जा में बदलकर इसका लाभ उठाने की क्षमता है।
  • 19वीं पशुधन जनगणना (2012) के मुताबिक़ भारत में मवेशियों की 300 मिलियन आबादी से प्रतिदिन लगभग 30 लाख टन गोबर प्राप्त होता है।
  •  किसान के लिए गोबर की बिक्री आय का एक महत्त्वपूर्ण अतिरिक्त स्रोत सिद्ध हो सकता है।
  • यह योजना स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए बहुत जरुरी है |

यदि आपको यह Gobar-Dhan Yojana 2026 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top