Dealership

CNG Pump Kaise Khole | गुजरात गैस Gujarat Gas Dealership Hindi 2024

CNG Pump Kaise Khole | गुजरात गैस Gujarat Gas Dealership Hindi 2024

Gujarat Gas Charging Station Dealership :-  गुजरात गैस लिमिटेड (GGL), भारत का सबसे बड़ा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्लेयर है जो CNG गैस के अन्दर बिज़नेस करती है यह कंपनी इंडिया के अन्दर गुजरात राज्य के 23 जिलों के साथ पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अन्दर बिज़नेस करती है कंपनी के पास 24,000 किलोमीटर से अधिक है। गैस पाइपलाइन नेटवर्क। इसके साथ 400 से अधिक सीएनजी स्टेशन हैं और 14,50,000 से अधिक घरों में, लगभग 2 लाख सीएनजी वाहन (प्रति दिन ईंधन) और 37,000 से अधिक औद्योगिक ग्राहकों को प्राकृतिक गैस के 10 mmscmd (31/03/2020 के करीब) वितरित करता है |

जेपी सीमेंट एजेंसी कैसे ले Jaypee Cement Agency Dealership Hindi

गुजरात गैस लिमिटेड ने आईएसओ 9001: 2015 प्रमाणन प्राप्त किया है, जो दुनिया का सबसे मान्यताप्राप्त गुणवत्ता प्रबंधन मानक है। 11 मई 2018 को मेसर्स डीएनवी जीएल द्वारा प्रमाणन प्रदान किया गया इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी कंपनी है और कितने बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है तो कोई भी person यदि सीएनजी पंप डीलरशिप लेना चाहते है तो Gujarat Gas CNG Pump Dealership Hindi ले  सकता सकता है | cng filling station dealership

ये भी देखे :- अडानी सीएनजी पंप डीलरशिप कैसे ले 

Gujarat Gas CNG Pump स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  क्या है

 Gujarat Gas Charging Station Franchise Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है CNG Pump Dealership hindi

मोंगिया स्टील TMT Bars डीलरशिप कैसे ले  

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Gujarat Gas अपने CNG Station ओपन करवाती है और इसके लिए डीलरशिप देती है तो यदि कोई भी person Gujarat Gas का CNG Station (pump )ओपन करना चाहता है तो Gujarat Gas Gas Pump डीलरशिप लेकर ओपन कर सकता है |

Gujarat Gas CNG स्टेशन डीलरशिप के लिए पात्रता मापदंड

  • Applicant एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • Minimum qualification- Graduation.
  • Applicant की उम्र- 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास  entrepreneurship skills and safety knowledge होनी चाहिए |

गुजरात गैस  CNG Pump के लिए निवेश

Investment required For Gujarat Gas CNG Pump Dealership  :- इसके लिए इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और पंप के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़े या किराये पर लेनी पड़े तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और दूसरी बात पंप की तो जितना बड़ा पंप उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा पंप उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद पंप के ऊपर खर्चा करना पड़ता है

  • Land Cost :-  Rs. 50 Lakhs To Rs. 60  Lakhs( यदि आपके खुद पैसे नही लगेंगे )
  • pump Cost :-Rs. 10 Lakhs To Rs. 15  Lakhs
  • Security Fee :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 2 Lakhs To Rs.4  Lakhs

L’Oreal कॉस्टमेटिक की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले  

Gujarat Gas CNG पंप डीलरशिप के लिए जमीन

Land Gujarat Gas CNG Pump Dealership :-  Gujarat Gas CNG Pump के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है जैसे CNG Pump शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए और लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है |

Gujarat Gas  CNG Pumpके लिए दस्तावेज

 Documents required For Gujarat Gas CNG :- यदि आप Gujarat Gas CNG स्टेशन ओपन करना चाहते है तो इसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है जैसे ;

Personal

1. Age Proof ( Any educational certificate)
2. Income Proof (IT Return)
3. ID proof (PAN Card)
4. Address proof ( Driving license)

Business

5. Income proof (IT return/Balance sheet)
6. Net worth certificate from CA
7. Shop and establishment certificate

लैक्मे कॉस्मेटिक्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले  

Land/property

8. Property card.
9. Latest sanctioned DP remarks of BMC/local Municipal office.
10. Key architect plan showing dimensions of property.
11. Lease deed.
12. Ownership documents (Title deed showing the ownership of the land)
13. Latest 7/12 extract (should be less than 6 months old).
14. Latest Property assessment receipt and Property Tax Payment receipt.
15. Title clearance certificate and non – encumbrance certificate from a reputed solicitor, if required
16. Land demarcation with road alignment
17. NOC from landlord in case of lease hold land.
18. Partnership deed in case of partnership firm.
19. NA Tax Receipt
20. NoC from MHADA, CIDCO, MIDC, MMRDA as applicable
21. Succession Certificate / Probate of Will from Hon’ble Court, if original Owner was expired
22. Distribution deed ( in case of family distribution)
23. Mutation entry – Ferfar ( if property is purchased /sale /gift /distribution)
24. Power of Attorney ( if required)

वोक्सवैगन कार डीलरशिप कैसे ले 

गुजरात गैस  CNG Pump के लिए ऑनलाइन आवेदन

Online Apply For Gujarat Gas CNG Franchise India Hindi यदि कोई भी Gujarat Gas CNG स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो जब कंपनी विज्ञापन निकलती है उस टाइम इनकी ऑफिसियल website से स्टेशन के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन कंपनी लोकेशन के हिसाब से विज्ञापन देती है तो यदि अपनी लोकेशन पर विज्ञापन आया तो आप अप्लाई कर सकते है . CNG Pump Dealership hindi

cng pump dealership advertisement 2021 :- Click Here

Gujarat गैस सीएनजी स्टेशन के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit margin in Gujarat Gas CNG station :- यदि Gujarat Gas CNG स्टेशन ओपन करना चाहते है और इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन के बारे पता करना चाहते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी निचे कंपनी का एड्रेस और टोल फ्री नंबर दिए गये है वंहा से कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |

Gujarat गैस  CNG Pump खोलें के लिए लोन कैसे ले सकते है

Loan For open Gujarat Gas CNG station :- कुछ कंपनी और बैंक है जो  पेट्रोल पंप और CNG station के लिए लोन प्रोवाइड करने लगी है तो आप उन कंपनी और बैंक से कांटेक्ट करो और अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है लेकिन आजकल पेट्रोल के उपर रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं तो उनके लिए बिज़नस लोन ले सकते है  |

गुजरात गैस लेने के लिए डीलर की क्या सहायता करती है

Gujarat Gas Company Support

  • CNG उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता।
  • कंपनी रिटेल आउटलेट की डिजाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करती है।
  • कई ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करने के लिए वे मोबाइल ऐप जैसी सुविधा प्रदान करती है |
  • ग्राहकों और पंप को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है |
  • अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है |

DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

Gujarat Gas CNG station franchise Contact Number

Registered Office

Gujarat Gas CNG Station,
Sector 5/C,
Gandhinagar – 382006
Gujarat

Corporate Office

2, Shanti Sadan Society,
Near Parimal Garden,
Ellisbridge,
Ahmedabad – 380006
District: Ahmedabad
Gujarat
Phone: +91-79-2646298026460095
Fax: +91-79-26466249

Gujarat Gas CNG station Dealership Expansion Location

Yamaha बाइक एजेंसी कैसे खोले Yamaha Bike Agency Hindi

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

यदि आपको यह Gujarat Gas CNG Pump Dealership Hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.  

One Comment

  1. i will open cng pump in waghodia- vadodara road , pls advice what is the procedure for start business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading