Last updated on December 4th, 2023 at 12:01 pm
बंदूक की दुकान कैसे खोले Gun Shop Business Hindi
आज बहुत से लोगो को बंदूक रखने का सौंक है लेकिन इंडिया के अन्दर बिना लाइसेंस के बिना बंदूक रखना ग़ैर क़ानूनी है इसलिए यदि कोई भी बंदूक लेता है तो पहले उसके लिए लाइसेंस लेना पड़ता है उसके बाद बंदूक ले सकते है |
इसलिए बंदूक का बिज़नेस बहुत कम लोग करते है लेकिन इस बिज़नेस के अन्दर कमाई बहुत ज्यादा है लेकिन इस बिज़नेस के अन्दर कुछ लाइसेंस लेने पड़ते है और अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है इस आर्टिकल में हम आपको Gun Shop Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके अन्दर कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और कितनी कमाई कर सकते है |
ये भी देखे :- 99 Store कैसे शुरू करें
बंदूक की दुकान का बिज़नेस क्या है Gun Shop Business Hindi
Gun Shop Business Hindi :- बंदूक की दुकान एक ऐसी दुकान होती है जिसके अन्दर छोटी बड़ी सभी बंदूक मिलती है यंहा बहुत से प्रकार के छोटे बड़े हथियार मिलते है और इंडिया के अन्दर सभी जगह यह दुकान नही मिलती है सभी बड़ी बड़ी सिटी के अन्दर यह शॉप ओपन कर सकते है |
बंदूक की दुकान के लिए जरूरी चीजे
Gun Shop Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Gun Shop Ka Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- Shop
- GST Number
- License
बंदूक की दुकान बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Gun Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस करते है (Gun Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Gun Shop Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
- Shop & Godown Cost :-Around Rs. 20,000 To Rs. 50,000 (किराये पर भी ले सकते है )
- Other Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 30 Lakhs ( License )
Total Investment :- Around Rs.30 Lakhs To Rs. 35 Lakhs (यदि खुद की दुकान है )
बंदूक की दुकान बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Gun Shop Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है ( Gun Shop Business kaise kare ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है लेकिन ध्यान रखे बड़े बजट पर Gun Shop शॉप को करना चाहते है तो शहर के खास मार्केट में या इसके आसपास ऐसी जगह पर जहां से लोगों का काफी आना जाना होता है, ऐसी जगह पर शाॅप खोले, जिससे आते जाते लोगों की निगाह दुकान पर पड़े और कस्टमर आसानी से आ सके और सामान खरीद सके
Shop :- 200 Square Feet To 250 Square Feet
बंदूक की दुकान के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Gun Shop Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
- License
Note :- यदि आप License के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए आपका रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए |
यदि आपको यह Departmental Store Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |