Business

हैंडलूम शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें Handloom Shop Business Kaise Start Kare

हैंडलूम शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें Handloom Shop Business Kaise Start Kare Hindi

Handloom business plan in hindi :- भारत देश में कलात्मक प्रतिभा का बहुत बड़ा भंडार है। हमारे देश में Handicraft Business का इतिहास सदियो पुराना है। इस बिजनेस में केवल एक ही प्रकार के प्रोडक्ट्स नहीं है अपितु इसमें कई चीजें है जो इस बिजनेस का और ज्यादा विस्तार कर रही है | इस बिजनेस से जुड़े कारीगर हमारे देश की सांस्कृतिक प्रतिभा को देखते हैं। हमारे देश में ये बेरोजगार लोगो को रोजगार का अवसर दे रहा है। इस Business से सबसे ज्यादा फायदा पाने वाले लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

प्लेसमेंट एजेंसी कैसे खोले

हथकरघा क्षेत्र के लिए बड़े ब्रांड भारतीय हस्तशिल्प को सरकार योजना के साथ करने का प्रयास कर रही है, जिसमे अमेज़न और फ्लिपकार्ट सबसे प्रमुख रूप से शामिल है। ग्लोबल डिमांड वाले सेक्टर का मार्केट 2024 तक 1 लाख करोड़ रुपए होने का अनुपम लगा जा रहा है, और का प्रसारण सबसे ज्यादा होता है भारतीय हस्तशिल्प हमारे हैंडलूम सेक्टर को होगा। Handloom Shop Business Hindi

हैंडलूम शॉप बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Requirements for Handloom Shop Business :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन जिस चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस शुरु करने के लिए दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है , या फिर खुद की जमीन पर नई दूकान बना कर भी आप इसे शुरू कर सकते है | निचे कुछ तत्व दिए गये है जिनके बारे में आपको ज्ञान होना आवश्यक है :

  • जगह ( Shop )
  • GST Number
  • समान
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

हैंडलूम शॉप बिज़नेस के लिए जगह

Space for Handloom Shop Business :- जब आप अपनी हैंडलूम की दूकान शुरू करते है तो उसके लिए एक बढिया जगह का होना अत्यंत आवश्यक है | इसीलिए अपनी शॉप के लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर लोगों का आना जाना अधिक हो और इसके साथ साथ आप की दुकान मेन मार्केट में हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा |

अगर आप अपनी शॉप के लिए एक सही जगह का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका व्यापार शुरू होने से पहले ही बंद हो जाएगा या फिर बहुत अधिक नुकसान में चला जाएगा | इसके अलावा यह भी देखें कि जिस क्षेत्र में आप अपनी Paint शॉप खोल रहे हैं वहां पर इस प्रकार की और कितनी दुकानें हैं | यह आपके लिए जानना बेहद अनिवार्य है | क्योंकि आपकी दुकान ऐसी जगह पर ज्यादा चलेगी जहां पर आपके प्रतिस्पर्धी कम होंगे |

कोई भी बिजनेस हो या शॉप हो सभी में जगह का एक ख़ास महत्व होता है | क्योंकि अगर आपके द्वारा किसी ऐसी जगह पर इसकी शॉप की जाती है या store करते है जहाँ पर मार्किट नजदीक न हो और जगह सुनसान हो तो वहाँ से आपको सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ेगा इसलिए जगह का चयन  सोच समझ कर करना चाहिए | आपकी शॉप से बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर जगह के सही चुनाव न करने का बहुत गहरा असर पड़ सकता है |

जगह ( Space ) :- 300 से 400 Square Feet  , इसके साथ ही आप इसके लिए एक गोडाउन बना लेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा |

कांटेदार तार बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

हैंडलूम शॉप बिज़नेस के लिए GST Number

Document For Handloom Shop Business :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Insurance 
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • Business pan card
  • GST Number

हैंडलूम शॉप बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट्स Handloom Shop Business Hindi

Products for Handloom Shop Business :- अपनी शॉप के लिए क्या और कितना समान ले के आना है ये बात आप पर निर्भर करती है क्योंकि भारत देश में भिन्न भिन्न  जाति और भिन्न भिन्न धर्मों के लोग रहते है | जिसमें की सभी का पहनावा अलग अलग है जिस वजह से आपको अपनी दूकान में अलग अलग वैरायटी का समान रखना होगा जिस से आप अपनी दूकान में आने वाले ग्राहक की मांग को पूरा कर सके |

आपके हैंडलूम के बिजनेस में आपको अलग वैरायटी के बेडशीट , चद्दर , कम्बल , गलीचे , गद्दे , तौलिये इत्यादि | ये सब वह वस्तुएं है जो आपको किसी भी हैंडलूम शॉप में बेचने के लिए रखी हुयी मिल जाएगी | हैंडलूम शॉप में से लोगों द्वारा मांग की जाने वाली साड़ियाँ निम्न है :-

1.अर्नी सिल्क साड़ी ( Arni Silk Saree )
2. बलरामपुरम कॉटन साड़ी ( Balarampuram Cotton Saree )
3.बलरामपुरम धोती ( Balarampuram Dhoti )
4. बनारस ब्रोकेड सिल्क साड़ी ( Banaras Brocade Silk Saree )
5. बनारसी बुटीदार सिल्क साड़ी ( Banarasi Butidar Silk Saree )
6. बनारस बुटीदार पोशाक सामग्री ( Banaras Butidar Dress Material )
7. बनारसी कटवर्क फैब्रिक ( Banarasi Cutwork Fabric )
8.बनारस कटवर्क सिल्क साड़ी ( Banaras Cutwork Silk saree )
9.बलूचरी सिल्क साड़ी ( Baluchari Silk Saree )
10.बोमकाई साड़ी ( Bomkai Saree )
11.Begumuri Cotton Saree ( बेगुमुरी कॉटन साड़ी )
12.Chanderi Saree ( चंदेरी साड़ी )
13.Chanderi Cotton Silk Dress Material ( चंदेरी कॉटन सिल्क ड्रेस मटेरियल )
14.Cotton Pattu-Shawl/Chadar ( कपास पट्टू-शॉल/चादरी )
15.Chendamangalam Dhoti ( चंदमंगलम धोती )
16.Chettinad Cotton Saree ( चेट्टीनाड कॉटन साड़ी )
17.Dhaniakhali Cotton Saree ( धनियाखली कॉटन साड़ी )
18.Dharmavaram Saree ( धर्मावरम साड़ी )
19.Gadwal Saree ( गडवाल साड़ी )
20.Gujarat Single Ikat Saree ( गुजरात सिंगल इकत साड़ी )
21.Guledgudd Khana ( गुलदगुड खाना )
22.Ilkal Saree ( इल्कल साड़ी )
23.Jamdani Cotton Saree ( जामदानी कॉटन साड़ी )
24.Kasagod Cotton Saree ( कासागोड कॉटन साड़ी )
25.Kota Doria Saree ( कोटा डोरिया साड़ी )
26.Kotpad Saree (कोटपड़ साड़ी )
27.Kancheepuram Silk Saree ( कांचीपुरम सिल्क साड़ी )
28.Karvati Silk Saree ( करवती सिल्क साड़ी )
29.Khandua Saree ( खंडुआ साड़ी )
30.Kuthampally Cotton Saree ( कुथमपल्ली कॉटन साड़ी )
31.Kullu Shawl ( कुल्लू शॉल )
32.Kullu Stole ( कुल्लू स्टोल )
33.Kani Pashmina Shawl ( कानी पश्मीना शॉल )
34.Maheswari Saree ( महेश्वरी साड़ी )
35.Maheswari Cotton Silk Dress Material ( माहेश्वरी कॉटन सिल्क ड्रेस सामग्री )
36.Mangalgiri Saree ( मंगलगिरी साड़ी )
37.Mangalgiri Cotton Dress Material ( मंगलगिरी कॉटन ड्रेस सामग्री )
38.Molakalmuru Saree ( मोलकलमुरु साड़ी )
39.Muga Silk Dress Material ( मुगा सिल्क ड्रेस सामग्री )
40.Makhela Silk Dress Material ( मखेला सिल्क ड्रेस सामग्री )
41.Matka Noil Home Furnishing Fabric ( मटका नोइल होम फर्निशिंग फैब्रिक )
42.Narayanpet Cotton Saree ( नारायणपेट कॉटन साड़ी )
43.Odisha Single Ikat Saree ( ओडिशा सिंगल इकत साड़ी )
44.Odisha Ikat Cotton Dress Material ( ओडिशा इकत कॉटन ड्रेस सामग्री )
45.Paithani Saree ( पैठानी साड़ी )
46.Place Mat ( प्लेस मत )
47.Pochhampally Ikat Saree ( पोचमपल्ली इकत साड़ी )
48.Pochhampally Ikat Dress Material ( पोचमपल्ली इकत पोशाक सामग्री )
49.Pochampally Ikat Silk Dress Material ( पोचमपल्ली इकत सिल्क ड्रेस सामग्री )
50.Pochampally Ikat Bed Sheet ( पोचमपल्ली इकत बेड शीट )
51.Rib Mat ( रिब माटी )
52.Siddipet Gollabama Saree ( सिद्दीपेट गोलाबामा साड़ी )
53.Shantipuri Cotton Saree ( शांतिपुरी कॉटन साड़ी )
54.Salem Silk Dhoti ( सलेम सिल्क धोती )
55.Tangail Cotton Saree ( तंगैल सूती साड़ी )
56.Thirubuvanam Silk Saree ( थिरुबुवनम सिल्क साड़ी )
57.Tanchoi Silk saree ( तंचोई सिल्क साड़ी )
58.Tanchoi Silk Dress Material ( तंचोई सिल्क ड्रेस सामग्री )
59.Tussar Silk Dress Material ( तुसर सिल्क ड्रेस सामग्री )
60.Tussar Ghicha Silk Dress Material ( तुसर घिचा सिल्क ड्रेस मटेरियल )
61.Tweed ( ट्वीड )
62.Uppada Jamdani Silk Saree ( उप्पड़ा जामदानी सिल्क साड़ी )
63.Venkatgiri Cotton Saree ( वेंकटगिरी कॉटन साड़ी )
64.Woolen Stole ( ऊनी स्टोल )

लेपटॉप ,कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स की शॉप कैसे खोले

हैंडलूम शॉप बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment in Handloom Shop Business :- आप जब हैंडलूम की दूकान के लिए इन्वेस्टमेंट की बात करते है तब आपको सबसे पहले दूकान के लिए जगह संबंधित बातें सामने आती है जैसे की आप जो जगह लेना चाहते है उसके लिए आप कितना  धन खर्च करते है या निवेश करते है | उसके बाद बात आती है आपकी दूकान में उपलब्ध समान की आप किस गुणवत्ता का समान दूकान में प्रोडक्ट्स बेचते है |

यह बात सभी जानते है की उच्च गुणवत्ता का समान लेने के लिए ज्यादा निवेश अर्थात ज्यादा धन खर्च करना पड़ेगा | इसके साथ साथ आपको अपनी दुकान में समान रखने के लिए जगह भी  बनानी होगी जैसे की बेड के गद्दे आकार में बड़े होते है इसके लिए उसकी अलग जगह बनानी होगी अगर कोई समान लपेट कर रखने के बाद कम जगह लेता है तो हम उसके लिए शॉप में रेक बनवा सकते है | Handloom Shop Business Hindi

इस सब के साथ ही इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करती है की आप अपनी बिजनेस के लिए अपने नीचे कितने कर्मचारी रखेंगे | इन्वेस्टमेंट में उन सभी कारकों पर ध्यान दिया जाता है जिन के उपर हम अपने बिजनेस में व्यय करते है चाहे फिर वह आपके द्वारा बेचे जाने प्रोडक्ट्स के बारे में हो या कर्मचारियों के बारे में हो या फिर आपकी शॉप के बारे में हो | Handloom Shop Business Hindi

लागत ( Investment ) :-  20 से 25 लाख रूपये

हैंडलूम शॉप बिज़नेस के लिए कर्मचारी

Worker for Handloom Shop Business :- कर्मचारियों को नियुक्त करने का कार्य पूर्ण रूप से आपके बिजनेस पर निर्धारित करता है | अगर यही बिजनेस आप छोटे स्तर से शुरू कर रहें है तो आपको कम कर्मचारियों से भी काम चल जायेगा | आपको अपने बिजनेस के लिए ऐसे कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जो मेहनती , शिक्षित और अच्छे स्वभाव के हो , जो दूकान पर आने वाले ग्राहकों के साथ शालीनता के साथ पेश आयें | यह आपको सोचना होगा की आप किस स्तर से यह काम शुरू कर रहें है अगर आप एक बड़े स्टॉक के साथ इस काम को शुरू करते है तो आपको इसके लिए 5 से 6 लोगों की आवश्यकता होगी ,

फोटोकॉपी की शॉप कैसे ओपन करे

Handloom Shop Business Hindi  के लिए मार्केटिंग

Marketing in Handloom Shop Business :- हैंडलूम की शॉप की मार्केटिंग के लिए आप अपनी शॉप के बाहर बैनर लगवा सकते है शॉप के नाम से कार्ड बनवा सकते है | इसके साथ साथ अगर आप अपनी हैंडलूम की गुणवत्ता बढिया रखते है तो आपकी शॉप से कस्टमर खुद जुड़ जायेंगे | इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की कभी भी किसी भी कारण से आपकी शॉप के समान की गुणवत्ता में कमी न आने पाए |

क्योंकि अगर आपकी शॉप से बेचे गये किसी भी समान की गुणवत्ता की वजह से शिकायत आती है तो आपकी शॉप पर सवाल उठने शुरू हो जाते है और आपके लिए शॉप चलाने में समस्या सामने आ सकती है | आपके द्वारा शुरू किया गया यह बिजनेस त्योहारों के समय में ज्यादा चलता है , इसलिए आप त्यौहार के समय बेड शीट , गद्दे , चद्दर , कम्बल आदि में ऑफर देकर भी लोगों को इसके लिए आकर्षित कर सकते है |

हैंडलूम शॉप बिज़नेस में प्रॉफिट Handloom Shop Business Hindi

Profit in Handloom Shop Business :- इस बिज़नेस से आपको त्योहारों के समय में कमाई सबसे ज्यादा होती है | क्योंकि त्योहारों में लोग घरों की साफ़ सफाई करते है और साथ में नया समान खरीदने के लिए भी ज्यादा उत्सुक रहते है  इसलिए आप इस बात पर निश्चिंत हो सकते है की त्यौहार के सीजन में इसकी सेल अधिक होगी | अगर आपकी शॉप की जगह सही है और आप अपनी दुकान से कस्टमर जोड़ने में भी सफल रहें है तो आप हर महीने इस बिज़नेस से 1 लाख से लेकर 1.50 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं |

त्योहारों के समय में तो यह आंकड़ा दोगुना हो सकता है | अगर आप समान का चयन संतुलित प्रकार से करते है इसमें बहुत सी चीजे है जो आपको ध्यान रखनी होगी जिस से आप अपने काम में कभी नुकसान नहीं उठाना पड़े |

यदि आपको यह Handloom Shop Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये Handloom Shop Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading