Banking

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल के द्वारा कैसे निकाले ? HDFC Bank Statement via Email ?

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल के द्वारा कैसे निकाले ? How to get HDFC Bank Statement via Email ?

About HDFC Bank :- एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है।  एचडीएफसी (HDFC) बैंक का पूरा नाम – आवास विकास वित्त निगम (Housing Development Finance Corporation) | मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। HDFC Bank ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।

HDFC Bank एक भारतीय निजी वाणिज्यिक बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में है। HDFC Bank संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा, HDFC Bank 1,20,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। HDFC Securities और HDB Financial Services इसकी दो सहायक कंपनियां है |

HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले?

एचडीएफसी के शेयरधारिता पैटर्न के बारे में बताते हैं की इसमें कितने शेयर किसके पास हैं : प्रमोटर – 21% , विदेशी संस्थान – 29.01% , एनबीबैंक म्युचुअल फंड – 13.26% ,केंद्र सरकार – 0.13% , अन्य – 1.96% , आम जनता – 9.36% , वित्तीय संस्थान – 6.75% और जीडीआर – 18.54% आदि |

HDFC Bank अपने Account Holders को कई सारी Digital Banking सुविधा देती है , ऐसी ही एक सुविधा है जिस की मदद से आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते हो | हम HDFC Bank Statement अपने Email पर भी Download कर सकते हैं | जिस की मदद से हम उसे Download करके किसी भी समय इसे कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम देखेंगे की कैसे आप HDFC Bank Statement Email के द्वारा निकाल सकते हैं | अगर आप का Account भी HDFC Bank में है तो आप भी  इसके जरिये अपनी अकाउंट स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं |

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर निकालने के लिए जरूरी चीजें

  1. आपके HDFC Account के साथ आपका Email ID अपडेट होना चाहिए | अगर आपने आपका Email Id किसी ही कारण बदला है तो आपको उसे पहले अपडेट करना होगा | जिस से की बैंक आपको आपके अकाउंट की जानकारी आपके Email पर भेज सकती है |
  2. Email द्वारा Statement निकालने के लिए आपके पास Internet Banking का User ID / Customer Id और पासवर्ड होना जरुरी है |
  3. आपके पास HDFC Mobile App का MPIN और Password होना चाहिए |

एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ?

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर कैसे निकाले ?

  1. HDFC Mobile App की मदद से ,
  2. हर महीने Statement पाने के लिए Email द्वारा Registration कर के ,

1. मोबाइल एप्प की मदद से एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर निकालें –

  1. अपने मोबाइल में HDFC App को Open करके MPIN और Password की मदद से Log In करे |
  2. अब आपके main पेज पर आपको आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा | वहा से Account Balance पर Click करे |
  3. अब नए पेज से Statement option पर Click करे जिस से की आप आपके अकाउंट का Mini Statement देख सकते हो |
  4. अब निचे दिए हुए Request Statement बटन पर Click करे |
  5. अब नए पेज से सब से पहले Email के option को Select करे और फिर अपने स्टेटमेंट के समय को Select करे |
  6. आप स्टेटमेंट के समय को इन option में से select करे- Current Month, Last Month, last three Month, last 6 Month, Current financial year  या फिर अपने मन चाहे समय को भी Select कर सकते हो |
  7. अब अपने email पर HDFC बैंक अकाउंट का mini स्टेटमेंट को पाने के लिए Confirm बटन पर Click करे |

एचडीएफसी बैंक यूजर आईडी कैसे बनाए ?

2. Monthly स्टेटमेंट में रजिस्ट्रेशन करके एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट निकालें –

  1. अपने Mobile/Computer में HDFC Net Banking की Website को Open करे- Click Here
  2. अब अपने User Id/Customer Id और Password के मदद से अपने Account में Log In करे |
  3. अब बाएं और दिए हुए ‘Request’ Option पर Click करे |
  4. अब Sub Menu से “Email statement registration” के Option को Select करे |
  5. अब स्क्रीन पर आए हुए आपके Account Number और Email Id को Confirm करे |
  6. इस प्रकार आप HDFC बैंक के Monthly Statement के लिए Subscriber हो गए हो |

आपको आपके Bank Account की Statement हर महीने के 1 तारीख से लेकर 30/31 तारीख तक आपके Email पर बैंक द्वारा भेज दिया जाएगा | Statement Generate होने की तारीख Account के अनुसार अलग अलग हो सकती है | आपको कौन सी तारीख को Statement मिलेगा यह स्क्रीन पर दिखाया जायेगा |

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करें ?

यदि आपको यह How to get HDFC Bank Statement via Email ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading