Last updated on December 5th, 2023 at 05:09 pm
Health Insurance क्या होता है इसके फायदे नुकसान Health Insurance Detail Hindi
आज जिस प्रकार से जमाना बदल रहा है ठीक उसी प्रकार से लोगो के लाइफस्टाइल में भी चेंज हो रहे है लोग आज अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखते है क्योंकि किसी की भी हेल्थ उसके साथ उसकी फैमिली के लिए भी बहुत जरुरी होती है इसलिए पिछले कुछ सालों से Health Insurance हर एक फॅमिली के लिए बहुत जरुरी हो गया है क्योंकि आज सभी इंसान चाहते है (health insurance policy kya hai) की उनकी फॅमिली खुश रहे लेकिन कुछ लोग लाइफ इन्शुरन्स ले लेते हैं, लेकिन Health Insurance नहीं जबकि मेरा मानना है कि Health Insurance पहले ही ले लेना चाहिए.क्योंकि यदि परिवार में किसी की हेल्थ खराब होती है तो बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है यदि ज्यादा फाइनेंसियल रिसोर्स न होतो और यदि हेल्थ इन्शुरन्स होतो सारा खर्चे इन्शुरन्स कंपनी देती है health insurance policy kya hai
एलआईसी बीमा श्री पूरी जानकारी हिंदी में LIC Bima Shree, Plan In Hindi ( No. 848)
इसलिए Health Insurance करवाना चाहिए क्योंकि फ्यूचर Uncertain है और अंग्रेजी भाषा में एक कहावत है– “health is wealth”. सही मायनो में देखा जाये तो सेहत ही इंसान के पास का सबसे बड़ा खज़ाना है और अपनी सेहत का ख्याल रखना और उसकी सुरक्षा भी खुद आप ही की जिम्मेदारी है आज के महंगाई के दौर में जहाँ शिक्षा, ज़मीन और हेल्थ का इलाज ही सबसे महँगा हो रहा है.इसलिए आपको Health Insurance प्लान लेना चाहिए ताकि यदि कुछ हो तो आपकी फॅमिली के ऊपर कोई प्रॉब्लम न आए और वह अपनी जिंदगी आसानी से चले health insurance plan in hindi
ये भी देखे :- Insurance क्या होता है इसके क्या फायदे और नुकसान
फ्लेक्सी स्मार्ट बीमा स्कीम 2021 SBI Life Flexi Smart Insurance Plan Review Hindi
Health insurance किसी इन्शुरन्स कंपनी से लिया हुआ एक प्रकार का बीमा होता है, जो आपके और आपके फैमिली के मेंबर की हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के लिए खर्च होने वाले पैसो के लिए हेल्प करता है आप किस तरह की सुविधा चाहते हैं ये पालिसी के टाइप्स पर डिपेंड करता है. इसके लिए आपको एक प्लान सेलेक्ट करना होता है (health insurance plan hindi mai) कुछ Insurance Policies में बीमाधारक(इन्शुरन्स होल्डर) अपनी जेब से इलाज का खर्चा देता है और बाद में इन्शुरन्स कंपनी द्वारा उसे उपचार मूल्य का 80% तक चुकाया जाता है और प्लान के हिसाब से आपको हर साल प्रीमियम भरना होता है प्रीमियम का मतलब है की कुछ रुपये जो की आपके प्लान के हिसाब से आपको देने होंगे | यानि आपको पहले इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है.तभी कंपनी आपकी हेल्थ का इन्शुरन्स करती है इसके अंदर आप अपने हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते है और
Health insurance normally 2 type के होते हैं यह प्रीमियम के हिसाब से होते है और आप Health Insurance प्लान उम्र के हिसाब से ले सकते है
एसबीआई लाइफ स्मार्ट हमसफर प्लान SBI Life Smart Humsafar Plan Hindi
1. Indemnity Plans– इन प्लान को reimbursement प्लान्स या पुनर्भुगतान योजना भी कहते हैं.
इस तरह की योजना में आप अपना चिकिसक खुद चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं और वही आपका उपचार शुल्क अदा करता है इसमें भुगतान या तो पूरा या फिर कुछ हिस्सों में एक दिन के उपचार में होने वाले खर्च के हिसाब से किया जाता है
2. Managed Care Plans– इन बीमा योजना में स्वस्थ्य अनुरक्षण संगठन(health maintenance organizations – HMO) प्रबंधक होते हैं.
इस बीमा योजना में राशि का भुगतान इन्डेम्निटी प्लान की तुलना में काफी ज़्यादा होता है. (health insurance plan hindi mai) यहाँ बीमाकर्ता, प्रबंधक और बीमाधारक के बीच एक व्यवस्थापन होता है.प्रबंधक कई बार तीसरा व्यक्ति भी हो सकता है जो बीमाधारक और बीमाकर्ता के बीच काम करता है
पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान जानकारी हिंदी में PNB MetLife Mera Term Plan Details Hindi
यदि आप कोई भी हेल्थ प्लान ले उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिस से आप अच्छा और सेफ इन्शुरन्स प्लान ले सके तो निचे कुछ बाते शेयर की गई है यदि आप इनको फॉलो करते है तो आप अच्छा Health Insurance प्लान ले सकते है
1. यदि आप कोई प्लान लेते है तो पहले तो प्लान लेते टाइम आपको अलग अलग इन्शुरन्स कम्पनीज के हेल्थ पालिसी या मेडीक्लैम्स प्लान को compare करना चाहिए उसके लिए बेहतर होगा की आप ऑनलाइन सर्च कर ले. और जब आप सभी प्लान Compare कर लेते है उसके बाद आप अपने हिसाब से कोई भी प्लान सेलेक्ट कर सकते है क्यों सभी कंपनी के प्लान अलग अलग होते है
2. एजेंट की सारी बातों को ध्यान से सुने क्योकि एजेंट बहुत सी बाते बताते नही है और पालिसी लेने के बाद वो बात पता चलती है और एजेंट आपके फ़ायदे से पहले अपने फायदे को सोचते हैं इस लिए बेहतर होगा की आप खुद पढ़े अगर आप उतना नहीं समझ सकते तो कोई जानकार अपने साथ ले जाये और आपको लगे की एजेंट की बात अच्छे से समझ नहीं आ रही है तो आप उस कंपनी की वेबसाइट या आप अंदर किसी और बड़े अफसर से जानकारी ले सकते है health insurance policy kya hai
3.आप जिस कंपनी का प्लान लेना चाहते है उसके बारे में अच्छी जानकारी ले ताकि कोई प्रॉब्लम न उसके सारे प्लान्स दयां से समझे |बेहतर होगा आप खुद पढ़े. और उस कंपनी पीछे के रिकॉर्ड भी पता करे कंपनी अच्छी गुडविल वाली होनी चाहिए health insurance plan hindi mai
4. जब आप कोई कंपनी को सेलेक्ट कर ले तो उस इन्शुरन्स कंपनी की सारी टर्म्स एंड कंडीशंस को ध्यान से पढ़े इन में आपको कुछ पॉइंट्स मिलेंगे जो आपको कोई नहीं बताएगा, जिन्हें आपको खुद ही पढ़ना और समझना होगा.
5. आप जब भी प्लान को सेलेक्ट करते तो प्लान ऐसा ले जो आपकी फॅमिली को अच्छा सपोर्ट करे. और यह न सोचे कि कम पैसे वाला प्लान ले
6.आप जिस इन्शुरन्स कंपनी का प्लान ले रहे है तो आप चैक कर ले की वही कंपनी के प्लान कौन कौन सी बीमारियों को कवर कर रहा है, health insurance plan hindi mai
टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान बेस्ट कौन Term Policy Ulip Endowment Plan Hindi
एक अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स बहुत तरह की कवरेज प्रदान करता है ताकि पॉलिसीहोल्डर को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मिल सके.
यदि इन्शुरन्स कंपनी आपको यह सभी फैसिलिटीज़ दे तो आप उस कंपनी का प्लान ले सकते है health insurance plan hindi mai
आज बहुत सी कंपनी हेल्थ इन्शुरन्स प्लान प्रोवाइड करती है और सभी के प्लान अलग अलग होते है इसलिए आप अपने हिसाब अच्छे प्लान वाली कंपनी सेलेक्ट करे है हम कुछ कंपनी के नाम दे रहे है आप आपकी पसंद के हिसाब से कंपनी को सेलेक्ट करे
1. Apollo Munich Health Insurance Company Limited
2. Star Health and Allied insurance Co Ltd
3. Future Generali India Insurance Company Ltd
4. Bajaj Allianz General Insurance Co Ltd
5. ICICI Lombard General Insurance Co. Ltd
6. Cigna TTK
7. National Insurance Co Ltd
8. Iffco Tokio General Insurance Co Ltd
9. The New India Assurance Co Ltd
10. The Oriental Insurance Co. Ltd
11. Reliance General Insurance Co Ltd
12. United India Insurance Co Ltd
13. Royal Sundaram Alliance Insurance Co Ltd
सरल पेंशन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन Saral Pension Yojana Online Apply
14. Tata AIG General Insurance Co. Ltd.
15. Cholamandalam MS General Insurance Co Ltd
16. HDFC ERGO General Insurance Co Ltd
17. Universal Sompo General Insurance Co Ltd
18. Bharti AXA General Insurance Co Ltd
19. SBI General Insurance Company Ltd
20. Raheja QBE General Insurance Co Ltd
21. MAX Bupa Health Insurance Company Ltd
22. L & T General Insurance Co Ltd
23. Religare Health Insurance Co Ltd
24. Liberty Videocon General Insurance
25. Export Credit Guarantee Corporation of India Ltd. (ECGC)
26. Agriculture Insurance Co. of India Ltd.
27. Shriram General Insurance Company
28. Magma HDI General Insurance Company Limite
यदि आपको यह health insurance policy kya hai Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…