Last updated on July 25th, 2024 at 05:15 pm
हिंदुस्तान बायोडीजल पंप डीलरशिप Hindustan Biodiesel Pump Dealership Kaise Khole 2024
Hindustan Biodiesel एक इंडियन क्रूड बायोडीजल कंपनी है इसको 09 नवंबर, 2009 को शुरु किया गया था यह कंपनी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बायोडीजल का प्रोडक्शन करती है और इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है कंपनी की अधिकृत पूंजी 50.0 लाख रुपये है और 2.0% चुकता पूंजी है जो 1.0 लाख रुपये है। हिंदुस्तान बायोडीज़ल प्राइवेट लिमिटेड की पिछली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 30 सितंबर, 2011 को हुई थी। कंपनी ने अंतिम बार 31 मार्च, 2011 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अनुसार अपनी वित्तीय अद्यतन किया था।
हिंदुस्तान बायोडीज़ल प्राइवेट लिमिटेड पिछले 12 सालों से मैन्युफैक्चरिंग (मेटल्स एंड केमिकल्स और प्रोडक्ट्स) के कारोबार में है धीरे धीरे कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ा रही है और कंपनी के आज इंडिया के अन्दर बहुत से बायोडीजल पंप है और कंपनी अपने पंप की संख्या बढ़ा रही है जिस से देश के ज्यादातर इलाके में बायोडीजल प्रोवाइड किया जा सके तो कोई person यदि बायोडीजल पंप ओपन करना चाहता है तो Hindustan Biodiesel Pump Dealership 2023 ले सकता है | hpcl biodiesel dealership,
ये भी देखे :- Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024
Hindustan Biodiesel Pump Dealership Hindi
आज इंडिया के अन्दर Hindustan Biodiesel के 50+ पेट्रोल पंप है जिनको Hindustan Biodiesel द्वारा ऑपरेटिंग किया जाता है अब कंपनी द्वारा अपने पेट्रोल पंप की संख्या बढाई जा रही और यह कंपनी लगभग 500+ हिंदुस्तान बायोडीजल खोलने जा रही है Hindustan Biodiesel Dealership
और कंपनी द्वारा यह काम कुछ दिन बाद शुरु किया जायेगा तो कोई व्यक्ति जो Hindustan Biodiesel pump Hindi ओपन करना चाहता है उसके लिए सही समय है लेकिन कुछ रूल होते है कंपनी के उनको फॉलो करना पड़ता है तभी डीलरशिप मिल सकती है | Hindustan Biodiesel Pump Dealership
Hindustan Biodiesel पंप डीलरशिप के लिए पात्रता मापदंड
Hindustan Biodiesel Pump Dealership :-
- आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इंडियन सिटीजन होना जरुरी है
- आवेदक कम से कम Graduate पास होना चाहिए |
- आवेदक के पास retail / service / hospitality industry के अन्दर काम का 5 साल का अनुभव होना चाहिए
- आवेदन के अन्दर Strong financial credibility होनी चाहिए |
हिंदुस्तान बायोडीजल पंप डीलरशिप इन्वेस्टमेंट (निवेश )
Investment For Hindustan Biodiesel Pump Dealership :- बायोडीजल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 10 लाख से 20 लाख रूपये खर्च करने होंगे और इन्वेस्टमेंट आपकी लोकेशन जमीन के ऊपर निर्भर करती है और बायोडीजल पंप खोलने के लिए सरकारी एंजेसी से कानूनी मंजूरी लेनी पड़ेगी। कानूनी मंजूरी के तौर पर आपको रिटेल में बायोडीजल बेचने के लिए लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिट्रेशन कराना होगा सभी के लिए बहुत खर्चा करना पड़ेगा सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
Hindustan Biodiesel पंप डीलरशिप के लिए जमीन
Hindustan Biodiesel Pump Dealership :- Hindustan Biodiesel पंप डीलरशिप के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है जैसे Biodiesel पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए |
हिंदुस्तान बायोडीजल पंप डीलरशिप के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज
Documents related to land for Hindustan Biodiesel Pump Dealership
- जमीन का Documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का Address और टाइटल लिखा हो।
- संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
- जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको non-agricultural. परिवर्तन करना होगा।
- अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
- अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
- अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
- Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है। hpcl biodiesel dealership,
- अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।
Hindustan Biodiesel Pump Dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज
- The application form -Expression of Interest (EOI)
- Land Documents including 7/12 extract and sale deed
- Circle Rate Circular
- Site Plan
- Photographs of the site
- Specific documents needed to establish financial and business capability
- DD for the application fee
Hindustan Biodiesel Pump डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज।
- CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
- एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
- PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
- अंतिम CCOE लाइसेंस
- राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
- अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
- retail license जो optional
- वजन और माप मुद्रांकन।
हिंदुस्तान बायोडीजल पंप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022 Hindustan Biodiesel pump dealership apply online
Hindustan Biodiesel Dealership Online Application Process :- यदि आप Hindustan Biodiesel Pump Dealershipलेना चाहते है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Hindustan Biodiesel की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home Page पर Get Franchise का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन
3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट कर दे कुछ दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |
Hindustan Biodiesel Pump डीलरशिप के लिए 10 महत्वपूर्ण बातें
Hindustan Biodiesel Dealership Important Facts
- जिस जमीन पर Biodiesel खोलना चाहते हैं, उस जमीन के सभी डॉक्यूमेंट पूरे और साफ सुथरे होने चाहिए और उनके उपर एड्रेस और टाइटल लिखा होना चाहिए
- आपके पास सभी डिपार्टमेंट की NOC होनी चाहिए जो हमने उपर आपको बताए है |
- यदि आपके पास पूरी इन्वेस्टमेंट नही है तो आप एक या दो पार्टनर मिलकर भी पेट्रोल ओपन कर सकते है |
- आपकी जमीन रोड के उपर होनी चाहिए तभी आप डीलरशिप ले सकते है |
Hindustan Biodiesel Pump खोलें के लिए लोन कैसे ले सकते है
Loan For open Hindustan Biodiesel Dealership :- कुछ कंपनी और बैंक है जो Biodiesel पंप के लिए लोन प्रोवाइड करने लगी है तो आप उन कंपनी और बैंक से कांटेक्ट करो और अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है लेकिन आजकल Biodiesel पंप के उपर रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं तो उनके लिए बिज़नस लोन ले सकते है |
यदि आपको यह Hindustan Biodiesel Pump Dealership 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
9955466925
well