Last updated on September 17th, 2025 at 03:33 pm
हिंदुस्तान बायोडीजल पंप डीलरशिप Hindustan Biodiesel Pump Dealership Kaise Khole 2025
Hindustan Biodiesel एक इंडियन क्रूड बायोडीजल कंपनी है इसको 09 नवंबर, 2009 को शुरु किया गया था यह कंपनी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बायोडीजल का प्रोडक्शन करती है और इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है कंपनी की अधिकृत पूंजी 50.0 लाख रुपये है और 2.0% चुकता पूंजी है जो 1.0 लाख रुपये है। हिंदुस्तान बायोडीज़ल प्राइवेट लिमिटेड की पिछली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 30 सितंबर, 2011 को हुई थी। कंपनी ने अंतिम बार 31 मार्च, 2011 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अनुसार अपनी वित्तीय अद्यतन किया था।
हिंदुस्तान बायोडीज़ल प्राइवेट लिमिटेड पिछले 12 सालों से मैन्युफैक्चरिंग (मेटल्स एंड केमिकल्स और प्रोडक्ट्स) के कारोबार में है धीरे धीरे कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ा रही है और कंपनी के आज इंडिया के अन्दर बहुत से बायोडीजल पंप है और कंपनी अपने पंप की संख्या बढ़ा रही है जिस से देश के ज्यादातर इलाके में बायोडीजल प्रोवाइड किया जा सके तो कोई person यदि बायोडीजल पंप ओपन करना चाहता है तो Hindustan Biodiesel Pump Dealership 2023 ले सकता है | hpcl biodiesel dealership,
ये भी देखे :- Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024
आज इंडिया के अन्दर Hindustan Biodiesel के 50+ पेट्रोल पंप है जिनको Hindustan Biodiesel द्वारा ऑपरेटिंग किया जाता है अब कंपनी द्वारा अपने पेट्रोल पंप की संख्या बढाई जा रही और यह कंपनी लगभग 500+ हिंदुस्तान बायोडीजल खोलने जा रही है Hindustan Biodiesel Dealership
और कंपनी द्वारा यह काम कुछ दिन बाद शुरु किया जायेगा तो कोई व्यक्ति जो Hindustan Biodiesel pump Hindi ओपन करना चाहता है उसके लिए सही समय है लेकिन कुछ रूल होते है कंपनी के उनको फॉलो करना पड़ता है तभी डीलरशिप मिल सकती है | Hindustan Biodiesel Pump Dealership
Hindustan Biodiesel Pump Dealership :-
Investment For Hindustan Biodiesel Pump Dealership :- बायोडीजल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 10 लाख से 20 लाख रूपये खर्च करने होंगे और इन्वेस्टमेंट आपकी लोकेशन जमीन के ऊपर निर्भर करती है और बायोडीजल पंप खोलने के लिए सरकारी एंजेसी से कानूनी मंजूरी लेनी पड़ेगी। कानूनी मंजूरी के तौर पर आपको रिटेल में बायोडीजल बेचने के लिए लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिट्रेशन कराना होगा सभी के लिए बहुत खर्चा करना पड़ेगा सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
Hindustan Biodiesel Pump Dealership :- Hindustan Biodiesel पंप डीलरशिप के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है जैसे Biodiesel पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए |
Documents related to land for Hindustan Biodiesel Pump Dealership
Hindustan Biodiesel Dealership Online Application Process :- यदि आप Hindustan Biodiesel Pump Dealershipलेना चाहते है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Hindustan Biodiesel की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home Page पर Get Franchise का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन
3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट कर दे कुछ दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |
Hindustan Biodiesel Dealership Important Facts
Loan For open Hindustan Biodiesel Dealership :- कुछ कंपनी और बैंक है जो Biodiesel पंप के लिए लोन प्रोवाइड करने लगी है तो आप उन कंपनी और बैंक से कांटेक्ट करो और अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है लेकिन आजकल Biodiesel पंप के उपर रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं तो उनके लिए बिज़नस लोन ले सकते है |
यदि आपको यह Hindustan Biodiesel Pump Dealership 2025 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…