Business

गवर्नमेंट टेंडर कैसे लें ई टेंडर (E – Tender) क्या है Government Tender Kaise Le

गवर्नमेंट टेंडर कैसे लें ई टेंडर (E – Tender) क्या है Government Tender Kaise Le | Government Tender in hindi

How to get government tenders in india  :- इलेक्ट्रॉनिक टेंडर, या ईटेंडर, ऑनलाइन खरीद प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बोली निविदाएं भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया है। ई-टेंडरिंग से खरीद प्रक्रिया में बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि यह सोर्स-टू-पे (एस2पी) संचालन में बेहतर दृश्यता, अनुपालन और निर्णय लेने की पेशकश करता है।

खरीद परिवर्तन प्राप्त करने के लिए ई-निविदा का उपयोग करना एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लाउड-आधारित ईप्रोक्योरमेंट सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म जैसे GEP SMART™ किसी उद्यम के मौजूदा उद्यम संसाधन नियोजन (ERP) के साथ मूल रूप से एकीकृत हो सकते हैं एक प्रभावी और किफायती समाधान, eTender तेजी से, ठोस परिणाम देता है। Government Tender in hindi

सरकार द्वारा जारी की गयी इस नई ई-टेंडरिंग व्यवस्था के अंतर्गत पूरी टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। टेंडर के लिए अब लोगो को सबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर फार्म भरने से लेकर, टेंडर खुलने, रिजेक्ट होने तथा मिलने संबंधी सभी जानकारियां घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। यहाँ तक कि उनका पेमेंट भी ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा | टेंडर के लिए निर्धारित शुल्क (Tender Fees) और सिक्योरिटी मनी के भुगतान और वापसी ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से किया जायेगा। Government Tender in hindi

आधार संख्या के साथ उद्यम को कैसे पंजीकृत करें 

Government Tender कैसे डाले (How To Apply For E-Tender)

किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है लेकिन डिपार्टमेंट द्वारा कुछ नियम बनाए गये है जिनको फॉलो करने पड़ते है इन शर्तों में कार्य करनें की समय अवधि, कार्य की दरे, अनुमानित लागत के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये होते है  और कोई भी ठेकेदार टेंडर लेता है तो उसको सभी बाते पहले पता होनी चाहिए |

और ई टेंडर को इलेक्ट्रोनिक निविदा भी कहते है इसके अंतर्गत आपको टेंडर लेने के लिए आपको एक निर्धारित साइट्स पर जा कर निविदा ऑनलाइन माध्यम से भाग लेना होता है | टेंडर में भाग लेने के लिए को आप को उस विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है |

ई टेंडर के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  • बीडर को भारत में कारपोरेट अकाउंट के लिए एडोब प्रोडक्ट सपोर्ट का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • उत्पाद उद्धृत इकाई मूल्य की वैधता टेंडर खुलने की तारिक़ से 60 दिन होनी चाहिए। बैंक जरूरत पढ़ने पर टेंडर खुलने की तारिक़ से 60 दिन के अंदर अंदर उसी नियम और शर्तों पर दोबारा आदेश दे सकते हैं।
  • बैंक को एडोब उत्पाद लाइसेंस जारी करने के बाद 15 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • इनकम टैक्स पिछले 3 साल के साथ शपथ पत्र होना चाहिये।

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस आइडिया हिंदी में

Government Tender सर्च करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले e-Tender की वेबसाइट को ओपन करे।
  • टेंडर की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है।
    ई टेंडर सर्च
  • अब आपको दिखे Search BY Location पर क्लिक करना है।
  • Search by location
  • अब दिखे बॉक्स में अपनी Location टाइप करे और टेंडर सर्च करें। इसके बाद जिस टेंडर को आप डालना चाहते है उसको पर Right
  • Click करके Open New Tab में खोलें।
  • नए Tab में Tender खुल जायेगा उसको ठीक से देखे और ठीक से पढ़े।
  • इस तरह आप टेंडर सर्च कर सकते है।

Government Tender के लिए कैसे अप्लाई कैसे करे Government Tender in hindi

  • सबसे पहले आपको जिस डिपार्टमेंट के रजिस्ट्रेशन करना है उसकी वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद आपको वेबसाइट पर Registration /Enrollment/New यूज़र पर क्लिक करना है।
  • यंहा आपनी इ मेल आईडी भरनी है जिससे आप एनरोलमेंट करना चाहते है। ईमेल आईडी ठीक ठीक भरे
  • उसके बाद आपको पासवर्ड डाले फिर से दुबारा पासवर्ड डाले |
  • फिर कंपनी का पूरा नाम भरे है।
  • इसमें आपने जिस डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन कराया है वह से मिले हुए नंबर को भरना है।
  • इसके बाद आपकी कंपनी का रजिस्टर्ड पता भरना है जिससे आपको कांटेक्ट किया जा सके।
  • इसके बाद आपको इंडियन पर सेलेक्ट करे |
  • इसमें आपको आपनी सिटी का नाम भरना है उसके बाद आपको स्टेट या राज्य सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको अपना पोस्टल कोड या पिन कोड देना है। फिर आपको अपना पैन या टिन नंबर देना है और अब GST नंबर देना है।
  • इसमें आपको अपनी कंपनी की स्थापना का साल भरे
  • उसके बाद आपको अपने कार्य के प्रकार को भरे
  • इसमें आपको आपना लीगल स्टेटस भरे
  • इसके बाद आपको अपनी कंपनी का प्रकार भरे
  • इसमें आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल भरनी है आप जिस किसी की डिटेल भर रहे है उसकी कंपनी में पोस्ट क्या है वह सेलेक्ट करनी है।
  • उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि,ईमेल आईडी, फोन नंबर, और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • यहाँ आपको MSME रजिस्ट्रेशन नो है तो उसे Not Applicable भरना है। अगर आप Not Applicable सेलेक्ट करेगे तो नीचे के सारे option बंद हो जायेगे।
  • अगर आप MSME रजिस्ट्रेशन करते है तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करे
  • अगर कंपनी में पार्टनर है तो partnership, लिमिटेड कंपनी है तो limited Laibility partnertship भरे। कुछ ना समझ से आये तो Others फिल कर दे।
  • उसके बाद आपको इसमें आपको जिला उधोग केंद्र का नंबर दर्ज करना है।
  • फिर आपको बिडर का टाइप सेलेक्ट करना है अगर अकेले की कंपनी है तो individual भरे।
  • इसमें आपको आपनी जाति भरनी है.
  • उसके बाद आपको इसमें भरना है की आप पुरुष है या महिला।
  • उसके बाद एक बार सारी डिटेल चेक करने के बाद सबमिट के बटन कर देना है।

हाईवे के ऊपर ढाबा कैसे खोले

यदि आपको यह Government Tender in hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये LIC IPO Review hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading