Banking

ICICI बैंक की स्टेटमेंट बिना लॉग इन किये कैसे निकालें ? icici bank statement kaise nikale

ICICI बैंक की स्टेटमेंट बिना लॉग इन किये कैसे निकालें ? icici bank statement kaise nikale

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां। ICICI Bank statement login

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

ICICI बैंक के पास ऑनलाइन बैंकिंग की कई सारी सुविधा प्रदान करता है जिस की मदद से आप अपना Account अपने Mobile / Computer से  मैनेज कर सकते हो | इन में से एक Service है ICICI बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करना | आप ICICI Net Banking Log In कर के या iMobile App से अपने खाते का Statement Download कर सकते है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बतायेंगे की आप कैसे बिना लॉग इन किये ICICI Bank का Statement Download कर सकते हो |

ICICI के बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?

ICICI बैंक की स्टेटमेंट बिना लॉग इन किये निकालने के लिए जरूरी चीजें –

  1. आपके ICICI बैंक अकाउंट के साथ Link किया हुआ Debit Card नंबर आपको पता होना चाहिए |
  2. आपके पास Debit Card/ATM Card का PIN होना चाहिए |
  3. आप के पास बैंक अकाउंट नंबर होना जरुरी है | ICICI Bank statement login
  4. बैंक में Registered Mobile Number आप के पास होना चाहिए |

ICICI बैंक की स्टेटमेंट बिना लॉग इन किये कैसे निकाले ?

आप Internet Banking या Mobile Banking App की मदद से आसानी से ICICI बैंक Statement Download कर सकते हो | लेकिन अगर कुछ Technical कारणों के वजह से आप अपने इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग मै लोग इन नहीं कर पा रहे हो या आप ने इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर ही नहीं किया है तो बिना लॉग इन के ICIC bank ka statement kaise nikale ये हम step by step method मै जानेगे.

  1. ICICI website की मदद से
  2. WhatsApp की मदद से
  3. SMS भेज कर

1. ICICI वेबसाइट की मदद से ICIC बैंक की स्टेटमेंट निकालें –

  • अपने Mobile या Computer में ICICI बैंक के website open करे – Click Here
  • Home पेज पर Main Menu में जा कर ACCOUNTS इस option पर click करे |
  • Main Menu में  नीचे Saving Account के अंदर View bank statement इस option को click करे |
  • नए पेज से, बैंक statement option के अंदर View statement बटन पर click करे |
  • अब नए पेज से, ICICI debit card/ATM card नंबर, ATM PIN और अकाउंट नंबर यह सारी जानकारी सही सही दर्ज करे |
  • सारी डिटेल्स सही से डालने के बाद NEXT button पर click करे |
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुवा OTP स्क्रीन पर आए हुवा नए पेज पर डाले और फिर CONFIRM button पर click करे |
  • अब आप के पास duration select करने का option आएगा आपके अकाउंट statement के लिए जैसे के लास्ट महिना, लास्ट तीन महीने,या आप custom date भी select कर सकते है |
  • एक बार duration select होने पर, statement format को select करे (PDF) और फिर Download statement बटन पर click करे |
  • ICICI account statement आपके कंप्यूटर/मोबाइल फ़ोन मै डाउनलोड हो जायेगा |
  • आप इस statement को PDF viewer app के मदद से से देख सकते है |

आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन अनब्लॉक कैसे करें ?

2. WhatsApp की मदद से बिना लॉग इन किये ICICI बैंक की स्टेटमेंट निकालें –

आप WhatsApp के सहारे अपने सेविंग अकाउंट के लास्ट 5 transaction देख सकते हो :

  • ICICI WhatsApp नंबर अपने फ़ोन में Save करे +918640086400 , और फिर डायरेक्टली Whatsapp App को Open करें |
  • अब अपने WhatsApp को Open करके ICICI बैंक के साथ नया Chat शुरू करे |
  • अब Hi टाइप कर के भेज दे |
  • अब आपको रिप्लाई में Main menu रिसीव होगा | ICICI Bank statement login
  • Main से Account Services option मै जा कर Corresponding नंबर दे देखिये और उस नंबर को Type करके Send करे |
  • अब आपको एक  रिप्लाई आएगा | उसमे Check Last 5 Transaction Option में जा कर Corresponding नंबर देखिये और उस नंबर को Type करके Send करे |
  • अब आप आपने लास्ट 5 Transaction देख सकते हो |

3. SMS द्वारा बिना लॉग इन किये ICICI बैंक की स्टेटमेंट निकालें –

आप मिस कॉल दे कर भी ICICI बैंक अकाउंट का Mini Statement पा सकते हो :

  • अपने Registered Mobile Number से SMS App के द्वारा नया मेसेज लिखे |
  • टाइप करे ITRAN और उसे ICICI Mini Statement नंबर पर भेज दे – 9215676766
  • इस मेसेज को Send करने पर आपको एक SMS आएगा जिस में आप के लास्ट 5 Transaction होगे |

यदि आपको यह How to get ICICI Bank statement without logging in ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading