Banking

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है ? ICICI Bank Credit Card Statement Kaise Nikale

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है ? ICICI Bank Credit Card Statement Kaise Nikale

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। ICICI Credit Card Statement

ICICI Credit Card की Statement को आप Download या Email पर प्राप्त कर सकते है | बैंक आपको हर महीने Statement बनते ही आपके Email ID पर भेजती है | लेकिन Statement को Open करने के लिए आपको Password की जरुरत होती है | यह Password Bank के द्वारा तय किया जाता है और एक Format में सेट होता है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप ICICI Credit Card की Statement Password क्या होता है और कैसे पता करें |

एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं ?

ICICI Bank Credit Card Statement के लिए पासवर्ड क्या है ?

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड के लिए बैंक ने कुछ फॉर्मेट तय किया है और आपको इसी फॉर्मेट में पासवर्ड दर्ज करना पड़ता है | यह पासवर्ड आप की निजी जानकारी (Date of Birth) के अंतर्गत ही बनाया जाता है जो आपके लिए Unique होगा और कोई भी पता नहीं कर पायेगा |

ICICI Bank Credit Card Statement पासवर्ड का फॉर्मेट –

आपके नाम के पहले चार अंक अंग्रेजी में स्माल लैटर में और आपकी जन्म तिथि DDMM में अंग्रेजी में जैसे की – अगर आपका नाम ARJUN है और जन्म तिथि 03 May 1999 है तो आपका पासवर्ड होगा arju0305 | इसमें आप इस बात का ख़ास ध्यान रखें की पासवर्ड के नाम के पहले चार अक्षर small letter में ही लिखे |

ऑनलाइन लेनदेन के लिए एचडीएफसी डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं ?

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पासवर्ड कैसे निकाले ?

अगर आपको बार बार पासवर्ड दर्ज करने में परेशानी हो रही है या किसी को PDF भेजनी है लेकिन पासवर्ड नहीं बताना है तो PDF से पासवर्ड निकाल देना आपके लिए बेहतर उपाय होगा | हमने यह लेख में PDF से पासवर्ड कैसे हटाये इसके बारे में बताया है | आप आसानी से किसी भी PDF से Password को अपने फ़ोन से भी निकाल सकते है और PDF को बिना Password के सेव कर सकते है |

यदि आपको यह What is the Password for ICICI Bank Credit Card Statement ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading