Franchise

इफको खाद सेण्टर कैसे खोले Iffco Fertilizer Dealership Hindi Sarkari Khad ki Agency Kiase khole

इफको खाद सेण्टर कैसे खोले Iffco Khaad Center Hindi Sarkari Khad ki Agency Kiase khole

इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड एक बहु-राज्य सहकारी समिति है इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है यह फ़र्टिलाइज़र का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी या समिति 1967 में 57 सदस्यीय सहकारी समितियों के साथ शुरू हुई थी यह समिति आज 35,000 सदस्य सहकारी समितियों के साथ 50 मिलियन से अधिक भारतीय किसानों तक फ़र्टिलाइज़र पंहुचाती है | Iffco Khaad Center Hindi

Bikanervala फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

यूरिया में लगभग 19% बाजार हिस्सेदारी और जटिल उर्वरकों (P2O5 शब्दों) में लगभग 29% बाजार हिस्सेदारी के साथ IFFCO भारत की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता है कोऑपरेटिव को फॉर्च्यून इंडिया की 2017 की भारत की सबसे बड़ी निगमों की 500 सूची में 66 वें स्थान पर रखा गया जो आज बहुत बड़े लेवल पर काम करती है तो कोई भी person यदि गाँव या शहर में DAP, UREA व अन्य जैव उर्वरक के लिए खाद सेण्टर खोलना चाहता है तो  IFFCO लाइसेंस लेकर खाद सेण्टर खोल सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Iffco Fertilizer Dealership Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे | Iffco Khaad agency kaise le

ये भी देखे :- किसान यूरिया डीलरशिप कैसे ले

इफको खाद सेण्टर के लिए पात्रता मापदंड Iffco Khaad Center Hindi

  • इफको की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक इंडिविजुअल पर्सन, इंटरप्रेन्योर, प्राइवेट डीलर या इंस्टिट्यूशन हो सकता है
  • इफको की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आवेदक के पास1000 से 1500 स्क्वायर फिट जमीन होनी चाहिए जिसमे एक स्टोर और एक गोडाउन होना चाहिए
  • आवेदक के पास कंप्यूटर , प्रिंटर , यूपीएस , पीओएस मशीन , सिविल अल्टरेशन , पेंटिंग इन वॉल , फर्नीचर , इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज होने चाहिए

Adidas Showroom फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

इफको खाद सेण्टर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

Documents for application of Franchisee

  • Request Letter
  • Filled application form
  • Documents desired as per application form
  • Documents after agreement
  • DD/RTGS Rs. 1.00 Lakh (for men franchisee)
  • Signed agreement copy (each page should be signed)

Documents before start of operations

  • License copies of fertilisers, pesticides & seeds
  • Photographs of showroom

 Iffco Fertilizer Center Franchise के लिए जरुरी चीजे

CSC IFFCO Khad Center Requirement :- यदि कोई भी CSC IFFCO Khad Center लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक  office और गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- CSC IFFCO Khad Center के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – CSC IFFCO Khad Center के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और CSC IFFCO Khad Center के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Himalaya डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

इफको खाद सेण्टर के लिए इन्वेस्टमेंट ( CSC IFFCO Khad Center Cost)

Investment For CSC IFFCO Khad Center Franchise :-  यदि कोई भी New Holland Dealership लेना चाहता है तो  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और यदि खुद की जमीन नही है और जमीन खरीद रहे है या किराये पर ले रहे है तो बहुत बड़ी Investment की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर पुरुष उम्मीदवार को एक non-refundable डिपॉजिट करना होगा ₹100000 का DD के तौर पर इफको ई बाजार के नाम से। पहले 200 महिला फ्रेंचाइजी को ऐसा कोई भी सिक्योरिटी डिपॉजिट पर नहीं करना होगा और कुछ इक्विपमेंट खरीदने पड़ते है

Cost and Investment

  • Land Cost  = Around Rs. 50 Lakhs To Rs. 60 Lakhs  (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Office & Godown Cost = Around  Rs. 3 Lakhs  To Rs. 5 Lakhs
  • Security Fee  = Around  Rs. 1 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

इफको खाद सेण्टर के लिए जमीन ( Land For NFL fertilizer Dealership)

Land For Iffco Fertilizer Franchise :- इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Store बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Office :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
  • Godown :- 800 Square Feet To 1000 Square Feet

Total Space :- 1200 Square Feet To 1500 Square Feet

CSC Iffco Khaad Center पर कौन कौन से प्रोडक्ट बेच सकते है Iffco Khaad Center Hindi

यदि आप सी एस सी इफ्फको खाद सेण्टर खोलते है ! तो आप इफ्फको उर्वरक जैसे UREA, DAP के अतिरिक्त इफ्फको द्वारा निर्मित सभी उत्पादो कि बिक्री कर सकते है! किन्तु आप किसी अन्य कंपनी या प्राइवेट उर्वरक व इफ्फको के उत्पाद एक साथ एक दुकान या गोदाम में नहीं रख सकते है |

Rajasthani Namkeen फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

इफको खाद सेण्टर कितना कमीशन दिया जाता है

IFFCO Fertilizer Center How Much Commission :- इफको अपने उर्वरकों की बिक्री पर बिक्रेता को कमिशन देता है. इफको के उर्वरकों की बिक्री पूरे साल होती है और जहां आलू तथा गन्ने की खेती ज्यादा होती है, वहां इफको के उत्पादों की मांग पूरे साल बनी रहती है. उर्वरक के अलावा पशु आहार, बीज, कीटनाशक, खरपतवारनाशक, जैव उर्वरक, सागरिका जैसे उत्पादों पर अच्छा कमिशन मिलता है |

Items Sub Category Margin Retained by IFFCO Bazar
Subsidized Items Urea (Rs./ MT) 35+GST
Complex (Rs./MT) 35+GST
Non- Subsidized Items Other fertilisers of Iffco (Rs./MT) 10% of Retail Margin
Pesticides, Seeds, Bio fertilisers, Cattle Feed, Sprayers, Neem Cake and Other Product etc 10% of Retail Margin
Sagarika, Mg SO4, Sulphur 90%, WSFs, & Other Products marketed by IFFCO eBazar Retail Margin as per LeBL

पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी कैसे ले

इफको खाद सेण्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Iffco Khaad Center Hindi

How to apply for IFFCO fertilizer center online :- यदि कोई भी ऑनलाइन आवेदन कैसे करना चाहते है तो इसलिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है या फिर अपने पास के CSC सेण्टर से कांटेक्ट कर सकते है निचे वेबसाइट का इंक दिया गया

Official Website :-  Click Here

यदि आपको यह Iffco Khaad Center Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला

तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading