Banking

IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे IFSC code Kaise Dekhe

IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे IFSC code Kaise Dekhe

जैसे जैसे इंडिया में डिजिटल ट्रांसक्शन से होने लगी है. तब से लोगो के मन में यह सवाल जरूर रहता है. की यह IFSC कोड क्या है. यह कैसे पता करे. और इसको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और यह कब इस्तेमाल में लाया जाता है. अब धीरे धीरे सभी लोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने लगे है. जिसकी वजह से कुछ लोगो को यह दिक्क्त आती है. की यह IFSC कोड क्या होता है.

क्योंकि इसका नाम पहले किसी ने नहीं सुना था. जब लोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना शुरू करते है.तो IFSC कोड के बारे में उनको जानकारी होती है. की यह क्या चीज़ होती है या तब IFSC कोड के बारे पता चलता है जब  हम ऑनलाइन ट्रांसक्शन या नेट बैंकिंग से कोई ट्रांसक्शन करते है . आज हम इस आर्टिकल में IFSC कोड के बारे में बात करेंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे 

IFSC कोड क्या होता है ? IFSC code meaning

  • IFSC Full Form In Bank Is Indian Financial System Code
  • IFSC का फुल फॉर्म हिंदी में “भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड” होता है

इंडिया में बहुत सारे बैंक है. हर एक बैंक का अलग अलग IFSC कोड होता है.आईएफएससी कोड का मतलब होता है. की उन बैंक की ब्रांच को कोड के रूप में एक एड्रेस देना की वह किस जगज पर है. और कौन सा कोड उसके लिए बनाया जायेगा.तो इस तरह से बैंक ब्रांच को याद रखने के  लिए के लिए सरकार ने यह IFSC कोड के नाम से एक कोड जारी किया है. जिस से कि किसी भी बैंक की पूरा  एड्रेस एक कोड के जरिये पता लग जाती है. और जब हमको ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है. तो आपके एकाउंट में पैसा भेजने के लिए IFSC कोड इसलिए काम में लाया जाता है. की आपका जंहा खाता है. उस खाते के बैंक का पता लग सके.

IFSC कोड का पूरा नाम इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड है. जिसको हिन्दी में भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहते है. और यह हर एक बैंक ब्रांच का अलग अलग होता है. इस कोड में 11 वर्ड होते है. जैसे कि मान लो आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  के ब्रांच में खाता है.  तो आपका ब्रांच कोड कुछ इस तरह से शुरू होगा  SBIN से लेकर आगे इसके नंबर दिए होंगे जो कि बैंक ब्रांच का एड्रेस बताता है.

SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें SBI NetBanking Registration Hindi

IFSC कोड में 11 वर्ड का कोड होता है. जिसमे पहले 4 वर्ड बैंक को बताते है. उसके बाद में इसमें वर्ड दिए होते है. जो किसी ब्रांच के लोकेशन के बारे में बताते है. और यह आपके जो चेक बुक होती है. उस पर IFSC कोड दिया होता है. इसी वजह से आप जंहा पर भी अपना चेक देते है. सभी जगह आपका चेक लागू होता है.क्योंकि इसके ऊपर IFSC कोड दिया होता है. जब भी आप किसी क्लाइंट को अपना चेक काट कर देते है. तो वह अगर आपके खाते से पैसे निकलवाना चाहता है.

तो निकलवा सकता है. क्योंकि उसके ऊपर आपके खाते की नंबर  और आपके जिस बैंक में खाता  है. उसकी लोकेशन भी बताई होती है. जिस से यह काम थोड़ा आसान हो जाता है तो अगर आपको अपने खाते का IFSC कोड जानना है. तो आप अपने चेक बुक पर देखकर भी पता लगा सकते है. नहीं तो आप ऑनलाइन यह सर्च कर सकते है. की आपका बैंक कहा है. और उसका एड्रेस डाल कर आप उसका IFSC कोड भी ले सकते है.

2024 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड

IFSC कोड का इस्तेमाल क्यों जरुरी है

अगर मान लो आपको कोई ऑनलाइन ट्रांसक्शन  करनी है. और आपकी राशि बहुत ज्यादा बड़ी है. मान लो 2 या 3 लाख की है. तो इसके लिए आपपको ऑनलाइन ट्रांसक्शन  कर सकते है. नहीं तो आपको बैंक में जाकर चेक काट कर देना होगा. उसके बाद  इस प्रोसेस में 2 से 3 दिन लग जाते है. तो आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन  से अगर अमाउंट भेजते है

तो आपको इतनी दिक़्क़त नहीं होती है. तो इसके लिए आपको IFSC कोड की जरूरत पड़ती है.जिस से कि आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में IFSC कोड के जरिये किसी अपने क्लाइंट का लाभार्थी अपने खाते में जोड़ सकते है.और जैसे ही आपका बेनेफिरी एक्टिवटे होता है. आप आसानी से उसको पैसे भेज सकते है. IFSC Code Kya Hai

बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2021 के लिए

IFSC कोड कैसे पता करे IFSC code meaning

  • वैसे तो अगर आप अपने खुद के बैंक ब्रांच का कोड जानना चाहते है.तो वह आपको आपकी पासबुक पर मिल जायेगा. या आपकी चेक बुक है उस पर भी मिल जायेगा.
  • बैंक ब्रांच की लोकेशन का IFSC कोड जानने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको वंहा पर IFSC कोड के नाम से अलग अलग ऑप्शन मिल जाएंगे.
  • तो आप अपने स्टेट और स्टेट के बाद सिटी और सिटी के बाद में लोकेशन डाल के किसी भी बैंक का IFSC जान सकते है.
  • इसके अलावा एक वेबसाइट है. जिस से आप किसी भी बैंक IFSC कोड जान सकते है. उसका लिंक आपको निचे दे रहा हु.
    https://bankifsccode.com/
  • इसमें आप अपने बैंक का नाम पहले सेलेक्ट करे.
  • उसके बाद में आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे.
  • फिर आपको सिटी सेलेक्ट करना है.
  • उसके बाद में आपका जो ब्रांच है. उसका नाम डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपको IFSC कोड मिल जायेगा.

सर्वश्रेष्ठ 5 निवेश एलआईसी पालिसी 2024

तो अब आपको पता लग गया होगा की IFSC कोड क्या है अकाउंट नंबर से फस्क कोड कैसे पता करे बैंक कोड आईएफएससी कोड क्या होता है भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर ifsc code rbi ifsc sbi ifsc code एफसीआई कोड. IFSC कोड का कैसे पता करे और यह IFSC कोड किस लिए इस्तेमाल किया जाता है.तो अगर आप ऑनलाइन  ट्रांसक्शन  करना चाहते है. तो इस चीज़ की जानकारी आप को होनी बहुत जरुरी है. और अगर आपको इसके बीच में कोई दिक्क्त आती है. तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है. IFSC Code Kya Hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading