IPO में निवेश करने से पहले जरूर रखें ?
IPO में निवेश करने से पहले जरूर रखें ? | IPO allotment Tips and Tricks Hindi
आज बहुत से लोग शेयर मार्किट के अन्दर इन्वेस्ट करके अच्छे पैसे कमा रहे है शेयर मार्किट के अन्दर बहुत से तरीके से पैसे कमाए जा सकते है जैसे इन्वेस्टमेंट करके ,ट्रेडिंग करके और आईपीओ के अन्दर पैसे लगा कर ये सभी ऐसे तरीके है जिनमे अच्छे पैसे कमा सकते है या सभी तरीके है जिनमे अच्छे पैसे बना सकते है
लेकिन आईपीओ एक ऐसा तरीके है जिसके अन्दर थोड़े समय में अच्छे पैसे बनाना सकते है इसके अन्दर नई कंपनी मार्किट के अन्दर लिस्टेड होती है और अच्छे पैसे कमा के देती है साल 2022 के अन्दर बहुत सी कंपनी अपने आईपीओ लेके आई है और बहुत से लोगो ने इनके अन्दर पैसे लगा कर अच्छे पैसे कमाए है और भी बहुत सारी कंपनी लाइन में है जो आईपीओ लेके आयेगी और लोगो को पैसा बना कर देगी |
टॉप 10 सोलर कंपनी स्टॉक 7 रुपये से शुरु
IPO क्या है What Is IPO In India
आईपीओ को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (INITIAL PUBLIC OFFERING) कहते हैं जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहते हैं. इस प्रक्रिया में कंपनियां अपने शेयर आम लोगो को ऑफर करती है और यह Primary Market के अंतर्गत होता है
आईपीओ से कंपनी फंड इकट्ठा करती है और उस फण्ड को अलग अलग काम में इस्तेमाल करती है एक कंपनी एक से ज्यादा बार भी आईपीओ ला सकती है. आमतौर पर कंपनियां कई कारणों से आईपीओ लाती है |
IPO में निवेश करने से पहले जरुरी बातो का ध्यान रखे
कंपनी के वैल्यूएशन देखे :- जब किसी कंपनी का आईपीओ आता है और आप पैसा लगाना चाहते है तो सबसे पहले उस कंपनी की वैल्यूएशन की तुलना करे इसमें कंपनी का प्राइस टू अर्निंग्स रेशियो, प्राइस टू बुक रेशियो और कंपनी पर कितना डेट टू अर्निंग्स रेशियो जरुर देखे इसके साथ इसकी इंडस्ट्री में शामिल अन्य कंपनियों से तुलना कर लेनी चाहिए जिस से कंपनी की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है |
ग्रे मार्केट में GMP को देखे :- किसी भी कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट में GMP जरुर देखे क्योकि इस से पता चलेगा की यदि आपको आईपीओ मिलता है तो कितना प्रॉफिट देके जायेगा इसलिए ग्रे मार्केट में रुझान जरुर देखे उसके बाद आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते है |
कंपनी प्रॉस्पेक्टस देखर अप्लाई करे :- प्रॉस्पेक्टस के अन्दर कंपनी बताएगी की जो भी आईपीओ से पैसा इकठा होगा उसका इस्तेमाल कंहा करेगी यदि कंपनी कारोबार को बढ़ाने के लिए फंड जुटाती हैं, उनके ग्रोथ की संभावना काफी ज्यादा होती है उस आईपीओ के लिए अप्लाई जरुर करना चाहिए क्योकि इस से कंपनी का प्रॉफिट बढेगा और कंपनी पैसा बनाके देगी |
टिप्स लेकर अप्लाई न करे : सभी चीज खुद रिसर्च करे और किसी की टिप्स न ले कंपनी के सभी प्रमोटर के बारे में जरूरी जानकारियां ले और कंपनी का रिकॉर्ड चेक करे उसके बाद अप्लाई करे जिस से आईपीओ प्रॉफिट दिलाये |
टारगेट सेट करे :-किसी भी आईपीओ अप्लाई करने से अपना टारगेट सेट जरुर करे कि आप इसमें लिस्टिंग गेन का फायदा लेने के लिए निवेश कर रहे हैं, या लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं क्योकि कई बारी लिस्टिंग गेन का फायदा बहुत ज्यादा मिलता है कई बारी लॉन्ग टाइम में अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है |
यदि आपको यह IPO allotment Tips and Tricks Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |Petrol Diesel rate today