Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2024 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2024 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान योजना लिस्ट|पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची|किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2024 |किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची|PM Kisan Samman Nidhi Yojana List| PM Kisan Samman Yojana List in hindi|पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट|kisan samman nidhi yojana 2024|pm kisan samman nidhi yojana 2024 |pm kisan samman nidhi yojana 2024 status|pm kisan yojana 2024

PM Kisan Yojana List2024 हमारे देश के अन्दर कारोना संकट के कारण 24 मार्च से 1 मई देशभर में लॉकडाउन है जिसके बाद मोदी सरकार ने किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi ) के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को अप्रैल के पहले सप्ताह में भेजने घोषणा की ,जिससे किसानों को आर्थिक वित्तीय सहायता मिले।

इस घोषणा के बाद मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 7.92 करोड़ किसान परिवारों को 2000 रूपये की मदद किसान सम्मान निधि के माध्यम से भेज दी है । इस योजना में रजिस्टर किसानों के खातों में कुल 15,841 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 MP Ladli Laxmi Yojna Online Form 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना List 2024 विवरण

योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2022
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
लाभ रुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि 1-12-2018
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या 8.69 करोड़
माह अप्रैल 2021 में जारी की गयी धनराशि 7,384 करोड़
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्म यहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थिति यहां क्लिक करें
लाभार्थी सूची की जाँच करें यहां क्लिक करें
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्र यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटी जोत वाले किसानो को केंद्र सरकार 6,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रत्यक्ष आय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और यह पैसे सरकार तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में प्रदान किये जायेंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा देश के कम से कम 12 करोड़ किसानों को होगा।

किसान सम्मान निधि योजना से सरकारी खजाने पर लगभग  75 हज़ार करोड़ रुपए का खर्च आएगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आने वाला पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और इस योजना को वित्तीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को आधिकारिक रूप से लांच किया है और इस योजना पर इतनी जल्दी से काम चल रहा है की भारत सरकार ने राज्य सरकार को लाभार्थी सूची जल्द से जल्द तैयार करने के आदेश जारी किए हैं ताकि सभी किसान इसका लाभ उठा सके |

किसान सम्मान निधि योजना के लाभ

  • इस योजना में किसानो को 6000 रूपये की वितीय सहायता प्रदान करेगी जिस से किसान कुछ अच्छी खेती बाड़ी कर  सकेंगे |
  • किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे सीधे किसानो के अकाउंट के अन्दर डाल दिए जायेंगे और SMS के जरिये किसान को जानकारी दी जाएगी |
  • इस योजना के अन्दर आगे और बदलाव किये जा सकते है जिसके तहत सरकार किसानो को कुछ और सहायता भी दे सकती है |
  • किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानो 2022 तक दुगनी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि किसान कुछ तरक्की करे |
  • इस योजना के केंद्र सरकार द्वारा 75 हजार करोड़ का बजट रखा गया है जिसके तहत 12 करोड़ किसान आएंगे |
  • यह योजना देश के छोटे से छोटे गांव के अन्दर तक भी चलाई गयी है क्योकि पहले बहुत से गाव ऐसे होते थे जिनको ऐसी योजना के बारे में पता भी नही होता था और वह ऐसी योजना के लाभ से वंचित रह जाते थे |
  • 2000 रूपए की पहली किश्त मार्च 2019 तक  सायद सभी किसानों के अकाउंट में डाल दी जाएगी |
  • इस योजना के बहुत से पोर्टल बनाये गये है जिनके अन्दर किसान इस योजना से जुड़ी कुछ भी खबर ले सकता है और कुछ शिकायत हो तो वंहा कर सकता है |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 योजना के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2024

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वही किसान आवदेन कर सकता है जिसके 2 हेक्टेयर या इस से कम जमीन है
  •  यदि कोई सेवानिवृत्त कर्मचारी या पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपए या उससे अधिक है,उसको  इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
  • ऐसे किसान जोकि भारत के संविधान के अधीन किसी सरकारी पोस्ट में कार्यरत हैं जैसे पूर्व या वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर या इसी तरह की अन्य किसी ऊँची पोस्ट वाले किसान हो उनको इस योजना का लाभ नही मिलेगा |
  •   यदि कोई पंजीकृत चिकित्सक, इंजीनियर, वकील या अकाउंटेंट हो उनको इस योजना का लाभ नही मिलेगा |
  •  भारतीय किसानों को ही लाभ मिलेगा, किसी भी राज्य का किसान इसका लाभ प्राप्त कर सकता है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन करने के लिए किसान के पास भारत में रहने का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन का पर्चा होना चाहिए ताकि उससे पता चल सके किसान के पास कितनी हेक्टेयर भूमि है |
  • किसान के पास अपनी पासबुक अकाउंट की कॉपी होनी चाहिए |
  • आधार नंबर,बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर आदि|

दिल्ली टेंपरेरी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | Delhi Temporary Ration Card Apply Online Form

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जायें।
  • अब अपना आधार नंबर और इमेज टेक्स्ट डालकर “Click Here to Continue” पर क्लिक करें
  • अगर आपका पंजीकरण पहले नहीं हुआ होगा तो कुछ ऐसा दिखाई देगा, पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
  • yes करने बाद आपके सामने फॉर्म आयेगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी को ध्यान पूर्वक से भरे |
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं!
  •  “Farmers Corner” लिंक पर क्लिक करें जैसे फोटो में दिया गया है |
  • अब “Beneficiary List”पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने राज्य, जनपद और ब्लॉक सेलेक्ट करे |
  • फिर आप सूची ऑनलाइन ही देख पाएंगे |
  • अगर आप चाहें तो इसको पीडीएफ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं |

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Mobile app

24th फरबरी 2022 को “प्रधानमंत्री किसान योजना” के लिए सरकार द्वारा PM किसान एप्लिकेशन की शुरूआत की है यह एक Android एप्लिकेशन है और इस एप्लिकेशन इस लिए लांच किया गया है जिस से किसान को इस योजना का लाभ अच्छे ले मिल सके|

  • मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें – सबसे पहले, सभी किसानों ने अपने मोबाइल फोन पर प्लेस्टोर के माध्यम से PMKISAN GoI एप्लिकेशन डाउनलो करे है। आवेदन लिंक हैhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan&hl=en
  • एप्लिकेशन खोलें – एक बार एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद Open बटन पर टैप करें।
  • ऐप का होमपेज खुलेगा – मोबाइल ऐप खोलने पर इस ऐप पर उपलब्ध सभी सेवाओं को दिखाई जाएगी|
  • Beneficiary Status चेक करे – अब, यदि आप लाभार्थी की स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो आपको उस पर टैप करने की आवश्यकता है।
  • पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति की जांच करने के तीन तरीके – लाभार्थी की स्थिति के तहत आपको स्थिति की जांच करने के लिए आधार / खाता / मोबाइल नंबर (कोई भी) चुनने की आवश्यकता है।
  • विवरण प्रदान करें – आईडी चुनें, मूल्य दर्ज करें और Get Details” option.” पर क्लिक करें। लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी।

Statewise PM Kisan Yojana List Online 2024

अंडमार एण्ड निकोबार द्वीप समूह  Click
आन्ध्र प्रदेश Click
अरूणाचल प्रदेश Click
असम Click
बिहार Click
चण्डीगढ़ Click
छत्तीसगढ़ Click
दादर एण्ड नागर हवेली Click
दमन एण्ड द्वीव Click
दिल्ली Click
गोवा Click
गुजरात Click
हरियाणा Click
हिमाचल प्रदेश Click
जम्मू एण्ड कश्मीर Click
झारखंड Click
कर्नाटक Click
केरल Click
लक्षद्वीप Click
मध्य प्रदेश Click
महाराष्ट्र Click
मनिपुर Click
मेघालय Click
मिजोरम Click
नागालैण्ड Click
ओडिशा Click
पाण्डीचेरी Click
पंजाब Click
राजस्थान Click
सिक्किम Click
तमिलनाडू Click
तेलंगाना Click
त्रिपुरा Click
उत्तर प्रदेश Click
उत्तराखण्ड Click
पश्चिम बंगाल Click

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2024 PM Garib Kalyan Yojana2024

हमने इस पोस्ट में Check PM Kisan Samman Nidhi Village-Wise Suchi Kisan Samman Beneficiay List 2019 Kisan Samman Nidhi Beneficiary List District-Wise Kisan Samman Nidhi Suchi PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary ListPM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List District-WisePM Kisan Samman Nidhi ListPM PM Kisaan Samman Nidhi scheme in Hindi) Online Application Form किसान सम्मान निधि लाभार्थी जिलावार सूचीधानमंत्री किसान सम्मान निधि जिलावार सूची पीएम किसान सम्मान निधि जिलावार और ग्रामवार सूची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | लिस्ट 2022।ऑनलाइन आवेदन,फॉर्म, पीएम किसान सूची ऑनलाइन देखें  के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading