Banking

कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग सम्पूर्ण जानकारी Kotak Net Banking Kaise Shuru Kare

कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग सम्पूर्ण जानकारी Kotak Net Banking Kaise Shuru Kare

Kotak Net Banking Hindi कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और इंडिया की सबसे पॉपुलर एंड बेस्ट बैंकिंग में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम है और यह बैंक भी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और यह बैंक अपने कस्टमर को सेविंग अकाउंट की फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है और सेविंग अकाउंट के साथ ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की फैसिलिटीज भी देता है  और आज इंटरनेट बैंकिंग की जरुरत तो सभी को पता है. हमने अपनी पुरानी पोस्ट में बताया है कि इंटरनेट बैंकिंग क्या होती है और इसका क्या क्या इस्तेमाल है Internet Banking Kya Hai Ise Kaise Use Kare

और आज सभी बैंक इंटरनेट बैंकिंग की फैसिलिटी प्रोवाइड करते है और आज टाइम की कमी सभी के पास है क्योंकि बहुत से लोग जॉब करते है और वह बार बार बैंक की ब्रांच में नहीं जा सकते हैइसलिए वही घर बैठे ही अपने अकॉउंट को चैक करते रहते है और कोई भी ट्रांसक्शन करनी हो तो वो करते है तो यदि किसी भी व्यक्ति का बैंक के अंदर सेविंग अकाउंट है तो उसे इंटरनेट बैंकिंग जरुरु लेनी चाहिए आज हम इस आर्टिकल के अंदर कोटक महिंद्रा बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज के बारे बताएंगे और बताएँगे की आप कैसे इंटरनेट बैंकिंग Kotak Net Banking Hindi ले सकते है और कैसे ट्रांसक्शन कर सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक मुद्रा लोन कैसे ले 

Table of Contents

Kotak Mahindra Net Banking विशेषताएं :

  • लेन-देन सुरक्षा;-कोटक महिंद्रा एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम का इस्तेमाल करता है जिस से यदि कोई भी कस्टमर कोई भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करता है तोह उसमे कोई रिस्क न हो aur safely transaction kar sake aur sabhi transactions   256-bit SSL encrypted medium se hoti hai.
  • 24×7 Banking;-कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग 24*7 इस्तेमाल कर सकते है यानि आप 7 दिन के 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते है आप अपने अकाउंट को किसी भी टाइम चेक कर सकते है यदि किसी भी व्यक्ति के पास अपनी User ID and password है तो वही किसी भी टाइम कंही भी जाकर अपने अकाउंट को चेक कर सकता है और कोई भी ट्रांसक्शन कर सकता है और मोबाइल से भी मोबाइल बैंकिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकता.
  • Online Fund Transfer ;-कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग से कभी भी किसी अकाउंट के अंदर फण्ड ट्रांसफर कर सकता है और कोटक महिंद्रा बैंक एकाउंट्स से दूसरे किसी भी एकाउंट के अंदर फण्ड ट्रांसफर कर सकते है
  • Chack Account Details;-नेट बैंकिंग से किसी भी टाइम और कहीं भी अपने अकाउंट की डिटेल्स चेक कर सकते है.
  • Life Insurance;-  यदि किसी ने भी लाइफ इन्शुरन्स पालिसी ले रखी है नेट बैंकिंग से किसी भी टाइम पालिसी की पोजीशन का पता लगाया जा सकता हैऔर ऑनलाइन पॉलिसी के अप्लाई कर सकता है और पालिसी को स्विच भी कर सकता है.
  • Investments;- कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग से कोई भी व्यक्ति अपने म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो को ऑनलाइन देख सकता है और फण्ड होल्डिंग्स में इन्वेस्ट और रिडीम भी कर सकता है.
  • Secure Online shopping;- इंटरनेट बैंकिंग से कोई भी शॉपिंग या पेमेंट कर सकते है और किसी भी फॉर्म के लिए पेमेंट कर सकते और कोई भी मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज कर सकते है|

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कैसे ले

Kotak नेट बैंकिंग से क्या क्या कर सकते है ?

कोटक नेट बैंकिंग Kotak Net Banking Hindi नीचे दी गई कई  सुविधा प्रदान करती है:

  •  अकाउंट की डिटेल्स और हाल ही में की गयी transactions को चेक कर सकते है |
  • अकाउंट के अन्दर करंट nominee की डिटेल्स चेक कर सकते और उस बदल सकते है |
  • एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट के अन्दर फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है |
  • अपने अकाउंट के अन्दर चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकता है |

कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन कैसे ले

Kotak Mahindra Bank इंटरनेट बैंकिंग के लिए कैसे Register Kare

यदि आप कोटक महिंद्रा नेटबैंकिंग के लिए रेगिस्टरिंग करना चाहते है तो आपको बता दे कीयह एक बिलकुल सिंपल प्रोसेस है और नेटबैंकिंग के रजिस्टर के लिए 2 ऑप्शन मिलते है.

Online register कर सकते है

यदि आपके पास टाइम की कमी है और आप बैंक की ब्रांच में नहीं जा सकते है तो आप घर बेठके ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है और ऑनलाइन रजिस्टर करना बहुत सिंपल और आसान है क्योंकि इसमें न तो ज्यादा टाइम लगता है और आप कंही भी बैठके ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है और कंही भी आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आप
https://www.kotak.com वेबसाइट को विजिट करे यह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट है इसको ओपन करके आपसे कुछ डिटेल मांगी जाती हैकरके आपसे कुछ डिटेल मांगी जाती है आप उन्हें फुलफिल करके इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है हम आपको स्टेप To स्टेप बताते है |

  1. सबसे पहले आप  Kotak Mahindra Bank की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kotak.com पर जाये जिसके बाद आप के सामने Kotak Bank का Home page open होगा |

2. उसके बाद निचे की तरफ Register For Net banking का आप्शन दिखाई देगा  उसके उपर Click करे

3. Register For Net banking पर क्लिक करने के बाद  Online Net Banking Registration & Password Generation का विंडो ओपन होगा जहा आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जैसे :

  • Customer ID – Customer ID आपके चेक बुक तथा डेबिट कार्ड पर मिलता है |
  • Nickname –जब आप बैंक में account खोलते है तब आप को Form भरना होता है जहा Nickname के विकल्प के वह आप ने जो नाम सबमिट किया है
  • Forex Card Number – यदि आप foreign currency में डील करते है तो आपको बैंक से Forex Card   मिलता है जिस पर Card Number होता है  |
  • उसके बाद  captcha डाले और  निचे agreement Accept करे और Continue बटन पर क्लिक कर दीजिये

Muthoot Finance Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

4. और Continue पर क्लिक करने के बाद 4 Questions पूछे जायेंगे उनमे से आप 2 Answer दे सकते है उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे |

5. उसके बाद password Generate के लिए Method पूछा जायेगा उसके अन्दर आपको 4 आप्शन मिलेंगे जैसे Debit Card Details, Credit Card Details,Secret Question .Physical Pin .इनमे से आप कोई भी आप्शन सेलेक्ट कर सकते जैसे  आपने Debit card select किया है  फिर आप Debit card का details Fill करे जैसे की card number, expiry date and CVV number & Debit card PIN फिर Continue पर क्लिक करे|

6. अब आपको 6 character का Password create करना है और यह  यह आप के Online kotak Bank Netbanking का पासवर्ड होगा जिसके बाद निचे Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये | जिसके बाद आप Kotak Bank के Net banking सेवा का लाभ उठा सकते है

7.  उसके बाद Password, सबमिट करने के बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Message आएगा जिसमे 6 नंबर का पासवर्ड रहेगा यानि आपने जो 6 अंको का Password बनाया है वे अलग और बैंक ने आप को 6 अंको का Password सेंड किया है वे अलग यानि  Kotak Bank Net banking में फर्स्ट टाइम Login लेते समय आप को Password के जगह 12 अंको का पासवर्ड टाइप करना है|

8. अब आपको Login करने के लिए Customer ID और 12 अंको का Password टाइप करे और Secure Register बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे Next Page में आप को सबमिट करना होगा जिसके बाद आप डायरेक्ट kotak Bank के Online Net banking के Portal पर Visit करोगे फिर आप अपने अकाउंट में इन्टरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते है

 ब्रांच में फॉर्म भरके भी रजिस्टर कर सकते है

यदि आपको इंटरनेट नहीं चलाना आता है और आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर भी इंटरनेट बैंकिंग  ले सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 

 Kotak Mahindra Bank Offline banking Activate करने के लिए टिप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले यंहा से इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर फॉर्म डाउनलोड करे Kotak Bank Internet banking Form
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसके अंदर मांगी गयी पूरी इनफार्मेशन को भरे.
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद अपने पास की किसी कोटक महिंद्रा ब्रांच में जाये और वंहा ATM के पास लगे  बॉक्स में फॉर्म को डाल दे.

आप फॉर्म को पूरा भर के ईमेल एड्रेस पर भी भेज सकते है service.bank@kotak.com.
या आप पोस्ट भी कर सकते है इसे एड्रेस पोस्ट भी कर सकते है.कस्टमर कांटेक्ट सेण्टर, Kotak Mahindra Bank Ltd, Post Box Number – 16344, Mumbai – 400013.

  • कुछ दिन के बाद बैंक नेट बैंकिंग user ID और password मेल कर देगा उसके बाद यूजर अकाउंट होल्डर को उसे user ID और password ओपन करके अपना पासवर्ड चेंज करना होगा क्योंकि जो बैंक द्वारा पासवर्ड दिया जाता है वह temporary होता जिसे एक बार इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद अपना पासवर्ड सेट करना पड़ता है
  • उसके बाद आप किसी भी टाइम अपनी ID का इस्तेमाल कर सकते है.

SBI Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में SBI Gold Loan Hindi

Kotak Internet Banking से Money Transfer कैसे करे

लगभग सभी बैंक्स आपको अकाउंट के साथ नेट बैंकिंग की फैसिलिटी देते हैं ताकि आप ऑनलाइन बैंकिंग कर सके और कहीं भी किसी भी एकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सके आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की आप कैसे कोटक ऑनलाइन बैंकिंग से कैसे मनी ट्रांसफर करते हैं

यदि कोई भी व्यक्ति कोटक बैंक में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना चाहता है तो सबसे पहले बेनेफिशरी अकाउंट ऐड करना पड़ता है, beneficiary मतलब जिसके अकाउंट में आप पैसा सेंड कर रहे हैं उसकी बैंकिंग डिटेल्स आपको कोटक अकाउंट में ऐड करनी पड़ती हैं.

 Add Beneficiary

सबसे पहले अपने कोटक नेट बैंकिंग में लॉगिन करें CRN (customer register number) and password एंटर करके लॉगिन करे

  • सबसे पहले ऊपर नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के बाद Banking टैब पर क्लिक करे.
  • उसके बाद बैंकिंग टैब में Transfer and Paymentsलिंक पर क्लिक करे.
  • और ट्रांसफर और पेमेंट्स में Add/manage Beneficiary पर क्लिक करे |

HDFC Securities Stock Trading, Demat, Brokerage And Reviews In Hindi 2021

Add/manage beneficiary में आप किसी भी बेनेफिशरी को ऐड/रिमूव कर सकते हैं, हमे बेनेफिशरी ऐड करना है इसलिए + Add a Beneficiary पर क्लिक करे |

Beneficiary की primary details में उसका नाम , Mobile number और Nick name add करे , other details leaveकर सकते है Add the Beneficiary. पर क्लिक करे |

Next screen में आपको ऐड की गयी प्राइमरी डिटेल्स Confirm करना है, और Add a transfer type  पर क्लिक करना है |

Add a Transfer Type में आपको बेनेफिशरी के अकाउंट की डिटेल्स भरनी है. बेनेफिशरी का अकाउंट कोटक में है या फिर किसी दुसरे बैंक में उसके अकॉर्डिंग ऑप्शन Choose करे.

अगर  IMPS fund ट्रांसफर करना चाहते हैं तो वो सेलेक्ट करे, IMPS में आपको बेनेफिशरी का IFSC और MMID डिटेल्स ऐड करना होता है.
ट्रांसफर टाइप में सेलेक्ट किये गए ऑप्शन के अकॉर्डिंग फण्ड ट्रांसफर टाइप सेलेक्ट करे जिसमे NEFT and IMPS आपको सेलेक्ट करना है, इतर ऑप्शन Choose न करे

अब सबमिट पर क्लिक करे और अगली स्क्रीन में डिटेल्स को चेक कर कन्फर्म पर क्लिक करे.
और अब Confirm par क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर Activation Key receive होगी जो की एंटर करके बेनेफिशरी को एक्टिवटे करना है.

Activation Key से beneficiary activate करने के लिए Add/manage Beneficiary पर क्लिक करे और Added beneficiary पर एक्टिवटे लिंक पर क्लिक करे.

निचे दिए गएActivate key enter karke submit kare.
बस कुछ मिनट्स के बाद आपका बेनेफिशरी एक्टिवटे हो जायेगा और आप फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं. how to logout from kotak net banking

Canara बैंक नेट बैंकिंग की जानकारी

Fund Transfer kare

Beneficiary को ऐड करने के बाद अब आप ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
सबसे पहले आपBanking टैब पर क्लिक करे.
Last में  Transfer and Payments पर क्लिक करे और Make a Transfer पर क्लिक करे |

अब पेमेंट डिटेल्स में  Transfer type और transfer mode सेलेक्ट करे अगर अपने NEFT पर beneficiary ऐड किया है तो आपको NEFT choose करना है ,

IMPS से करने के लिए आपको फिर से IMPS से beneficiary add करना होगा |
Transfer details में अपना ऐड किया गया बेनेफिशरी सेलेक्ट करे और अमाउंट एंटर करे.
When to pay option से आप fund transfer को  schedule पर भी रख सकते हैं, अगर इंस्टैंटली पे करना चाहते हैं तो Pay Now पर क्लिक करे |

कोटक नेट बैंकिंग से अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

 1:  सबसे पहले official Kotak Net Banking Account ओपन करे |
  2: डैशबोर्ड पर ‘Banking’ विकल्प चुनें।
 3: उसके बाद Account Overview के आप्शन को सेलेक्ट करे |

Top 10 Money Transfer Companies In World In Hindi शीर्ष 10 मनी ट्रांसफर कंपनियां

कोटक नेट बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

 1:  सबसे पहले official Kotak Net Banking Account ओपन करे |
  2: होमपेज पर Credit Card ’ विकल्प पर क्लिक करें।
 3: उसके बाद ‘Make Payment’ option पर क्लिक करे और आपको जितनी पेमेंट करनी है हो जाएगी |

कोटक नेट बैंकिंग Transaction Limits

Transfer Type Daily Transaction Limit Transaction Limit per Beneficiary
NEFT Rs.10 lakh Rs.5 lakh
IMPS Rs.2 lakh Rs.2 lakh
RTGS Rs.10 lakh Rs.5 lakh
One-Time Fund Transfers (UPI, Scan & Pay) Rs.50,000 Rs.50,000
Transfer within Kotak Bank Rs.10 lakh Rs.5 lakh
Daily Total Transaction Limit through Kotak Net Banking Rs.15.5 lakh
Daily Total Transaction Limit through Mobile Banking Rs.10.5 lakh
Consolidated Limit Rs.15.5 lakh

नियम और शर्तें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

  • FEMA के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र का जो भी व्यक्ति भारतीय नागरिक और भारत में रहता हो, वह कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (KMBL) द्वारा कोटक 811 खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र पर अपनी जानकारी दे, कि वह हमारा ग्राहक है.
  • अपनी जानकारी देने पर, वह बैंक द्वारा दिए गए नियम और शर्तों जो इसमें सूचीबद्ध है http://www.kotak.com/terms-conditions.html उससे सहमत है.
  • अपनी सारी जानकारी देने पर, ग्राहक अपना नाम, संपर्क विवरण और अन्य दूसरी जानकारी अपनी इच्छानुसार बैंक को देने के लिए राज़ी है.
  • बैंक किसी भी कनेक्टिविटी/सिग्नल या डाटा के मुद्दों के लिए उत्तरदायी नहीं होगा जो ग्राहक को उसके आवेदन की अपूर्णता के लिए गैर-पूर्ण या त्रुटिपूर्ण / झूठा या अधूरी जानकारी देता है.
  • ग्राहक इसके साथ अपना वैध आधार नंबर और वैध पैन कार्ड नंबर स्वैच्छिक प्रदान करना चाहता है (यदि ग्राहक 811 सीमित KYC खाता खोलना चाहता है). वह समझते हैं की खाता खोलना सही, पूर्ण, और सटीक जानकारी के अधीन है.
  • ग्राहक इस बात से सहमत है की खाते में उसका नाम पैन कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुसार ही होगा.
  • एक बार प्रस्तुत किये गए आवेदन को ग्राहक द्वारा वापस नहीं लिया जा सकता. आवेदन पर अपना विवरण साझा करने के दौरान ग्राहक द्वारा किये गए किसी भी लागत (तकनिकी / डाटा योजना से सम्बंधित या अन्यथा) के भुगतान करने के लिए बैंक उत्तरदायी नहीं होगा.
  • ग्राहक खाता खोलने के उद्देश्य से आवेदन पत्र में सूचीबद्ध सटीक दस्तावेज़ और जानकारी को प्रदान करने के लिए सहमत है. ग्राहक समझता है की अपेक्षित दस्तावेज और जानकारी को प्रदान करने में विफलता बैंक द्वारा आवेदन को अस्वीकार करने के परिणामस्वरूप होगा. ग्राहक इस बात से सहमत है की बैंक को खाता खोलने के आवेदन को अस्वीकार करने का पूरा अधिकार है, यदि ग्राहक द्वारा प्रदान की गई कोई गलत, अधूरी या भ्रामक जानकारी है या किसी अन्य कारण से/बिना कोई कारण बताए या जमा किये गए KYC दस्तावेज बैंक के KYC मानदंड का अनुपालन नहीं करते है.
  • यह खाता खोलने की प्रक्रिया मौजूदा कोटक बैंक के ग्राहक जिनके पास ग्राहक सम्बन्ध संख्या (CRN) है, उनके लिए उपलब्ध नहीं है.
  • यह खाता खोलने की प्रक्रिया उन ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध नहीं है, जो FATCA रिपोर्ट करने योग्य हैं. ऐसे ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि वे शाखा से संपर्क करें और खाता खोलने से जुड़े आवश्यक नियमों का पालन करें.
  • यदि बैंक ग्राहक द्वारा किसी भी तरह की सूचना में जबरन बदलाव/सूचना को रोकने या तोड़-मरोड़ करते पाया जाता है तो बैंक के पास कानूनी या अन्यथा आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित है.
  • ग्राहक, जो खाता खोलते समय उपलब्ध धन जमा करने की सुविधा का उपयोग करके धन जमा करना चाहता है, वह केवल अपने बैंक खाते से कर सकते हैं न कि किसी थर्ड पार्टी बैंक खाते से. बैंक अपने विवेकाधिकार पर थर्ड पार्टी बैंक खाते से इस खाते में जमा राशि द्वारा खाता खोलने से इनकार करने की स्वतंत्रता में होगा.
  • ग्राहक समझता है और इस बात से सहमत है कि ऑनलाइन जमा किये गए राशि पर ब्याज का भुगतान खाते की सक्रियता के अधीन है और केवल उस तिथि से जब खाते में धन जमा किया गया है.

करंट अकाउंट क्या होता है || Current Account Kya Hai || Current Account Hindi

  • जब तक कि ग्राहक की बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी न हो जाए, ग्रहक को बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का आनंद नहीं मिलेगा.
  • ग्राहक घोषणा कर पुष्टि करता है कि बैंक इलेक्ट्रोनिक फॉर्म पर दिए गए सभी/किसी भी संचार, सूचना और विवरण पर भरोसा करने का हक़दार होगा और उन सभी संचार, सूचना और विवरण ग्राहक पर अंतिम और कानूनी तौर पर बाध्य होगा.
  • ग्राहक समझता है और पुष्टि करता है कि बैंक के पास बिना कोई कारण बताए खाता बंद या डेबिट फ्रीज़ करने का पूरा अधिकार है, यदि उसके द्वारा प्रदान किये गए विवरण बैंक द्वारा ग़लत, असत्य और त्रुटी होने जैसी घटना पर बैंक जमा राशि पर कोई ब्याज देने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा और खाते में जमा राशि का रिफंड सोर्स खाते में वापस कर दिया जायेगा. ऐसी घटना होने पर बैंक प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों/फोटोग्राफ्स (यदि कोई हो) और अन्य हस्ताक्षर किए गए दस्तावेजों को अपने पास रखेगा.
  • केवल भारतीय नागरिक ही बचत खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकता है.
  • अगर ग्राहक नियत समय के भीतर सत्यापन प्रक्रिया को पूरा नहीं करता है, तो ग्राहक को बैंक द्वारा दिया गया कस्टमर रिफरेन्स नंबर (CRN) और खाता क्रमांक (A/C) रद्द करने का अधिकार बैंक के पास सुरक्षित है,
  • बैंक नियमित निगरानी और दस्तावेज़ सत्यापन की गतिविधियों के हिस्से के रूप में पाई गई किसी भी विसंगति के मामले में खाता के सक्रिय होने के बाद भी खाते को फ्रीज़ या खाते बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
  • ग्राहक अपनी ज़रूरत के अनुसार आवश्यक जानकारी (मोबाइल, ईमेल आदि.,) आवेदन के माध्यम से दी गई जानकारी के जमा करने के लिए सहमत होगा. ऐसा करने में ग्राहक की विफलता के कारण होने वाले किसी भी नुक़सान के लिए बैंक उत्तरदायी नहीं.
  • ग्राहक टेलीफोन/मोबाइल/SMS/ईमेल के माध्यम से खाते का रख-रखाव, अलर्ट, बकाया भुगतान, नए या मौजूदा उत्पाद के बारे में नई जानकारी, सेल्स, मार्केटिंग के लिए खाते की सर्विसिंग या KMBL, इसकी समूह कंपनियों/सहयोगियों या एजेंटों के साथ ग्राहक के संबंधों को दुरुस्त करने हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक में संपर्क करने के लिए सहमत है.
  • ग्राहक किसी भी समय अपने पते को सत्यापित करने के लिए संबंधित मोबाइल ऑपरेटर के साथ अपने मोबाइल नंबर और पते को साझा करने के लिए बैंक को अधिकृत करता है.

Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai

कोटक 811 के लिए नियम और शर्तें – सीमित KYC खाते OTP आधारित आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से:

  • ग्राहक इस बात की पुष्टि करता है कि उसने किसी अन्य बैंक खाते को खोलने के लिए OTP आधारित आधार (e-KYC) सत्यापन का उपयोग नहीं किया है.
  • यदि खाता UIDAI आधारित OTP के माध्यम से खोला जाता है, तो यह एक सीमित KYC खाता होगा, जिसमें आपके पास 1 लाख से अधिक का क्रेडिट बैलेंस नहीं हो सकता. जब तक आप पूर्ण KYC प्रक्रिया को पूरा नहीं कर लेते, ऐसे खाते में आपकी कुल संचयमान (क्युमुलेटिव) जमा राशि वित्तीय वर्ष में 2 लाख से अधिक नहीं हो सकती है,.
  • सीमित KYC खाता खोलने वाले ग्राहक भारतीय यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) जनसांख्यिकीय विवरण प्राप्त करने के लिए, बैंक को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग KYC उद्देश्यों के लिए करना होता है. जनसांख्यिकीय विवरण में नाम, जन्म तारीख, लिंग, पता और फोटोग्राफ्स शामिल हैं.
  • ग्राहक अपनी पहचान को प्रमाणित और सत्यापित करने के लिए KMBL को अपने आधार विवरण और कोर बायोमेट्रिक की जानकारी का उपयोग करने के लिए अधिकृत करता है. ग्राहक इसकेज़रिए अपने आधार नंबर को अपने सभी मौजूदा बैंकों खातों और ग्राहक प्रोफाइल को लिंक करने के लिए स्वतंत्र सहमति देता है ताकि खाते के संचालन के लिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया जा सके.
  • यदि ग्राहक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) प्राप्त करने के लिए आधार से वरीयता प्राप्त खाते के बारे में गलत विवरण प्रदान करता है, तो वह समझता है और सहमत है कि बैंक DBT के लिए उसके खाते को जुड़ने नहीं देने का अधिकार रखता है. इन मामलों में, बैंक को DBT और किसी भी मुद्दे से उत्पन्न होने वाले खाते को नहीं जोड़ने के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जाएगा.
  • ग्राहक अपनी KYC को पूरा करने के लिए 12 महीनों के भीतर अपनी निकटतम कोटक बैंक के शाखा में जाकर/बैंक प्रतिनिधि से आने का अनुरोध करके अपने बायोमेट्रिक विवरण को प्रदान करने के लिए सहमत है.
  • सीमित KYC खाता खोलने की प्रक्रिया उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है जिनका UIDAI से लिया गया पता बैंक द्वारा अधूरा पाया जाता है.
  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि 12 महीनों के भीतर पूर्ण KYC को पूरा करने में विफल होने पर उसका खाता बैंक द्वारा बंद कर दिया जाएगा. वह पूर्ण KYC पूरा होने पर ही किसी भी लेनदेन के लिए पैसे निकालने/अपने खाते का उपयोग करने के लिए आगे बढ़ सकता है.
  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि यदि सीमित KYC खाते में किसी भी स्थिति में शेष राशि 1 लाख से अधिक हो जाती है या संपूर्ण संचयमान जमा राशि एक वित्तीय वर्ष में 2 लाख से अधिक हो जाता है, तो बैंक के पास खाते को पूरी तरह से फ्रीज़ करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, जब तक कि ग्राहक पूर्ण KYC की प्रक्रिया को पूरा नहीं करता.
  • खाते को पूरी तरह से फ्रीज़ करने पर, ग्राहक इस बात से सहमत है कि ऐसी जमा राशि पर मूल राशि और उस पर पाए गए ब्याज (यदि कोई हो) को उसके पूर्ण KYC पूरा करने पर ही देय होगा.
  • ग्राहक डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम अंतर्राष्ट्रीय उपयोग के साथ कोटक 811 खाते से जुड़े एक वर्चुअल डेबिट कार्ड को जारी करने के लिए सहमत है. ग्राहक समझता है कि इस सुविधा को मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से अक्षम किया जा सकता है (यदि आवश्यक हो).
  • ग्राहक इस खाते के लिए चेक बुक प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा
  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि वह बैंक से निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त नहीं कर पाएगा:
    • शाखा में नगद निकासी
    • FCY – DD
    • चेक निकासी
    • निवेश खाता
    • TD/RD
    • TOD
    • सक्रिय धन
    • IPO में निवेश
  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि ऐसा खाता बैंक से नियमित जांच और निगरानी के अधीन होगा और बैंक अपने विवेकाधिकार में पूरी तरह से फ्रीज/डेबिट फ्रीज/खाता बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा.
  • यदि ग्राहक किसी भी कारण से पूर्ण केवाईसी प्रदान करने में विफल होता है, तो ग्राहक समझता है और सहमत है कि बैंक के पास खाते को बंद करने का अधिकार है और ग्राहक को अपने खाते में बची हुई राशि की निकासी हेतु शाखा से संपर्क करना होगा.

SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में


बचत बैंक नियम OTP आधारित आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खोले गए सीमित KYC खातों के लिए भी लागू होते हैं

  • आरबीआई द्वारा बचत खाते पर ब्याज दरों को नियमित कर दिया जाता है. समय-समय पर दर में बदलाव होता है और जमा शेष राशि के दैनिक उत्पाद के आधार पर गणना की जाएगी. बचत खातों पर ब्याज त्रैमासिक अंतराल पर या भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित अंतर पर दिया किया जाएगा
  • बचत बैंक खाते का उपयोग केवल गैर-व्यावसायिक/गैर-वाणिज्यिक प्रकृति का लेनदेन करने के लिए किया जाना चाहिए. बैंक ऐसे खातों के संचालन को एकतरफ़ा फ्रीज करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और/या खाता बंद कर सकता है जिसके लेनदेन या ऐसे किसी भी तरह के लेनदेन के होने की स्थिति में, जिसे वाणिज्यिक/व्यवसाय/संदिग्ध या अवांछनीय माना जा सकता है. GSFC में बिना किसी शुल्क के की जाने वाली मुनासिब जमा और निकासी लेनदेन की संख्या उपलब्ध है.
  • एसएमएस बैंकिंग और एलर्ट सुविधा सभी उत्पादों के साथ सभी खाताधारकों के लिए उपलब्ध है. लागू शुल्क के लिए GSFC देखें
  • बैंक अपने बचत खातों पर पास-बुक सुविधा प्रदान करता है. व्यक्तिगत रूप से शाखा में आने वाले ग्राहक को बैंक उनके खाते का मासिक स्टेटमेंट निशुल्क प्रदान करता है. सभी पास-बुक धारी ग्राहकों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से तिमाही फ़िज़िकल स्टेटमेंट जारी किए जाएंगे. पास-बुक /स्टेटमेंट की नकल जारी करने का शुल्क GSFC में उपलब्ध है. पास-बुक नकल के लिए अगर अनुरोध किया गया है, तो पास-बुक जारी करते समय अनुरोध की गई अवधि के लिए छापा जा सकता है. पास-बुक की नकल में पिछली प्रविष्टियों को छापने का शुल्क देय नहीं है.
  • किसी भी विदेशी योगदान को स्वीकार/प्राप्त करने के मामले में, ग्राहकों को 1999 के फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट अधिनियम (FEMA) का पालन करना होगा
  • ग्राहक को अपने स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट/पास-बुक में दर्ज स्टेटमेंट की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए और किसी भी त्रुटी/चूक/विसंगतियों के बारे में बैंक का ध्यान आकर्षित करना चाहिए, जिसे प्रविष्टियों की तारीख से 30 दिनों के भीतर ढूंढा जा सके, जिसे सही और ग्राहक द्वारा स्वीकार किया हुआ माना जाएगा और ग्राहक उसके शुद्धता/यथार्थता पर सवाल उठाने के हक़दार नहीं होंगे.
  • जिन खातों को एक वर्ष और दो वर्ष की अवधि में संचालित नहीं किया गया है, उन्हें क्रमशः बंद और निष्क्रिय खाता कहा जाता है. जो खाता दस साल से संचालित नहीं हैं, उन्हें “अनक्लेम्ड” के रूप में चिह्नित किया जाएगा. अपने खाते को दोबारा सक्रिय करने का अनुरोध करने के लिए बैंक द्वारा स्वीकार्य मूल पहचान प्रमाण रूपी दस्तावेज़ों के साथ निकटतम शाखा में लिखित रूप में ग्राहक द्वारा किया जाना चाहिए. ऐसे खातों की सक्रियता पर कोई शुल्क नहीं है.
  • एक शाखा से दूसरी शाखा में खाते को ट्रान्सफर (स्थानांतरित) करने का अनुरोध किसी भी शाखा में प्रस्तुत किया जा सकता है. खाता बंद करने के संबंध में प्रभार GSFC में निर्दिष्ट हैं. शाखाओं के बीच स्थानांतरण के लिए कोई शुल्क नहीं है.
  • एक शाखा से दूसरी शाखा में खाते को ट्रान्सफर (स्थानांतरित) करने का अनुरोध किसी भी शाखा में प्रस्तुत किया जा सकता है. खाता बंद करने के संबंध में प्रभार GSFC में निर्दिष्ट हैं. शाखाओं के बीच स्थानांतरण के लिए कोई शुल्क नहीं है.
  • स्थायी निर्देशों/डायरेक्ट डेबिट का पंजीकरण किसी भी शाखा में एक अनुरोध देकर किया जा सकता है. GSFC में निर्दिष्ट शुल्क स्थायी निर्देशों/डायरेक्ट डेबिट के निष्पादन के लिए लगाया जाएगा.
  • खाते का संतोषजनक आचरण निर्धारित औसत शेष (जहां भी लागू हो) को बनाए रखने पर जोर देता है और चेक/स्थायी निर्देश रद्द नहीं होते हैं. यदि इसके विपरीत उच्च घटनाएँ होती हैं, तो बैंक ग्राहक को सूचना के तहत खाता बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. निर्धारित न्यूनतम शेष का रख-रखाव, बैंक के जर्नल शेड्यूल के अनुसार सेवा शुल्क देय होगा, जो हमारे शाखाओं और बैंक की वेबसाइट www.kotak.com पर उपलब्ध हैं.

Punjab National Bank Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • बैंक किसी भी खाते को बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जो पूर्व सूचना के साथ संतोषजनक/निष्क्रिय नहीं है.
  • ग्राहक को संपर्क विवरण/पते में किसी भी बदलाव के बारे में बैंक को सूचित करने होंगे. ग्राहक को जहां भी लागू हो, दस्तावेज़ प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे.
  • नाबालिग के लिए मानी जाने वाली आयु 18 वर्ष से कम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 60 वर्ष और उससे अधिक है.
  • बैंक किसी भी कानून/नियम या विनियमों या किसी सार्वजनिक या नियामक प्राधिकरण के अनुरोध पर या आवश्यकता होने पर ग्राहक के खाते के बारे में जानकारी का खुलासा कर सकता है, ग्राहक के किसी विशेष सहमति के बिना भी किसी धोखाधड़ी को रोकने के प्रयोजनों के लिए ऐसा खुलासा करना आवश्यक है.
  • नागरिक चार्टर, BCSBI कोड, ग्राहक शिक्षा विवरणिका, सामान्य नियम और शर्तें जो बचत बैंक खाते के संचालन को संचालित करती हैं, शाखा में और वेबसाइट www.kotak.com पर उपलब्ध हैं. आपके खाते पर लागू बैंक की नीतियों, ब्याज दरों, सेवा शुल्क इत्यादि में किसी भी जानकारी या परिवर्तन के लिए, शाखा के ग्राहक क्षेत्र में प्रदर्शित नोटिस का संदर्भ लें.
  • बैंक के नियम और शर्तों में किसी भी तरह के बदलाव या शुल्क और प्रभार में वृद्धि के लिए 30 दिनों की पूर्व सूचना प्राप्त होगी.
  • खाता खोलने के लिए राशि जमा करने का यह अर्थ नहीं कि बैंक ने खाता खोल दिया है. खाता खोलने को तब तक अस्तित्व में नहीं माना जा सकता है, जब तक बैंक ग्राहक को एक वेलकम किट नहीं दे देता. जिसमें खाता क्रमांक, चेक बुक, डेबिट कार्ड आदि शामिल मौजूद हों. बिना सूचित किये बैंक उपरोक्त नियमों में कभी भी, किसी भी तरह के बदलाव, परिवर्तन, रद्दीकरण का अधिकार अपने पास रखता है. खाता खोलने वाला कोई भी व्यक्ति खाता संचालन के नियमों को मानने के लिए बाध्य होगा.
  • जमा बीमा योजना के तहत बैंक में ₹1,00,000 तक की राशि जमा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम के अंतर्गत संरक्षित है.
  • बैंक बिना किसी सूचना के किसी भी समय उपरोक्त नियमों में परिवर्तन, बदलाव, रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. खाता खोलने वाला कोई भी व्यक्ति खाता संचालित करने वाले नियमों को मानने के लिए बाध्य होगा.

IDBI Net Banking Activate और रजिस्ट्रेशन कैसे करे


कोटक 811 लाइट पर लागू शर्तें  – ओटीपी द्वारा आधार सत्यापन के बिना खाता खोलने हेतु

  • ग्राहक अवगत हैं कि यह खाता एक ज़ीरो इंटरेस्ट धारक मोबाइल खाता है, जिसमें क्रेडिट बैलेंस एक कैलेंडर माह में ₹ 10,000/- से अधिक नहीं हो सकता, और एक वित्तीय वर्ष के दौरान खाते में संपूर्ण क्रेडिट की कुल राशि ₹ 1,00,000 /- से अधिक नहीं हो सकती, जब तक कि ग्राहक के पूर्ण KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. उपरोक्त उल्लिखित सीमा से अधिक का कोई भी क्रेडिट खाते में तब तक स्वीकार नहीं किया जाएगा, जब तक कि पूर्ण KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.
  • ग्राहक सहमत है कि कोटक 811 लाइट खाता खोलने के 12 महीनों के भीतर पूर्ण KYC को पूरा करने में विफलता के कारण उनका खाता क्रेडिट फ्रीज हो जाएगा. ग्राहक के खाते में और राशि जमा करने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि ग्राहक अपने खाते में पहले से मौजूद राशि का उपयोग कर सकते हैं.
  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि यदि कोटक 811 लाइट खाते में उसका शेष ₹ 10,000/- से अधिक होगा, तो किसी भी समय, बैंक खाते को पूर्ण रूप से फ्रीज करने का अधिकार रखता है, जब तक कि ग्राहक व्यक्तिगत तौर पर पूर्ण KYC की प्रक्रिया नहीं पूरी करता.
  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि पूर्ण फ्रीज होने की स्थिति में, इस तरह की जमा राशि पर व्यक्तिगत तौर पर पूर्ण KYC की प्रक्रिया पूरी करने पर मूल राशि ही देय होगी.
  • कोटक 811 लाइट – खाते के लिए ग्राहक चेक-बुक और कोई भी डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा.
  • ग्राहक कोटक 811 लाइट खाते से जुड़ा एक वर्चुअल प्रीपेड कार्ड जारी करने के लिए सहमत है, ग्राहक समझता है और मानता है कि ग्राहक द्वारा अपना पूर्ण KYC करने के बाद यह कार्ड अवरोधित (ब्लॉक) हो जाएगा और ग्राहक को एक नया वर्चुअल डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा.
  •  ग्राहक इस बात से सहमत है कि उस मोबाइल खाते में वह बैंक की निम्नलिखित इन सेवाओं का आनंद नहीं ले पाएगा:
    • शाखा में नगद निकासी
    • DD/भुगतान आदेश
    • FCY – DD
    • शाखा में चेक जमा/CDM
    • चेक निकासी
    • निवेश खाता
    • TD/RD
    • TOD
    • सक्रिय धन
    • IPO में निवेश
    • आउटवार्ड फंड ट्रांसफर

Post Office Scheme Hindi 2024 पोस्ट ऑफिस स्कीम हिंदी 2024

  • ग्राहक इस बात से सहमत है कि बैंक खाता नियमित जांच और निगरानी के अधीन होगा और बैंक अपने विवेकाधिकार में इसे पूरी तरह से फ्रीज/डेबिट फ्रीज/बंद करने का अधिकार सुरक्षित है.
  • यदि ग्राहक किसी भी वजह से पूर्ण KYC प्रदान करने में विफल रहता है, तो ग्राहक अवगत है और सहमत भी है कि बैंक के पास खाते को बंद करने का अधिकार है और ग्राहक को अपने खाते में शेष हुई राशि की निकासी के लिए शाखा से संपर्क करना होगा.

उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

One Comment

  1. Kotak Net Banking के बारे में आपने बहुत अच्छी information दी है….Thanks for sharing…

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading