Last updated on April 13th, 2024 at 01:47 pm
Canara बैंक नेट बैंकिंग की जानकारी Canara Net Banking Kaise Shuru Kare
Canara Net Banking Hindi Canara बैंक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और यह बैंक कुछ अच्छे और Largest बैंको में आता है जो बैंकिंग फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है और नेट बैंकिंग जैसी बहुत अच्छी क्वालिटी की सर्विसेज प्रोवाइड करता है यह बैंक पहले इतना पोपुलर नहीं थाक्योंकि इसके इतने कस्टमर नहीं थे और आज इस बैंक के बहुत ज्यादा कस्टमर है यह बैंक इंडिया के सबसे पुराने बैंक में से एक है इसे बैंक की इंडिया के अंदर 2013 से पहले 3600 ब्रांचेज थी|
यदि कोई भी व्यक्ति इस बैंक का कस्टमर है तो आपको इसे बैंक की सभी सर्विसेज के बारे में पता होना चाहिए जैसे आप कैसे Canara इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैऔर कैसे आप इटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है Canara Bank India ऑनलाइन सिस्टम एक मेजर ऑनलाइन बैंकिंग फीचर्स हैऔर केनरा बैंक न्यू रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग से ऑफिस या घर बेठके अपने अकाउंट के साथ बहुत सी एक्टिविटी कर सकता है कोई भी कस्टमर केनरा बैंक नेटबैंकिंग से बिल पेमेंट्स, यूटिलिटी पेमेंट्स कर सकते है|
Canara Net Banking क्या है ?
Canara Net banking Hindi बैंक द्वारा दी जाने वाली ऐसी सुविधा है जिसके जरिये उनके Customers आसानी से घर बैठे ही internet की सहायता से अपने अकाउंट के अन्दर बहुत सी एक्टिविटी कर सकता है आज कोई भी व्यक्ति अपना नया अकाउंट ओपन करता है तो वह इन्टरनेट बैंकिंग जरुर लेता है क्योकि इस सुविधा से उसे बार बार बैंक नही जाना पड़ता और यदि बैंक का कोई काम है तो घर बेठे भी कर सकता है लेकिन आपको बता दे की यदि आप अपने अकाउंट के अन्दर ज्यादा सुविधा लेते है तो उसके लिए थोड़ा बहुत चार्ज भी लेता है |
IDBI Net Banking Activate और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Canara Net Banking की विशेषता (Canara Bank Internet Banking Hindi Feature)
Canara Bank Net-Banking हाउस और ऑफिस में बैठकर ट्रांसक्शन्स की फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है और इसका 24*7. इस्तेमाल कर सकते है.
- Indian Currency और foreign Currency का Converted Notional Rate चैक कर सकते है.
- नेट बैंकिंग से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है.
- केनरा बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर भी कर सकते है.
- Cheque Book Request और Cheque status Enquiry कर सकते है
- केनरा बैंक नेट बैंकिंग से डिमांड ड्राफ्ट रिक्वेस्ट भी कर सकते है.
- ऑनलाइन डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के Statement Requests देख सकते है
- ऑनलाइन बिल पेमेंट करना आसान हो जाता है जैसे; Credit Card Bills, Insurance Premium, Online Tax Payments,Mutual Fund Investments etc.
- Latest इंटरेस्ट रेट्स की इन्क्वायरी कर सकते है.
- Bank Loan Account, Terms Deposit पूरी Summary देख सकते है
- Net Bankingसे आसानी से लोन repayments कर सकते है |
- Cheque status Enquiry कर सकते है |
Canara बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे( Canara Bank Internet Banking Hindi Registration)
हमने अपनी पुरानी पोस्ट में बताया है कि इंटरनेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है कोई भी कस्टमर अपने हिसाब से इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकता है.
12th के बाद Science स्ट्रीम वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट कोर्स 2021 After 12th Science Courses
Canara Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Canara Net Banking Hindi Registration)
यदि कोई भी कस्टमर को अच्छा इंटरनेट चलाना आता है तो वह अपने घर बेठके या ऑफिस से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकता है देखिये यंहा हम स्टेप To स्टेप बताते है की कैसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
1. सबसे पहले Bank Website पर विजिट करे.
2.वेबसाइट ओपन होते ही Canara Net Banking के लिए ऊपर New Registration पर क्लिक करे.
3. अब आपके सामने pop-up window ओपन होगा उसमे Terms And Conditions दिए होंगे आप I Agree पर क्लिक करे
1. आगे पेज पर यूजर डिटेल्स मांगी जाती है जैसे; Current / Saving Account Number उन्हें Enter करे
2. ऊपर फोटो में जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उसको भरे जैसे ; ATM Card Details Enter करे
3. Bank Registered Mobile Number Enter करे
4. Customer ID, Debit Transactions, Credit Transactions जो जानकारी आपके पास है उसे सेलेक्ट करे.
5. Transfer and Inquiry Facility के चेक बॉक्स पर क्लिक करे.
6. I Accept the Terms and Conditions पर क्लिक करे और लास्ट में I Agree पर क्लिक करे
4. Enter करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTPआएगा वही Verified करना होगा.
1 OTP Password एंटर करे जो मोबाइल नंबर पर आया है
2. Re-Enter OTP me vhi One Time Password Enter करे .
3. Submit पर क्लिक करे
1. Next step में अपने पासवर्ड सेट करे.
2 निचे Re- Enter लॉगिन पासवर्ड में वह पासवर्ड दोबारा भरे.
3. Submit पर क्लिक करे
सबमिट पर क्लिक करते ही You Have Successfully Registered For Canara Bank Net Banking का मैसेज आएगा और ग्रीन कलर का मैसेज दिखने पर Ok पर क्लिक करे.
5.अब आपका केनरा बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन Successful, हो गया है अब आपको Next Step में केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग ट्रांसक्शन पासवर्ड बनाना है.
Muthoot Finance Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- सबसे पहले आप बैंक की वेबसाइट को विजिट करे
- Login To NetBanking के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- और वंहा आप जो अपने पहले Login ID एंड पासवर्ड जेनरेट किया था वो डाले और Sign In पर क्लिक करे
- अब Log In Generate Transaction पासवर्ड पर क्लिक करे.
- अब आप से बैंक ATM Card Details मांगी जाती है और सबमिट पर क्लिक करे.
- Submit पर क्लिक करे
Canara Bank NetBanking registration के बाद OTP Authentication करना होगा.
- सबसे पहले OTP भरना होगा यह OTP Canara Bank NetBanking registration के टाइम आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है
- नीचे वही OTP Password Re-Enter करे
- Submit पर क्लिक करे
- अगले पेज पर ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें और उसके नीचे वही पास्वोर्ड Re-Enter करे
अब Enter सब सबमिट करते ही Your Request Completed Successfully का massege आएगा और अब Canara Bank NetBanking लोगिन और ट्रांसक्शन पासवर्ड दोनों बन चुके है
Post Office Scheme Hindi 2021 पोस्ट ऑफिस स्कीम हिंदी 2021
Canara Bank Net Banking Offline रजिस्ट्रेशन कैसे करे
यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है तो आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है
- सबसे पहले आप अपने पास की केनरा बैंक की ब्रांच में विजिट करे.
- वंहा जाकर किसी भी काउंटर पर इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म ले या आप यंहा से डाउनलोड भी कर सकते है .Download
- फॉर्म में मांगी गई पूरी इनफार्मेशन को अच्छी तरह भरे
- उसके बाद केनरा बैंक नेटबैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म को वंहा सबमिट करवा दे|
Best SBI Mutual Fund Schemes For SIP 2021 सबसे बेहतर SBI इक्विटी म्यूचुअल फंड्स
Canara बैंक मोबाइल बैंकिंग क्या है (What is Canara Bank Mobile Banking)
केनरा बैंक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक है। यह कस्टमर की सुविधा के लिए मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा है। केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप से लगभग वह सभी काम किये जा सकते है तो इन्टरनेट बैंकिंग से किये जाते है लेकिन इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप केनरा बैंक की इस डिजिटल सेवा का लाभ उठा सकते है यह ऐप CANDI बैंक द्वारा पेश किया जाने वाला प्राथमिक मोबाइल बैंकिंग ऐप है, जो ‘केनरा डिजिटल’ को दर्शाता है।
Canara बैंक मोबाइल बैंकिंग की विशेषता (Canara Bank Mobile Banking Feature)
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से खाते में पैसे जमा और निकाल सकते है
- Canara बैंक बैलेंस पूछताछ कर सकते है
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से केनरा मोबाइल बैंकिंग से एक टच एनईएफटी भुगतान कर सकते
- मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवाओं शुरु कर सकते है
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से ऋण खाता पूछताछ क्रेडिट कार्ड भुगतान
- FD / RD अकाउंट ओपन कर सकते है
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से किसी दुसरे अकाउंट में पैसा भेज सकते है
- चेक बुक ऑर्डर कर सकते है
- अन्य चेक बुक सेवाएँ
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से डीटीएच / मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है
- उपयोगिता बिल भुगतान कर सकते है
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से मूवी टिकट बुक कर सकते है
- त्वरित भुगतान कर सकते है
- केनरा मोबाइल बैंकिंग से निवेश और बीमा ले सकते है
गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम 2021 Gold Monetization Scheme Hindi 2021
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के प्रकार क्या हैं ?
कैनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को अपने बैंकिंग और लेनदेन के अनुभव को बेहतर और आसान बनाने में मदद करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं।
Canara Bank App | Features |
CANDI – Mobile Banking |
|
Canara DiYA |
|
Canara Saathi |
|
Canara mServe |
|
Canara eInfobook |
|
Canara OTP |
|
Canara Net Banking ऐप के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं?
कैनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए ऐप डाउनलोड करने से पहले, कुछ निश्चित शर्तें हैं जो एक उपयोगकर्ता को पता होनी चाहिए जिस से App इनस्टॉल करने में कोई समस्या न हो और वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके |
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन – खाताधारकों को वेरिफिकेशन के लिए एक रजिस्टर मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। सभी खाताधारकों के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक हो जाता है कि उनका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्टर है।
Active डेबिट कार्ड – केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप के सफल Activation के लिए डेबिट कार्ड आवश्यक है।
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग (CANDI ऐप) के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1: CANDI मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करने के लिए, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए प्राथमिक आवेदन, खाताधारकों को Google Play Store या Apple ऐप स्टोर पर जाये और वह App डाउनलोड करे |
2: ऐप स्टोर से CANDI ऐप डाउनलोड करने के बाद उसके अन्दर रजिस्ट्रेशन शुरु करे|
3: ऐप खोलने के बाद, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Next” पर लिक्क करे|
4: केनरा बैंक में active खाते के साथ registered मोबाइल नंबर का चयन करें।registered मोबाइल नंबर को क्रॉस-चेक करने और verify करने के लिए बैंक से एक SMS भेजा जाएगा।
5: Authentication के बाद, एक बार पासवर्ड या ओटीपी (OTP) एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
6: उपयोगकर्ता verification की पुष्टि करने के लिए प्राप्त OTP डाले |
7: OTP डालने के बाद, उपयोगकर्ता को केनरा बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन फॉर्म पर पासवर्ड रिसेट के लिए रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा|
8: Passcode सेट करने के बाद, terms and conditions को Agree करे |चरण 9: आखिर में मोबाइल पिन या MPIN कोड बनाना पड़ेगा जो आपको बाद में काम आएगा |
10: कैनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग MPIN डालने के बाद, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग खाते को Activate करने के लिए “Set Now” बटन पर क्लिक करें।
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप की विशेषताएं क्या हैं?
- केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप इस तरह से डिज़ाइन और बनाए गए हैं इनको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है
- कैनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप CANDI का उपयोग करके, खाताधारक सभी खाता लेनदेन (डेबिट या क्रेडिट) पर एक चेक रख सकते हैं। इससे खाताधारकों को अपने खाते के सभी लेन-देन से अपडेट रहने में मदद मिलेगी।
- केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप अपने खाताधारकों को अपने घर पर सभी बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है। खाताधारक खाता सारांश की जांच करने, एफडी / आरडी में ऑनलाइन निवेश करने, ईएमआई का भुगतान करने, अनुसूची भुगतान करने और उपयोगिता बिल भुगतान करने और बहुत कुछ करने के लिए कैनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
करंट अकाउंट क्या होता है || Current Account Kya Hai || Current Account Hindi
तो आप इस तरह से ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है हमने इस आर्टिकल में कैनरा इंटरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे; canara bank net banking Hindi ,canara bank customer id,canara bank mobile banking ,canara bank app,canara bank online account opening ,canara bank balance enquiry canara bank branches ,canara bank customer care ,canara bank mobile banking केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ,canara bank mobile number registration ,केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ,केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ,केनरा बैंक नई दिल्ली etc.
उम्मीद है की हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे.
Customer care number 7461829425 any problem solved in 24×7 hours opening…
Customer care number 7461829425 any problem solved in 24×7 hours opening.