Last updated on December 22nd, 2023 at 04:31 pm
2024 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड Best Mutual Funds in 2024
Best Mutual Funds in 2024 यदि कोई भी व्यक्ति अपनी पूंजी investment करना चाहता है तो Mutual Funds के अंदर कर सकता है यह पूंजी निवेश का एक तरीका है जिसके अंदर कोई निवेशक अपनी पूंजी investment कर सकता है और अच्छा मुनाफा कमा सकता है लेकिन अच्छी समझदारी के साथ पैसा निवेश किया जाता है क्योकि इसका सीधा सम्पर्क शेयर मार्किट के साथ होता है और शेयर के बारे में तो सभी जानते है बिज़नेस
SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे What Is SIP In Hindi
इसके अंदर यदि थोड़ी सी भी गलती की तो सारी पूंजी डूब सकती है म्यूच्यूअल फंड के बारे में हमने आपको पहले भी बताया है यदि आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में अच्छी जानकारी चाहिए तो आप उस पोस्ट के अंदर पढ़ सकते है और आज इस पोस्ट के अंदर आपको 2020 के कुछ अच्छे के बारे में बताएंगे जिनके अंदर निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है (best mutual funds to invest in 2024 india) और आपको बता दें कि यहां आज हम आपको बेस्ट फंड की लिस्ट देने वाले हैं वह भी कैटेगरी के हिसाब से जैसे :-
Top10 Best Savings Account With Highest Interest Rates In India
सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड की कैटेगरी
- Tax Saving Fund ( टैक्स सेविंग फंड )
- Large Cap Fund ( लार्ज कैप फंड )
- Multi Cap Fund ( मल्टीकैप फंड )
- Small Cap Fund ( स्मॉल कैप फंड )
- Midcap Fund ( मिड कैप फंड )
Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96
टैक्स सेविंग फंड में Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96 सबसे अच्छा Mutual Funds है हालांकि यह साल इस फण्ड के लिए कुछ अच्छा नहीं गया क्योकि यह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में investment करते है मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अभी मंदी का दौर था तो धीरे धीरे जैसे मिडकैप और स्मॉलकैप के हालात सुधरेंगे उस हिसाब से Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96 अच्छी परफॉर्मेंस के साथ काम करेगा तो आप आने वाले साल के अंदर म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96 में निवेश कर सकते है |
Axis Bluechip fund
Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2022 Child Education Best SIP
लार्ज कैप फंड कैटेगरी में Axis Bluechip fund सबसे अच्छा Mutual Funds है लगातार अच्छी परफॉरमेंस के साथ काम कर रहा है और इस फंड का 1 साल 3 साल और 5 साल का परफॉर्मेंस कैटेगरी में टॉप 3 में से रहा है और लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अपनी कैटेगरी में बना हुआ है और इसका एक्सपेंस रेशों 0.8% का है और यह अपने लो एक्सपेंस रेशों के कारण लोगों की बहुत ज्यादा पसंद बना है इसलिए लोग लगातार इस फंड के अंदर इन्वेस्ट करते आ रहे हैं यदि आप भी लार्ज कैप फंड के अंदर investment करना चाहते हैं Axis Bluechip fund के अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं | best mutual funds to invest in 2020 india
Parag Parikh Long Term Fund
मल्टीकैप फंड कैटेगरी एक ऐसी कैटेगरी है जिसके अंदर सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट होती है क्योकि लार्ज कैप फंड और स्मॉल कैप फंड के अंदर कुछ नियम होते है जैसे कोई इन्वेस्टर लार्ज कैप फंड में investment करता है तो फण्ड मैनेजर को 80% investment लार्ज कैप स्टॉक के अंदर ही इन्वेस्ट करनी पड़ती है उसमे रिटर्न चाहे काम हो या ज्यादा हो लेकिन मल्टीकैप के अंदर कितना पैसा किसी भी कैटेगरी इन्वेस्ट कर सकते है अच्छा रिटर्न मिले उसी के अंदर इन्वेस्ट कर सकते है top performing mutual funds in india
Kotak 811 Plan की जानकारी हिंदी में Kotak 811 Plan Detail Hindi
इस से फण्ड मैनेजर इन्वेस्टर के लिए अच्छा रिटर्न दे सकता सकता है मल्टीकैप फंड Parag Parikh Long Term Fund सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड है यह फण्ड बहुत ज्यादा इंटरनेशनल कंपनी में भी पैसा लगता है जैसे फेसबुक ,माइक्रोसॉफ्ट एप्पल आदि इस से इन्वेस्टर अपना पैसा इंडिया से बाहर भी इन्वेस्ट कर सकता है इसमें न कोई टैक्स देना पड़ता है और न कोई अलग से फीस देनी पड़ती है और इस फंड की एक और खास बात यह फंड अपने स्टॉक्स को long-term के लिए रखता है यानी यह फंड हर साल अपने स्टॉक्स चेंज नहीं करता है | top performing mutual funds in india
Axis Small Cap Fund
स्मॉल कैप फंड भी एक अच्छी कैटेगरी है इसके अंदर फंड मैनेजर को investment करने में दिक्कत नहीं होती क्योंकि इसके अंदर के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं इसके अंदर फंड मैनेजर को investment करने के लिए कम से कम 2500 से 3000 कंपनी मिलती है जिससे वह कोई भी अच्छी कंपनी जिसकी पिछले लंबे समय से अच्छी परफॉर्मेंस और अच्छा प्रॉफिट रहा है
उसके अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकता है और इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दे सकता है और Axis Small Cap Fund इस कैटेगरी का सबसे अच्छा Mutual Funds है क्योंकि Axis Small Cap Fund ने अपने विपरीत परिस्थितियों मैं भी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ बिजनेस किया है यदि तो आप आने वाले साल या इस साल के अंदर म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो Axis Small Cap Fund में निवेश कर सकते है | top performing mutual funds in india
यंहा हम आपको 2019 के बेस्ट Mutual Funds के बारे में बताएं सभी कैटेगरी के अंदर रैंक के हिसाब से टॉप 5 Mutual Funds के बारे में बताएंगे यह रैंक इनको 2019 की परफॉरमेंस के हिसाब से मिले है |
Top 5 Large Cap Equity Funds
- JM Core 11 Fund
- Indiabulls Blue Chip Fund
- SBI Bluechip Fund IDFC Focused Equity Fund
- Essel Large Cap Equity Fund
- ICICI Prudential Bluechip Fund
Top 5 Mid Cap Equity Funds
- L&T Midcap Fund
- Kotak Emerging Equity Scheme
- Sundaram Mid Cap Fund
- BNP Paribas Mid Cap Fund
- Motilal Oswal Midcap 30 Fund
Best Investment Options Salaried Person के लिए In Hindi 2022
Top 5 SmallCap Equity Funds
- L&T Emerging Businesses Fund
- Aditya Birla Sun Life Small Cap Fund
- Reliance Small Cap Fund
- Franklin India Smaller Companies Fund
- HDFC Small Cap Fund
Top 5 multiCap Equity Funds
- Motilal Oswal Multicap 35 Fund
- Kotak Standard Multicap Fund
- Principal Multi Cap Growth Fund
- IDFC Focused Equity Fund
- SBI Magnum Multicap Fund
PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi
पिछले 10 साल के बेस्ट 20 म्यूचुअल फंड्स
यदि कोई इन्वेस्टर अपना पैसा Mutual Funds में इन्वेस्ट करता है तो वह सबसे पहले केटेगरी के हिसाब से पिछले कई साल का सभी फण्ड का रिकॉर्ड चेक करता है और फिर अच्छे परफॉरमेंस वाले जो लगातार कई साल से अच्छी परफॉरमेंस से काम कर रहे है और अच्छा रिटर्न दे रहे है उनके अंदर पैसा लगते है आज यंहा आपको ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले 10 साल में सालाना 15% के हिसाब से रिटर्न दिया है
- स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे
- 2022 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड
- 2022 में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट15 स्टॉक
- शेयर बाजार के फायदे
- Best Brokerage Company Details In Hindi 2022
हमने इस पोस्ट में आपको top 10 mutual funds for sip to invest in 2024 top performing mutual funds in india best mutual funds to invest in 2024 india best mutual funds to invest in for long term best mutual funds next 10 years बेस्ट रिटर्न म्यूचुअल फंड म्यूचुअल फंड के नुकसान एसबीआई एसआईपी योजना के विवरण एकमुश्त निवेश Mutual Funds से कमाई Mutual Funds क्या है हिंदी में Mutual Funds प्रकार टॉप म्युचुअल फंड के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे |
धन्यवाद आपके द्वारा साझा किया गया आर्टिकल बहुत ही लाभदायक है। आगे भी इसी तरह की इनफार्मेशन साझा कीजियेगा की सभी जानकारी पाए और लाभ उठाएं सरकार की लागू की गई योजनाओं को
धन्यवाद आपके द्वारा साझा किया गया आर्टिकल बहुत ही लाभदायक है। आगे भी इसी तरह की इनफार्मेशन साझा कीजियेगा की सभी जानकारी पाए और लाभ उठाएं सरकार की लागू की गई योजनाओं को