Last updated on April 13th, 2024 at 02:34 pm
PPF अकाउंट क्या है ? इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi
यदि आप कोई जॉब करते है और आपका बैंक में अकाउंट है तो आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के बारे में जाना बहुत जरुरी है Public Provident Fund (PPF) एक फ्यूचर सेविंग्स इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसके द्वारा हम मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करते है एक फ्यूचर सेविंग्स इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसके द्वारा हम मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करते है और पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक बहुत ही बढ़िया टैक्स फ्री सेविंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है Public Provident Fund आपको टैक्स फ्री इंट्रेस्ट ऑफर करता है Public Provident Fund एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिसके द्वारा आप अपने आने वाले कल के लिए बिना टैक्स दिए ब्याज सकते है रियल एस्टेट मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे
आज मिडिल क्लास लोगो की लाइफ में फाइनेंसियल प्रॉब्लम रहती है इसका एक ही इलाज है की हम स्मार्ट तरीके से पैसो की सेविंग करे तभी फ्यूचर में कुछ अच्छा हो पायेगा जो हम चाहते है.थोड़े पैसे सेव करके आप कुछ साल बाद बड़ा अमाउंट बना सकते है.Public Provident Fund इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से हम 15 साल इन्वेस्टमेंट कर के अपने खाते में डबल पैसे बना सकते है और कुछ लोग पैसे तो बचाना चाहते है पर बचा नहीं पाते उनके लिए PPF अकाउंट बेस्ट तरीका है और आज हम आपकोPublic Provident Fund से रिलेटेड हर एक चीज़ के बारे में बताएंगे रियल एस्टेट मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे इसके साथ साथ आपको ये भी बताएँगे की Public Provident Fund का अकाउंट कैसे ओपन होता है और आपको ये भी बताएँगे की आप Public Provident Fund से ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट कैसे ले सकते है तो पहले Public Provident Fund के बारे में थोड़ा जान लेते है|
ये भी देखे ;- बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2019-2020 के लिए
PPF अकाउंट क्या है PPF Account Details Hindi
Public Provident Fund (PPF) स्कीम long-term investment ऑप्शन है जो इन्वेस्ट की गई अमाउंट पर आकर्षक ब्याज दर और रिटर्न प्रदान करता है। इसमें इंट्रस्ट और रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है इसमें 80C की कटौती के तहत किया जाएगा।
PPF अकाउंट के क्या क्या फायदे ( What are the benefits of PPF account )
1968 में National saving institute of the ministry of finance by central government के द्वारा ये स्कीम स्टार्ट की गयी थी जिस से बैंक आपको 15 साल के लिए एक ppf -public provident fund अकाउंट की स्कीम प्रोवाइड करते है इसका दूसरा नाम भविष्य निधि है क्योंकि यह फ्यूचर के लिए सेविंग प्लान है यह जॉब करने वाले एम्प्लोयी के लिए एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है|
Risk-free, Guaranteed Returns:- PPF एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट आप्शन है इसके अन्दर रिटर्न की गारंटी होती थी और यदि कोई PPF के अन्दर इन्वेस्टमेंट करता है तो उसके अन्दर ब्याज कम ज्यादा हो सकता है लेकिन रिटर्न मिलता है | SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे
Multiple PPF Tax Benefits:- पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्टमेंट आयकर अधिनियम की 80C के तहत टैक्स में छुट मिलती है इसके अन्दर ना ब्याज पर टैक्स की छुट मिलती है और रिटर्न पर भी टैक्स में छुट मिलती है तो यदि कोई भी टैक्स से बचना चाहता है तो इसके अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
Small savings, good returns:- PPF के अन्दर छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ रिटर्न ले सकते है इसके अन्दर कम से कम 500 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट कर सकते है तो यदि किसी के पास थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट और रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो इसके अन्दर इन्वेस्ट कर सकते है|
Hat Tip:-हमेशा अपने रिटर्न को अधिकतम करने के लिए हर महीने की 5 तारीख से पहले अपना निवेश करें। यदि आप पूरे रुपये का निवेश करते हैं तो आप सबसे अधिक लाभ कमा सकते हैं। वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 1,50,000 (हर साल 5 अप्रैल से पहले)।
Liquidity with partial withdrawal and loan facilities:- पीपीएफ में 15 साल की लॉक-इन अवधि है, आपके पास अपने खाते में धन का उपयोग करने के लिए कई आप्शन हैं इसके अन्दर पहले दो साल के अन्दर में जमा राशि का 25% निकलवा सकता है |
Income टैक्स कैसे बचाएं टिप्स इन हिंदी Income Tax Saving Tips Hindi
PPF Account Feature
1. इस अकाउंट को हम 500 रूपए से ओपन करवा सकते है, और साल में हम मिनिमम 500 रूपए और मैक्सिमम 1.5 लाख डिपाजिट कर सकते है आपके पास कितने भी पैसे क्यों न हो साल में मैक्सिमम 1.5 लाख से जयदा पैसे जमा नहीं करवा सकते इसकी यह एक लिमिट होती है
2. Public Provident Fund एक सेविंग ऑप्शन है जो बेनिफिट भी प्रोवाइड करता है जमा पैसो पर 7.9℅ interest ( 1 april 2017 current rate )मिलेगा जो बिलकुल टैक्स फ्री होगा और Withdrawal का चार्ज भी नहीं लगेगा. 1 april 2016 me 8.10℅ इंटरेस्ट दिया जाता था.
3. Public Provident Fund इंडिया में अपना अकाउंट का कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से ओपन कर सकता है.. Public Provident Fund को 15साल के लिए ओपन करवा सकते है और इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार लेती है
5. Public Provident Fund में डिपाजिट साल में 12 इन्स्टालमेन्ट में होती है मतलब आप साल में 12 बार पैसे डिपाजिट कर सकते है आप monthly, quarterly, half yearly या yearly अपनी मर्जी से जितने चाहे उतने डिपॉजिट कर सकते है
6. Public Provident Fund में आपको 3 साल बाद आपकी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बैंक से लोन भी मिल सकता है. और पैसो की जरुरत पड़ने पे 7 साल बाद विथड्रावल कर सकते है,इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा.
7. Public Provident Fund एक बहुत ही बढ़िया इन्वेस्टमेंट स्कीम है. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में इन्वेस्ट करने में आपको किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना पढता है.आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कम इन्वेस्टमेंट से भी स्टार्ट कर सकते है.
8. Public Provident Fund में आप 15 साल बाद Maturity डेट खत्म होने पर आप 5 साल और बढ़ा सकते है आप 1-5 डेट में पैसे अकाउंट में डिपॉजिट कर दे क्यों की क्लोजिंग डेट 1 से 15 होती है |
Net Banking क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे || Net Banking Hindi
Public Provident Fund Interest Rate History
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) को भारत में बचत-सह-कर (savings-cum-tax ) Source के रूप में शुरू किया गया था, जिसमे थोड़े से प्रीमियम के टैक्स छूट के साथ अच्छा रिटर्न मिल जाता है इसमें इंट्रेस्ट रेट FY 2020-21 के लिए है, 7.1% तय की गई है। जो केंद्र सरकार द्वारा वर्ष की प्रत्येक तिमाही (हर तीन महीने) पर निर्धारित किए जाते हैं।
Period | Interest Rate |
April-June 2020 | 7.1% |
January-March 2020 | 7.9% |
October-December 2019 | 7.9% |
July-September 2019 | 7.9% |
April-June 2019 | 8% |
January-March 2019 | 8% |
October-December 2018 | 8% |
July-September 2018 | 7.6% |
April-June 2018 | 7.6% |
January-March 2018 | 7.6% |
October–December 2017 | 7.8% |
July-September 2017 | 7.8% |
April-June 2017 | 7.9% |
January-March 2017 | 8.0% |
इंडियन के सभी बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर All Bank Toll Free Number
Public Provident Fund Acount कैसे और कहाँ खुलवा सकते है
यदि आपको Provident Fund अकाउंट ओपन करना है तो आप Public Provident Fundकी नई गाइडलाइन के अनुसार आप किसी पोस्ट ऑफिस से ओपन कर सकते है जब कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में जा कर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के फॉर्म को भर कर पोस्ट ऑफिस में जमा कर देते है.उसके बाद पोस्ट ऑफिस के लोग सभी पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकॉउंट के फॉर्म को कलेक्ट करके उसके उस बैंक में सेंड कर देते है जिससे बैंक से अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन करने के लिए अप्लाई किया होता है.बहुत से पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन अकाउंट की फैसिलिटीज भी है जहां पर वह सभी फॉर्म डायरेक्ट बैंक में सेंड कर देते है PPF Account Details Hindi
अगर आप अपना पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट बैंक से ओपन करना चाहते है. तब आप बैंक से भी ओपन कर सकते है. बैंक से Public Provident Fund अकाउंट ओपन करना पोस्ट ऑफिस से ज्यादा आसान होता हैतो यदि आप अकाउंट ओपन करवाना चाहते है. तो आप ऑनलाइन भी अकाउंट ओपन कर सकते है.आप ऑनलाइन वेबसाइट से गवर्नमेंट द्वारा ऑथॉरिज़ेड बैंक में पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन कर सकते है,सभी बैंक्स की पालिसी अलग होती है नाप ओपन करना चाहे तो बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में कांटेक्ट कर के ज्यादा इनफार्मेशन ले सकते है. और यह अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
Public Provident Fund Account खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए
Public Provident Fund Acount खुलवाने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है वह सभी डॉक्यूमेंट बहुत ही सिंपल डॉक्यूमेंट होते है Public Provident Fund अकाउंट ओपन करने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती है. 2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड
1. ID Proof – Aadhaar UID card, Pan card, Rental documents/residential proof, driving license, voter id card,etc.
2. Aur Electricity bill, ration card statement record of bank accounts, aapki singnature proof
3. Passport Size Photographs
4. Saving Bank Acount Number Respective Bank
PPF Acount Open करने वाले Bank लिस्ट
Public sector banks | Private sector banks |
State Bank of India PPF State Bank of Travancore PPF स्टेट बैंक of Hyderabad PPF State Bank of Mysore PPF State Bank of Bikaner and Jaipur PPF स्टेट बैंक of Patiala PPF Allahabad Bank PPF Bank of Baroda PPF बैंक of India PPF Bank of Maharashtra PPF Canara Bank PPF Central Bank of India PPF Corporation Bank PPF Dena Bank PPF IDBI Bank PPF Indian Overseas Bank PPF Oriental Bank of Commerce PPF Punjab National Bank PPF Union Bank of India PPF United Bank of India PPF Andhra Bank PPF Vijaya Bank PPF Punjab and Sind Bank PPF UCO Bank PPF |
ICICI Bank Axis Bank |
Public Provident Fund Account से पैसे कैसे निकलवा सकते है |
यदि आपको जरुरत होतो तो आप पीरियड पूरा होने पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट से सारे पैसे एक साथ निकल सकते है आपको सारे पैसे एक साथ निकलने के लिए के लिए टाइम पीरियड को पूरा करना होगा जैसे की अगर आपने अपने अकाउंट को 10 साल के लिए लॉक किया है तो आपको पूरे पैसे निकलने के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ेगा तो 10 साल से पहले आप अपने अकाउंट से कुछ पैसे निकाल सकते है आपके अकाउंट में डिपॉजिट किये गए पैसे में हर साल इंट्रेस्ट बढ़ता रहेगा PPF Account Details Hindi
इसके साथ साथ एक बढ़िया स्कीम ये भी है की अगर आप 5th अप्रैल को अपने अकाउंट में डिपाजिट करते है तो आपको 1 साल के बजाये आपका 11 महीने में ही इंट्रेस्ट पूरा हो जायेगा. यदि आप अपने अकाउंट को 15 साल के लिए लॉक किये है म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है और आपको 15 साल से पहले ही पैसे की जरूरत है तो आपको अपने पैसे को निकालने करने के लिए कम से कम 7 साल इंतजार करना होगा 7 साल के बाद ही आप अपने Public Provident Fund अकाउंट से पैसे निकाल सके अगर आप पूरे पैसे की बजाये थोड़े पैसे निकालना चाहते है तो आप हर साल में एक बार विथड्रॉ कर सकते है. लेकिन बीच में आप पुरे पैसे नहीं निकल सकते है आपको टाइम पीरियड का इंतजार करना पड़ेगा 2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड
उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे. PPF Account Details Hindi