Last updated on April 13th, 2024 at 01:46 pm
IDBI Net Banking Activate Hindi और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
IDBI net Banking hindi IDBI एक बहुत बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है इसे बैंक की 2000 ब्रांचेज और 3800 से भी ज्यादा ATM है और यह बैंक भी अपने कस्टमर को सेविंग अकाउंट के अंदर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ IDBI net Banking hindi और मोबाइल बैंकिंग जैसी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है और आज सभी को पता है की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की कितनी जरुरत है हमने हमारी पुरानी पोस्ट में बताया है कि इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का क्या क्या इस्तेमाल है|
आज हमे इस आर्टिकल में आपको IDBI इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे कुछ जानकारी देंगे यदि आपका IDBI बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आपके बहुत काम की जानकारी है क्योंकि आपको भी इंटरनेट बैंकिंग के लिए रेजिस्टशन करना पड़ सकता है और आप को मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आप इंटरनेट बैंकिंग से घर या ऑफिस से अपने अकाउंट के अंदर कोई भी एक्टिविटी कर सकते है. तो देखिये आप कैसे इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है
Canara बैंक नेट बैंकिंग की जानकारी
IDBI Net Banking Hindi क्या है ?
IDBI इंटरनेट बैंकिंग बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी डिजिटल सुविधा है जिस से कोई भी व्यक्ति घर बेठे ऑनलाइन अपने अकाउंट के अन्दर बहुत सी एक्टिविटी कर सकता है जैसे किसी दुसरे अकाउंट में पैसे भेज सकता है अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है और अपने अकाउंट की स्टेटमेंट चेक कर सकता है ऐसे बहुत सी एक्टिविटी जो अंक में जाकर करनी पड़ती है वह सब घर बेठे कर सकते है और इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा आज सभी बैंक अपने कस्टमर को देते है | SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
आईडीबीआई बैंक नेट बैंकिंग की विशेषताएं और लाभ
आईडीबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के मुख्य लाभ और विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
- नेट बैंकिंग से घर बेठे अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है।
- Transactions को ट्रैक किया जा सकता है, और Transactions हिस्ट्री को देखा जा सकता है।
- बैंक स्टेटमेंट को देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
- खाते के संबंध में कोई भी प्रश्न किए जा सकते हैं।
- नेट बैंकिंग से Loan statement details देखा जा सकता है।
- आप चेक के status को देख सकते हैं।
- विभिन्न डीमैट खाता विवरण देखे जा सकते हैं।
- आप फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट खोल सकते हैं।
- आप एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है।
- फंड आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
SBI Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में SBI Gold Loan Hindi
IDBI Net Banking Hindi के लिए रजिस्ट्रेशन
आईडीबीआई दो प्रकार की इंटरनेट बैंकिंग प्रोवाइड करता है जैसे;
- IDBI Personal Internet Banking.
- IDBI corporate internet banking.
Personal इंटरनेट बैंकिंग
यह किसी एक व्यक्ति के लिए होती है यह किसी भी व्यक्ति को personal इस्तेमाल के लिए Minimum Transaction के लिए प्रोवाइड की जाती है इसके अन्दर एक लिमिट तक लिमिट तक Transaction कर सकते है|
IDBI Corporate इंटरनेट बैंकिंग
आईडीबीआई Corporate इंटरनेट बैंकिंग किसी भी कंपनी के लिए प्रोवाइड की जाती है जिसके अंदर Monthly या Daily ट्रांसक्शन्स बहुत ज्यादा होती है इसके अन्दर कोई लिमिट नही होती है लेकिन इसके अन्दर कुछ चार्ज लगते है
आईडीबीआई ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे.
IDBI ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आपको यंहा स्टेप To स्टेप बताते है की आप कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
1. सबसे पहले IDBI बैंक ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करो https://www.idbi.com/index.asp2. उसके बाद नेट & मोबाइल बैंकिंग के नीचे सेट पासवर्ड मिलेगा उसको क्लिक करे.
3.अगले पेज पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे 1 इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आप इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर रहे है यह आपको इंटरनेट बैंकिंग को सेलेक्ट करे और Proceed. पर क्लिक करे.
4. आगे आपको कस्टमर ID मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर Enter करना है और यह कस्टमर ID पासबुक के ऊपर प्रिंट होता है और सब Enter करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे.
5. सबमिट पर क्लिक करने के बाद Next पेज पर Generate New Password को सेलेक्ट करे और Proceed. पर क्लिक करे.
6.आगे Next पेज पर एटीएम से रिलेटेड इनफार्मेशन मांगी जाएगी उसकी अच्छे से fulfill करे और वहां IDBI इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन पासवर्ड Enter करके और Generate OTP पर क्लिक करे.
7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा नेक्स्ट पेज पर Enter करे और कन्फर्म करे.
8. नेक्स्ट पेज लॉगिन पासवर्ड एंड ट्रांसक्शन पासवर्ड एंटर करे और आपको वही दो बार एंटर करना पड़ेगा.
9. Aअब इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो गया है और पासवर्ड Generate भी हो गया है यदि आपको इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना है तो आप इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन पेज पर जाए और वंहा Customer ID नाम और Password एंटर करे और ID लोगिन का सकते है.
Punjab National Bank Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
IDBI मोबाइल बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे
आपको हमने बताया है कि जितनी इंटरनेट बैंकिंग जरुरी है उतनी ही मोबाइल बैंकिंग जरुरी है दोनों ही बहुत Useful है यदि आपको इंटरनेट बैंकिंग से इस्तेमाल नहीं कर सकते है तो आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है.
IDBI Mobile Banking Registration आप 2 प्रकार से कर सकते है
- Bank Branch में विजिट करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
- Online IDBI इंटरनेट बैंकिंग से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Online IDBI इंटरनेट बैंकिंग से रजिस्ट्रेशन कैसे करे
1. सबसे पहले IDBI बैंक की https://www.idbi.com/apply-now.asp आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. उसके बाद इंटरनेट बैंकिंग लाग इन करे.
3. इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन होने के बाद Register For Mobile Banking पर क्लिक करे.
4. इसके बाद IDBI बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करे.
इस प्रकार आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इंटरनेट बैंकिंग से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है और यदि आप बिना इंटरनेट बैंकिंग डायरेक्ट मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1.सबसे पहले IDBI बैंक की https://www.idbi.com/apply-now.asp आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. वेबसाइट ओपन होने के बाद नेट & मोबाइल बैंकिंग को सेलेक्ट करे और Proceed करे Next Page पर कुछ डिटेल्स मांगी जाती है उन्हें Fulfill करे.
- Mobile Banking पर क्लिक करे
- Proceed पर क्लिक करे
- Next page पर Customer ID, IDBI Account Numberऔर Registered Mobile Number Enter करे
- Submit पर क्लिक करे.
3. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आगे Next Page पर कुछ इनफार्मेशन मांगी जाएगी उनको fulfill करे जैसे ;
- Generate New Request को सेलेक्ट करे और Proceed पर क्लिक करे.
- Debit Card Details Enter करे
- Checks and conditions पर क्लिक करे और I agree करे
- और आखिर में Generate OTP पर क्लिक करे
4. Next page पर OTP Enter करे जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है.
5. उसके बाद उसको Confirm करे
6.Next page पर मैनेज मोबाइल बैंकिंग चैनल्स के सभी ऑप्शन को क्लिक करे.
7. Set Access Rights for Mobile Banking में Full Rights को सेलेक्ट करे.
8. Generate/Reset Password for Mobile Banking Channels के Set Password पर क्लिक करे.
9. Browser Banking पर क्लिक करे और पासवर्ड सेट करे.
10. Re-type New Password के बॉक्स में पासवर्ड दोबारा एंटर करें और Confirm करे.
कन्फर्म करने के बाद कुछ देर में आपकी मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर हो जाएगी IDBI net Banking hindi
आईडीबीआई इन्टरनेट बैंकिंग सुरक्षा नियम (IDBI net Banking Hindi Security Rules)
यदि किसी भी बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल कर रहे है तो बहुत सी बातो का ध्यान रखना पड़ता है क्योकि कुछ भी गलती हो जाएगी तो या तो इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा बैंक बंद कर देगा या आपका अकाउंट साफ़ हो सकता है |
- सबसे पहले किसी के साथ अपना User ID और पासवर्ड शेयर ना करे |
- किसी दुसरे के कंप्यूटर में अपनी ID लॉग इन न करे |
- और जब इन्टरनेट बैंकिंग अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करने जा रहे है तो सबसे पहले चेक करे इंटरनेट ब्राउज़र के एड्रेस बार पर दिया गया url address “https” से शुरू होता है की नहीं इस की जाँच करे. अगर http से शुरुवात है और s नहीं है तो वह सुरक्षित नहीं है|
- Web Address Bar मे “https” में अक्षर ‘s’ का अर्थ है secure login और सुरक्षित तरीका है
- कभी भी आपके Email Address. पर लिंक के माध्यम से दिया गए url या किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से IDBI बैंक की वेबसाइट का उपयोग न करें.
Payment Bank क्या है इसमें में Account कैसे खोले || Payment Bank Kya Hai
आईडीबीआई नेट बैंकिंग पोर्टल के तहत Transaction की लिमिट क्या हैं ?
Mode of Transfer | Transaction Amount | Charger (Per Transaction) |
---|---|---|
RTGS (Via Branch Channel) | Rs.2 lakh – Rs.5 lakh | Rs.20 |
Above Rs.5 lakh | Rs.40 | |
IMPS | Up to Rs.1,000 | Nil |
Above Rs.1,000 – Rs.1 lakh | Rs.5 | |
Above Rs.1 lakh | Rs.15 | |
NEFT (Via Branch Channel) | Up to Rs.10,000 | Rs.1 |
Above Rs.10,000 – Rs.1 lakh | Rs.3 | |
Above Rs.1 lakh – Rs.2 lakh | Rs.9 | |
Above Rs.2 lakh | Rs.15 | |
NEFT (via Mobile and Netbanking) | Free |
- इंडियन के सभी बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर
- ICICI मोबाइल बैंकिंग Activate कैसे करे
- SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में
- Punjab National Bank Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
आईडीबीआई नेट बैंकिंग अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न :- क्या आप मुझे बता सकते हैं कि इंटरनेट बैंकिंग क्या है ?
उत्तर:- इंटरनेट बैंकिंग का मूल रूप से मतलब है कि लगभग सभी या अधिकांश बैंकिंग प्रक्रियाएं ग्राहक के ऑनलाइन बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती हैं। इंटरनेट बैंकिंग ने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को सहज, कुशल और सुविधाजनक बना दिया है।
प्रश्न :- क्या इंटरनेट बैंकिंग के लिए कोई शुल्क हैं? पात्रता क्या है ?
उत्तर:- आईडीबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए पात्रता जैसी कोई चीज नहीं है। यदि आपके पास बचत, चालू, डीमैट खाता है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कोई शुल्क नहीं है।
प्रश्न :- आईडीबीआई बैंक के साथ ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर:- एक ग्राहक आईडीबीआई बैंक होमपेज से पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कर सकता है। एक बार जब उसने फॉर्म भर लिया है, तो उसे सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करना होगा, उसे निकटतम आईडीबीआई बैंक शाखा में फॉर्म जमा करना होगा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तब होगी और आवेदन स्वीकृत होने के बाद बैंक ग्राहक को वापस मिल जाएगा।
प्रश्न :- इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके क्या प्रक्रियाएं की जा सकती हैं ?
उत्तर:- एक ग्राहक फंड ट्रांसफर कर सकता है, और लगभग वह सभी एक्टिविटी कर सकता है जो बैंक ब्रांच में जाकर करनी पड़ती है
- उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे अपने दोस्तों को भी शेयर और कमेंट करे.