LG Electronics डीलरशिप कैसे ले LG Electronics Dealership Hindi
LG Electronics डीलरशिप कैसे ले LG Distributorship Hindi
LG Electronics Inc.एक South Korean Multinational Electronics कंपनी है इसका मुख्यालय Yeoido-dong, Seoul, South Korea में है इस कंपनी के साथ दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा वर्कर काम कर रहे है और दुनिया के 108 देशो से ज्यादा के अन्दर काम कर रही है यह कंपनी बहुत से प्रोडक्ट बनाती है जैसे ; Display Devices, Home Appliances, Multimedia Accessories, Electronic Parts and Develops Software.आदि
Ashok Leyland डीलरशिप कैसे ले Ashok Leyland Dealership Hindi
2008 के बाद से, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एलसीडी टेलीविजन निर्माता बनी हुई है और Electronics इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्रो करने वाली कंपनी में आती है और 2014 में वैश्विक बिक्री $ 55.91 बिलियन ((59.04 ट्रिलियन) तक पहुंच गई आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के लगभग 5000 से ज्यादा डीलर है और बहुत से रिटेल आउटलेट्स है | LG Distributorship Hindi
LG डीलरशिप क्या है ( LG Electronics Dealership Hindi )
What Is LG Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह LG भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती है LG Distributorship Hindi
MRF Tyres Franchise कैसे ले MRF Tyres Franchise Hindi
तो कोई भी person कोई छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो LG Distributorship लेकर Business कर सकता है |
LG डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट ( LG Electronics Dealership Cost )
Investment for LG Dealership इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती है उसके बाद एक shop बनानी पड़ती है और एक godown बनाना पड़ता है इन सभी चीज के लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है LG Distributorship Hindi
- Land Cost :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
- Security Fees:- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
- Storage/Godown Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 50 Lakhs
Hyundai डीलरशिप फ्रेंचाइजी कैसे ले Hyundai Dealership Hindi
LG डीलरशिप के लिए जमीन ( Land For LG Electronics Dealership )
Land For LG Dealership इसके अन्दर जमीन की बात करे तो जमीन एक Shop के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए और इसमें जितनी बड़ी shop या शोरूम बनायेंगे उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ेगी और जितनी छोटी shop ओपन करेंगे उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Shop :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
- Godown :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
Total Space :- 1500 Square Feet To 2500 Square Feet
LG Distributorship के लिए जरुरी Document Hindi
यदि LG Dealership के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for LG Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
टाटा मोटर्स डीलरशिप कैसे ले Tata Motors Dealership Franchise
LG डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे
How To Registration For LG Distributorship यदि कोई भी LG Distributorship के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट नही कर सकते है इसके लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर से कांटेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
LG डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन ( Profit Margin In LG Distributorship Hindi )
Profit Margin In LG Distributorship LG Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
LG Electronics Distributorship Contact Number
LG Distributorship Contact Number यही कंपनी से जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये नंबर से कांटेक्ट कर सकते है |
For Customer
- 1800-315-9999 or 1800-180-9999
For Business
- 1800 -180-9898
- Email – b2bsupport.india@lgepartner.com
SAC
- 1800-180-3575
- Email – cac.service@lgepartner.com
रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2021 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2021
LG Distributorship Hindi Expansion Location
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
One Comment