Insurance

एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम (Plan No: 943) LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi 2021

एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम  (Plan No: 943) LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi 2021

LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi 2021 hindi, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक भारतीय बीमा और निवेश निगम है भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई, जब भारत की संसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किया, जिसने भारत में बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

स्माम किसान योजना पंजीयन फॉर्म 2021

आज यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और अच्छी सी सर्विसेज प्रोवाइड करती है और बहुत से प्रकार के इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड करती है इनमे से एक प्लान LIC’s Jeevan Lakshya Plan प्लान (प्लान 943) है जो best  लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को प्रोवाइड किया इस आर्टिकल में एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम (प्लान 943 )  के बारे में विस्तार से बतायेंगे | lic aadhar stambh calculator 2021

एलआईसी न्यू एंडॉमेंट प्लान (प्लान 814) पूरी जानकारी

एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम (Plan No: 943) क्या है ?

LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi 2021 hindi,:- एलआईसी की आधार स्तम्भ एक नोन-लिंक्ड,प्लान है जो security और savings प्रदान करता है आधार स्तम्भ पॉलिसी विशेष रूप से पुरुष पॉलिसी धारकों के लिए है ये स्कीम 24 अप्रैल, 2017 को शुरू की गयी थी

एलआईसी की आधार स्तंभ योजना एक नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ एंडोमेंट प्लान है जिनके पास UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी आधार कार्ड हैं वह इस स्कीम का फायदा उठा सकते है यदि कोई भी पुरुष LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi 2021 का लाभ उठाना चाहते है तो बिलकुल सही प्लान है |

एलआईसी आधार स्तंभ स्कीम (Plan No: 943)की मुख्य विशेषताएं:

LIC Aadhaar Stambh Plan (Plan No: 943): Features :- 

  • इस प्लान के अन्दर बीमित रकम Rs 75,000 से Rs 3,00,000 है |
  •  पालिसी अवधि 10 वर्ष से 20 वर्ष है |
  • इस प्लान के अन्दर ऑटो कवर की सर्विसेज प्रदान करती है |
  • यह कम प्रीमियम वाला प्लान है |
  • आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10 डी) के तहत परिपक्वता राशि कर मुक्त है।
  • इस प्लान की परिपक्वता पर, पॉलिसीधारक को बेसिक सम एश्योर्ड + लॉयल्टी एडिशन मिलता है।
  • इसमें प्रीमियम भुगतान के कई मोड है जैसे ; वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक

हरियाणा स्कालरशिप योजना 2021 

एलआईसी आधार स्तंभ प्लान (Plan No: 943) की पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for LIC Aadhaar Stambh Plan (Plan No: 943) :- 

  • यह पॉलिसी केवल पुरुष के लिए है
  • इस प्लान के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 8 साल (पूर्ण) है।
  • LIC Aadhaar Stambh प्लान के लिए अधिकतम प्रवेश आयु 55 वर्ष (निकटतम जन्मदिन) है।
  • इस प्लान के लिए न्यूनतम अवधि 10 साल है।
  • इस प्लान के लिए अधिकतम अवधि 20 साल है।
  • LIC Aadhaar Stambh Plan में परिपक्वता पर अधिकतम आयु 70 वर्ष (निकटतम जन्मदिन) होनी चाहिए।
  • इस प्लान के लिए न्यूनतम बीमा राशि 70,हजार है और अधिकतम बीमा राशि 3, लाख है।
  • इस प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान मोड- वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक (केवल एसएसएस और एनएसीएच) हैं।

LIC Aadhaar Stambh Plan के लिए योग्यता मानदंड

  • आयु :- 15 साल से 66 साल
  • अवधि :- 9 साल से 15 साल
  • बीमित राशि (रुपये में) :- 35,000 कोई ऊपरी सीमा नहीं
  • भुगतान के मोड :- वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक (ईसीएस या एसएसएस)

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2021 

LIC Aadhaar Stambh Plan कैसे खरीदें

यदि LIC Aadhaar Stambh Plan लेना चाहते है तो कंपनी के एजेंट्स से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी की कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है या फिर कैसे इसके अन्दर फायदा मिलता है |

Buy Now :- Click ere

LIC Aadhaar Stambh Plan 943 premium calculator :-  Click Here

एलआईसी आधार स्तंभ प्लान (Plan No: 943) के लाभ

LIC Aadhaar Stambh Plan (Plan No: 933): Benefit :- 

परिपक्वता लाभ :- इस प्लान के अन्दर पालिसी अवधि पूरी होने पर पॉलिसीधारक जिंदा है और सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो परिपक्वता पर बीमित राशि का भुगतान किया जाता है।
मृत्यु लाभ :- पॉलिसी अवधि पूरा होने से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है और उसने अपने मृत्यु तक के सारे प्रीमियम का भुगतान किया है तो उसे, “मृत्यु पे बीमित रकम” + जमा हुआ सिंपल रीवर्जनरी बोनस + फाइनल एडी  उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105% + लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है। lic aadhar stambh calculator 2021

प्रीमियम का भुगतान :- इस प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान मोड- वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक (केवल एसएसएस और एनएसीएच) हैं।

ऐड-ऑन राइडर्स :- पॉलिसीधारक के पास LIC के दुर्घटना लाभ राइडर (UIN: 512B203V02) का लाभ उठाने का एक विकल्प है। बीमित रकम बीमित राशि से अधिक नहीं हो सकती  इस राइडर का लाभ आप एक अतिरिक्त प्रीमियम भर कर उठा सकते हैं।

लोन सुविधा :- अगर आपने पूरे तीन वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान किया है तो, इस योजना के तहत आप लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

 LIC Aadhar Stambh Policy Premium rates

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2021

पॉलिसीधारक तुलनात्मक रूप से कम और आकर्षक प्रीमियम पर LICs Aadhar Stambh पॉलिसी का लाभ उठा सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दी जाने वाली अन्य पालिसी की तुलना में LIC Aadhar Stambh पॉलिसी की वार्षिक प्रीमियम दरें कम हैं। LIC आधार स्‍तंभ नीति की प्रीमियम दर निम्‍नानुसार है :- lic aadhaar stambh premium chart

पॉलिसीधारक उम्र Policy Term
10 yrs 15 yrs 20 yrs
10 yrs 89.10 53.60 36.40
20 yrs 89.45 53.95 36.75
30 yrs 89.65 54.25 37.20
40 yrs 90.60 55.65 39.10
50 yrs 94.10 60.00 44.20

LIC Aadhar Stambh Policy को कैसे surrender करें ? LIC Aadhaar Stambh Plan

पॉलिसीधारक किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर करने का विकल्प देते हैं, बशर्ते उनके द्वारा कम से कम 3 लगातार प्रीमियम का भुगतान किया जाता हो। पॉलिसी के surrender के लिए अनुरोध प्राप्त करने पर surrender मूल्य का भुगतान किया जाएगा। surrender मूल्य, विशेष surrender मूल्य और विशेष surrender मूल्य के बीच उच्च मूल्य होगा। lic aadhaar stambh premium chart

विशेष surrender मूल्य वह मूल्य है जो भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा नियमित अंतराल पर निर्धारित किया जाता है और गारंटीकृत surrender मूल्य आधार संचय नीति के surrender की तारीख तक भुगतान किए गए प्रीमियम का कुल होता है। गारंटीकृत surrender मूल्य पॉलिसी अवधि और पॉलिसी के surrender के वर्ष के अनुसार निर्धारित प्रतिशत कारक है।

श्रमिक महात्मा गांधी पेंशन योजना 

सरेंडर पॉलिसी का वर्ष 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक 20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक
5th year ,50.00% इसमें 50.00% 50.00%
8th year 65.00% 54.29% 52.50%
10th year 80.00% 62.86% 57.50%
15th year NA 80.00% 70.00%

यदि आपको यह LIC Aadhaar Stambh Plan Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading