Banking

एलआईसी धन संचय प्लान 865 LIC Dhan Sanchay Plan 865 Details in Hindi

एलआईसी धन संचय प्लान 865 LIC Dhan Sanchay Plan 865 | Dhan Sanchay Plan Details in Hindi

LIC Dhan Sanchay (865) in Hindi: आज हम बात करने वाले हैं LIC के नए प्लान धन संचय के बारे में जिसका टेबल नंबर 865 है। LIC ने 14 जून 2022 को इस प्लान को लॉन्च किया है। यह पूर्ण रूप में एक अलग की प्रकार का प्लान है जिसमें की बहुत सारे प्लान्स उपलब्ध हैं | आज की हमारी यह पोस्ट इसी से सम्बंधित है की यह प्लान काम कैसे करता है और इसके अंदर क्या विशेषता है और किसी भी अन्य साधारण प्लान के तरह ही यह एक है या उन से अलग है |

एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान 2022

इस प्लान में Single Premium , Regular Premium और Limited Premium तीनों ऑप्शन उपलब्ध है। यदि आप Single Premium का ऑप्शन लेते हैं तो इस पॉलिसी को लेने के बाद कुछ समय तक आप इसका इन्तेजार करते हैं उसके बाद आपको Defined Period के लिए एक Regular Income मिलता है उसके बाद आपको Maturity का भुगतान होता है।

यदि आप Regular या Limited Premium Payment का ऑप्शन लेते हैं तो इस Policy को लेने के बाद Premium Payment Term तक आप Premium भरते हैं और Premium Payment Term खत्म होने के बाद आपको Defined Period के लिए Regular Income मिलने लगता है। और उसके बाद आपको अंत में Maturity का भी भुगतान हो जाता है। साथ ही साथ इस Policy में Death Benefit भी मिल जाती है। मतलब इस पॉलिसी के अंतर्गत Risk Coverage , Regular Income और Maturity तीनों बेनिफिट ठीक एक साथ मिलते हैं। यह प्लान 4 ऑप्शंस में उपलब्ध हैं :-

1. Level Income Benefit :- इस Option में पूरे Pay Out Period में जो Regular Income मिलेगा वह Same रहेगा Benefit का Amount Change नहीं होगा।

2. Increasing Income Benefit :- इस Option में पूरे Pay Out Period में जो Regular Income मिलेगा वह हर साल 5% से बढ़ता जाएगा। यह 5% Simple Rate of Interest से  बढ़ेगा।

Option 1 और Option 2 Regular और Limited Premium Payment के Option के लिए है।

3. Single Premium Level Income Benefit :- इसमें पूरे Pay Out Period में जो Regular Income मिलेगा वह Same रहेगा। यह Option 1 की तरह काम करेगा। लेकिन इसके अंदर आपको इतना फर्क देखने मिलता है की इसमें आप प्रीमियम एक बार भरते हैं।

4. Single Premium Enhanced Cover with Level Income Benefit – इसमें Pay Out Period में जो Regular Income मिलेगा वह Same रहेगा लेकिन इसमें Life की जो Coverage होती है वह ऊपर वाले तीनों ऑप्शन से काफी ज्यादा होती है।

पॉलिसी लेते समय सबसे पहले आपको इनमें से एक Option का चुनाव करना होगा। एक बात का ध्यान रखे, एक बार आपने जिस Option को Select किया उसे आप बाद में चेंज नहीं कर सकते हैं |

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान 917

LIC Dhan Sanchay Plan के लिए आवश्यक मापदंड – 

 Option1  Option2 Option3 Option4
 Minimum Age 3 Years
Maximum Age 50 Years 50 Years 65 Years 40 Years
Minimum Maturity Age 18 Years
Maximum Maturity Age 65 Years 65 Years 80 Years 55 Years
Policy Term 10 & 15 Years 5, 10 & 15 Years
Payout Period  Equal to PPT Equal to Policy Term
Minimum Premium INR 30,000 INR 2,00,000
Maximum Premium No Limit
Minimum Sum Assured on Death 3.30 Lacs 3.30 Lacs 2.50 Lacs 22.00 Lacs
Premium Payment Term For 10 Year Policy Term: 5 & 10 YearsFor 15 Year Policy Term: 5, 10 & 15 Yeras

Guaranteed Income Benefit (GIB) : GIB आपको Yearly , Half Yearly , Quarterly और Monthly Mode में मिलेगा जो आपने पॉलिसी लेते समय Select किया होगा। पहली GIB Maturity की डेट पर मिलेगी और उसके बाद जो Pay Out Mode पॉलिसी होल्डर ने Select किया होगा उस हिसाब से उसे मिलती रहेगी।

Guaranteed Terminal Benefits (GTB): GTB Lumpsum के रूप में GIB के Last Installment के साथ Pay होगा और इसी के साथ पॉलिसी वही खत्म हो जाएगी। अगर Pay Out Period में Life Assured की Death हो जाती है तो GIB और GIB का Benefit उसके नॉमिनी को मिलेगा।

LIC सरल पेंशन योजना 862

एलआईसी धन संचय प्लान में मोड ऑफ़ प्रीमियम पेमेंट –

Mode of premium payment in LIC Dhan Sanchay Plan :- Mode of Premium Payment की बात करे तो Single Premium में एक ही बार में और Regular या Limited Premium में Yearly , Half Yearly , Quarterly , Monthly या एसएसएस (SSS) से Pay हो सकता है।

एलआईसी धन संचय प्लान में सरेंडर – LIC Dhan Sanchay Plan

Surrender in LIC Dhan Sanchay Plan :- सरेंडर की बात करे तो Regular या Limited Premium Payment Option में पॉलिसी 2 साल का Premium जमा करने के बाद कभी भी सरेंडर हो सकती है। वही Singal Premium Option में पॉलिसी कभी भी सरेंडर हो सकती है।

एलआईसी धन संचय प्लान में लोन फैसिलिटी –

Loan facility in LIC Dhan Sanchay Plan :- Loan Facility Regular या Limited Premium Payment Option में 2 साल बाद Available है। वही Singal Premium Payment Option में पॉलिसी लेने के 3 महीने बाद Loan Facility Available है।

टॉप 5 एलआईसी प्लान 2022 में निवेश के लिए

कुछ अन्य महत्वपूर्ण रिस्क सम्बन्धी जानकारी – LIC Dhan Sanchay Plan

  1. जोखिम के प्रारंभ की तिथि : जिन बच्चों की आयु 8 वर्ष से कम है, उनके पालिसी लेने के 2 साल बाद या  8 साल की उम्र पूर्ण होने के बाद जोखिम सुरु होगा। रेगुलर तथा सीमित पॉलिसी प्रीमियम में कम से कम 2 साल के प्रीमियम भुगतान के बाद तथा एकल प्रीमियम में 3 महीने बाद LIC धन संचय प्लान 865 के तहत ऋण की सुविधा उपलब्ध है।
  2. राइडर्स सुविधा : दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडरटर्म एश्योरेंस राइडरक्रिटिकल इलनेस और PWB राइडर उपलब्ध है।
  3. आत्महत्या क्लॉज : यदि पॉलिसी धारक ने पॉलिसी लेने की तारीख से 12 महीने के भीतर आत्महत्या कर ली, तो भुगतान किए गए प्रीमियम का 80% वापस कर दिया जाएगा। अगर 1 साल बाद आत्महत्या कर ली। पूर्ण बीमित राशि + बोनस का भुगतान एलआईसी द्वारा उनके नॉमिनी को किया जाएगा।
  4. कूलिंग ऑफ पीरियड : यदि पालिसी पसंद नहीं है तो पालिसी धारक पालिसी की तारीख से 15 दिनों के भीतर पॉलिसी वापस कर सकता है।

यदि आपको यह LIC Dhan Sanchay Plan 865 Details in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading