Last updated on December 4th, 2023 at 05:16 pm
LIC health Insurance प्लान की पूरी जानकारी
आज जिस प्रकार से जमाना बदल रहा है ठीक उसी प्रकार से लोगो के लाइफस्टाइल में भी चेंज हो रहे है लोग आज अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखते है क्योंकि किसी की भी हेल्थ उसके साथ उसकी फैमिली के लिए भी बहुत जरुरी होती है इसलिए पिछले कुछ सालों से हेल्थ इन्शुरन्स हर एक फॅमिली के लिए बहुत जरुरी हो गया है क्योंकि आज सभी इंसान चाहते है की उनकी फॅमिली खुश रहे लेकिन कुछ लोग लाइफ इन्शुरन्स ले लेते हैं, लेकिन हेल्थ इन्शुरन्स नहीं जबकि मेरा मानना है कि हेल्थ इन्शुरन्स पहले ही ले लेना चाहिए.क्योंकि यदि परिवार में किसी की हेल्थ खराब होती है तो बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है यदि ज्यादा फाइनेंसियल रिसोर्स न होतो और यदि हेल्थ इन्शुरन्स होतो सारा खर्चे इन्शुरन्स कंपनी देती है |
एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान एन्युटी प्लस डिटेल्स हिंदी SBI Life Pension Plan Annuity Plus Hindi
इसलिए हेल्थ इन्शुरन्स करवाना चाहिए क्योंकि फ्यूचर Uncertain है और अंग्रेजी भाषा में एक कहावत है– “health is wealth”. सही मायनो में देखा जाये तो सेहत ही इंसान के पास का सबसे बड़ा खज़ाना है और अपनी सेहत का ख्याल रखना और उसकी सुरक्षा भी खुद आप ही की जिम्मेदारी है आज के महंगाई के दौर में जहाँ शिक्षा, ज़मीन और हेल्थ का इलाज ही सबसे महँगा हो रहा है.इसलिए आपको हेल्थ इन्शुरन्स प्लान लेना चाहिए ताकि यदि कुछ हो तो आपकी फॅमिली के ऊपर कोई प्रॉब्लम न आए और वह अपनी जिंदगी आसानी से चले
और आज इंडिया की एक बहुत पापुलर कम्पनी है जो हेल्थ इन्शुरन्स का ऑफर्स लोगो को देती है उस कम्पनी का नाम LIC है LIC का मतलब life insurance corporation of india होता है लेकिन यह लाइफ इन्शुरन्स के साथ साथ हेल्थ इन्शुरन्स प्लान भी देती है आज हम आपको LIC health insurance plan के बारे में बताएंगे यदि आपको यह प्लान अच्छा लगे तो आप जरूर ले
LIC Health Insurance Plan Details In Hindi
आज इंडिया में हेल्थ इन्शुरन्स प्लान ऑफर करने वाली बहुत सी कंपनी है लेकिन LIC इंडिया की एक बहुत पापुलर कंपनी है जो Health Insurance का ऑफर्स लोगो को देती है LIC का मतलब life insurance corporation of india होता है LIC इंडिया की एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी है और LIC बहुत से प्रकार के इन्शुरन्स का ऑफर्स लोगो को देती है. लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लोगो का हेल्थ इन्शुरन्स भी करवाती है. लेकिन यह लाइफ इन्शुरन्स के लिए पॉपुलर है तो अगर आप अपना हेल्थ इन्शुरन्स करवा लेते है
एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान रिटायर स्मार्ट डिटेल हिंदी SBI Life Pension Plan Retire Smart Detail Hindi
यदि आपका मन करे तो आप दूसरी कंपनी का प्लान ले सकते है हमने अपनी पिछली पोस्ट में बहुत सी कंपनी के नाम दिए है लेकिन हम LIC का नाम इसलिए कह रहे है क्योंकि LIC एक बहुत ही पुरानी और ट्रस्टेड कंपनी है LIC हेल्थ इन्शुरन्स 1 लाख से 15 लाख तक होता है आप इनमे कोई भी सेलेक्ट कर सकते है आपको हर एक LIC हेल्थ इन्शुरन्स प्लान में बहुत से प्रीमियम फायदे मिलते है.
LIC Health Insurance Plan Eligibility conditions
Criteria | Minimum | Maximum |
Age at entry for self/spouse | 18 years | 65 years |
Age at entry for children | 91 days | 17 years |
Age at entry for parents | 18 years | 75 years |
Age at maturity | – | 80 years |
Daily hospitalisation benefit | Rs.1000 a day excluding ICU | 4000 a day excluding ICU |
Major surgical benefit | Rs.1,00,000 | Rs.4,00,000 |
ICICI Prudential के एंडोमेंट प्लान: ICICI Future Perfect की पूरी जानकारी
LIC Health Insurance Plan के प्रकार
LIC health insurance plan कोई एक प्रकार का नहीं होता है. इसे कंपनी के भी कई प्रकार के इन्शुरन्स प्लान होते सभी के बेनीफिट अलग अलग होते है LIC health insurance के कुछ प्लान के बारे में बातें करेंगे आपको पसंद आये वो प्लान आप सेलेक्ट कर सकते है
1. Reimbursement Based Health Insurance Plans
LIC health insurance प्लान का यह एक बेस्ट प्लान है Reimbursement based health insurance plans हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स को हम मेडीक्लेम भी कहते है इसे प्लान की लिमिट Annual होती है और यह प्लान बहुत ज्यादा लिया जाता है Reimbursement based health insurance प्लान भी कोई एक प्रकार के नहीं होते यह भी कई प्रकार के होते है लेकिन एक Individual Health Insurance Plan होता है Individual Health Insurance Plan में आपको केवल एक व्यक्ति के लिए इन्शुरन्स किया जाता है
Lekin Reimbursement based health insurance प्लान्स में फैमिली फ्लोटर इन्शुरन्स प्लान भी आता है इसे प्लान में आप अपनी पूरी फैमिली का हेल्थ इन्शुरन्स करवा सकते हो इस प्लान में आप अपने बच्चो से लेकर वाइफ तक सभी के हेल्थ इन्शुरन्स कर सकते है इस तरह से हम कह सकते है की Reimbursement based health insurance प्लान में 2 तरह के प्लान आते है Individual Health Insuranceप्लान और फैमिली फ्लोटर इन्शुरन्स प्लान आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी प्लान इन दोनों में से खरीद सकते है आपको इन दोनों प्लान में अलग अलग बेनीफिट मिलेगे |
पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स प्लान Postal Life Insurance Plan Hindi
2. Fixed Benefit Hospitalisation Plans
Fixed benefit hospitalisation plans को सबसे पहले LIC ने स्टार्ट किया था. उसके बाद तो बहुत सी कंपनी इस प्लान को देने लगी Fixed benefit hospitalisation प्लान्स का सबसे बड़ा बेनीफिट है इस प्लान के अंदर आपको कवरेज के साथ payout ने स्टार्ट किया था और दूसरे हेल्थ इन्शुरन्स प्लान में इस तरह का कोई बेनीफिट नही मिलता है Fixed benefit hospitalisation plans में आपका Payout एक्चुअल हेल्थ एक्सपेंसेस जितना नहीं होता है उससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है .Fixed benefit hospitalisation plans में भी आपको कई तरह के प्लान दिया जाता है. इसका सबसे पहला प्लान Critical illness प्लान है Critical illness plans में आपको कई तरह के फायदे मिलते है
दूसरा प्लान Hospital Cash/Surgical benefit plans है .Hospital Cash/Surgical benefit प्लान्स के अंदर आपको hospitalization condition में fixed payoutsका ऑफर दिया जाता है आपको ये फिक्स्ड Payout आपके hospitalization copies और बिल्स के अकॉर्डिंग दिया जाता है आपके लिए ये दोनों प्लान बढ़िया है आपको अपने कंडीशन के अनुसार प्लान सेलेक्ट करना चाहिए और आप अपने हिसाब से सभी प्लान को चैक आउट करे उसके बाद ही आप प्लान को सेलेक्ट करे
एगॉन लाइफ आई-टर्म फॉरएवर प्लान Aegon Life ITerm Forever Insurance Plan
Payment Of Premiums
Age at the time of entry | Premium |
30 | Rs.2,243 |
40 | Rs.2,780 |
50 | Rs.3,768 |
Best LIC Health Insurance Plans कैसे सेलेक्ट करे
यदि आप एक अच्छा हेल्थ प्लान लेना चाहते है तो आपको यह कैसे पता चलेगा की कौन सा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स आपके लिए बेस्ट है आपको कौन सा प्लान लेना चाहिए इंडिविजुअल प्लान या फिर फैमिली फ्लोटर प्लान के लिए जाना चाहिए. और कोई भी हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स कैसे करे तो आप प्लान खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे तो आज हम आपको कुछ बाते बताएंगे आप उनको ध्यान में रखकर प्लान को सेलेक्ट कर सकते है |
जीवन अमर पालिसी इन हिंदी LIC’s Jeevan Amar Plan Hindi
1. आप जो हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स खरीदने के लिए जा रहे है उसकी इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के द्वारा हाई रेटिंग्स होनी चाहिए. और आपको उसके कस्टमर Reviews को भी जरुर पढना चाहिए उस से ही प्लान का पता चलता है की अच्छा या बुरा है
2. आपको एक बात जरूर चेक कर लेना चाहिए की आप जो प्लान ले रहे हो वह प्लान Wellness Program ऑफर कर रहा है की नहीं.
3. आप जो हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स ले रहे है उसमे यह जरूर चेक करे की उसमे डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स कितने है उसमे डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स के लिस्ट की widest नेटवर्क होनी चाहिए
4. आपके LIC हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स के अंदर इजी claim authorization होना चाहिए और सेटलमेंट प्रोसेस का होना जरुरी है.
हमें उम्मीद है की आपको लीछ हेल्थ इन्शुरन्स प्लान्स के बारे में दी गयी सारी जानकारी पसन्द आयी होगी. पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.