Insurance

एलआईसी जीवन आजाद 868 LIC Jeevan Azad

एलआईसी जीवन आजाद 868 LIC Jeevan Azad Policy

LIC Jeevan Azad (Table No. 868)  :- LIC के बारे में तो सभी जानते है क्योंकि यह एक बहुत ही विश्वसनीय बीमा कंपनी Trusted Insurance Company  है |  और यह बहुत से इंश्योरेन्स प्लान देती है और सबसे ज्यादा लाइफ इंश्योरेन्स प्लान प्रोवाइड करती है | एलआईसी हर तरह के Financial Security Life और हेल्थ के लिए प्रोविडेंस करती है | इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की थोड़े रुपया में एक अच्छे फाइनेंसियल सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है | यह बहुत पुरानी कंपनी है और बहुत टाइम से लोगो को इन्शुरन्स सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है |

LIC Jeevan Azad Policy

कस्टमर को समय – समय पर नये नये आफर प्रोवाइड करती रहती है तभी लाइफ इंश्योरेन्स बिजनेस में लाइफ इंश्योरेन्स कारपोरेशन  ऑफ़ इंडिया (LIC India) का बहुत बड़ा नाम है | कंपनी द्वारा 2023 में एक प्लान एलआईसी जीवन प्रगतिप्लान शुरू किया गया है इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे LIC’s Jeevan Pragati Plan क्या है LIC Jeevan Azad Plan कैसे ले | LIC Jeevan Azad plan maturity calculator

एलआईसी जीवन आजाद 868

What is LIC Jeevan Azad? :- भारतीय जीवन बीमा निगम ने 19 जनवरी 2023 को एक नई योजना, एलआईसी जीवन आज़ाद की शुरुआत की। यह Scheme Security और Saving के दोहरे लाभ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है। policyholder की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में, योजना Nominee को मृत्यु लाभ प्रदान करेगी। दूसरी ओर, यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहता है, तो उसे Maturity लाभ प्राप्त होगा।

LIC Jeevan Azad Eligibility Criteria

Parameters Minimum Maximum
Entry Age (in years) 90 days 50 years
Maturity Age (in years) 18 years 70 years
Policy Term 15-20 years
Premium Paying Term Policy Term minus 8 years
Basic Sum Assured Rs. 2 Lakhs Rs. 5 Lakhs

LIC जीवन आजाद प्लान की विशेषताएं

 LIC 868 Plan Details In Hindi :- LIC जीवन आज़ाद प्लान की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • LIC Jeevan Azad plan एक Non-Linked और Non-Participating व्यक्तिगत बचत insurance plan. है।
  • इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है, जो पॉलिसी की परिपक्वता अवधि से 8 वर्ष कम है।
  • LIC Jeevan Azad plan के अंतर्गत यदि किसी बीमित व्यक्ति की अनिश्चित में मृत्यु के दौरान परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस पालिसी में जीवित बीमित व्यक्ति को 100% maturity amount मिलती है
  • Policy holders को इस प्लान के अंतर्गत लोन भी ले सकते है
  • जीवन आजाद प्लान नंबर 868 में Rider उपलब्ध है।
  • इस प्लान के अंतर्गत नॉन मेडिकल इंश्योरेंस (Non Medical Insurance) भी दिया जाता है।

LIC जीवन आजाद प्लान 868 के लाभ

Benefit Of LIC Jeevan Azad Plan No. 868 :- 

मृत्यु का लाभ Death Benefit :-  LIC जीवन आजाद योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को Death Benefit मिलता है। जिसमें की बेसिक सम एश्योर्ड और जमा की गई प्रीमियम राशि के 7 गुना में जो भी राशि अधिक होगी वह भुगतान किया जाएगा।

पॉलिसी अवधि के सफल समापन पर, लाभार्थी को ‘Maturity पर बीमा राशि’ का भुगतान किया जाएगा।

इस पॉलिसी में आपको पॉलिसी के 2 साल बाद ऋण सुविधा भी मिलती है।

Surrender Benefit , :- इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको Surrender Benefit ,भी मिलता है जिसमें कि आप 2 साल बाद अपनी पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं।

इस पॉलिसी के अंतर्गत कुछ Rider Benefit भी मिलते हैं। जिसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर और प्रीमियम विवर बेनिफिट राइडर शामिल है।

Settlement :- LIC जीवन आजाद योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को Settlement Option भी मिलता है। जिसमें की पॉलिसी धारक अपना मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट इंस्टॉलमेंट में भी प्राप्त कर सकते हैं।

Tax Benefit :-  लआईसी जीवन आज़ाद के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम को धारा 80 सी के तहत कर से छूट दी गई है। साथ ही, परिपक्वता और मृत्यु लाभ राशि भी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10D(D) के तहत कर-मुक्त है।

LIC जीवन आज़ाद प्लान 868 में रिबेट

LIC Jeevan Azad Plan 868 Rebates :- इस योजना की प्रीमियम पर छूट मिलती है, जिसमें की जो छूट शामिल है।

  1. Mode Rebate
    Quarterly, Monthly (NACH) & Salary deduction NIL
    Half-yearly mode 1% of Tabular premium
    Yearly mode 2% of Tabular Premium
    High Sum Assured Rebate
    Basic Sum Assured (BSA) Rebate (Rs.)
    Up to 2,75,000 Nil
    Up to 3,00,000 to 3,75,000 0.50% BSA
    Up to 4,00,000 to 4,75,000 1.50% BSA
    Rs. 5,00,000 2.00% BSA

LIC जीवन आजाद पालिसी के अन्दर Basic Sum Assured

इस पालिसी में ₹3,00,000 तक का इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो आपको मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी। और इस पालिसी में ₹3,25,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का सम एश्योर्ड राशि का बीमा लेते हैं तो वीडियो मेडिकल रिपोर्ट के जरिए ही आप यह इंश्योरेंस ले पाएंगे।

LIC जीवन आजाद पॉलिसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for LIC Jeevan Azad Policy :- एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी खरीदने के लिए निम्नलिखित मानक दस्तावेज आवश्यक हैं

  • आईडी प्रूफ
  • जन्म तिथि प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम फोटो
  • बैंक खाता विवरण यदि प्रीमियम भुगतान आवृत्ति मासिक है।

LIC जीवन आजाद पॉलिसी 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

How to apply for LIC Jeevan Azad Policy? :- यदि LIC Jeevan Azad Policy लेना चाहते है तो LIC ऑफिस /LIC एजेंट से संपर्क कर सकते है फिर वंहा LIC Jeevan Azad Policy के बारे में पूरी डिटेल्स लेनी है फिर LIC एजेंट को आपको अपनी सभी जानकारी और अपने दस्तावेज़ देने होंगे इसके बाद वह आपका फॉर्म भर देंगे | इस तरह आप LIC Jeevan Azad Policy से जुड़ सकते है| | योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |

टॉप 5 एलआईसी प्लान 2022 में निवेश के लिए 

यदि आपको यह LIC Jeevan Azad in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading