Luminous डीलरशिप कैसे ले Luminous Distributorship Kaise Le Hindi

Last updated on April 18th, 2024 at 04:25 pm

Luminous डीलरशिप कैसे ले Luminous Distributorship Kaise Le Hindi

Luminous Power Technologies एक electronic प्रोडक्ट कंपनी है यह एक powerful और trustworthy ब्रांड है यह कंपनी solar space ,inverters Batteries, Solar solutions,Fans, Modular Switches and LED lighting. आदि चीजो का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी इंडिया के साथ साथ 36 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है

आज कंपनी के पास 7 Manufacturing Units है और 28 Sales Offices है और कंपनी के साथ लगभग 10,000 वर्कर काम कर रहे है और आज कंपनी के पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है जिस से इसके बहुत प्रोडक्ट सेल होते है कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है इसके लिए नये नये डीलर बना रही है इसलिए कंपनी के साथ बिज़नेस करने का सही मौका है |

Luminous डीलरशिप क्या है (What Is Luminous Dealership Hindi )

Luminous Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है

इसी तरह Luminous  भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती हैतो कोई भी person कोई छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो Luminous Distributorship लेकर Business कर सकता है |

Luminous डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट ( Luminous Dealership Cost )

Investment For Luminous Dealership यदि कोई भी person Luminous Dealership लेता है उसके अन्दर अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है एक godown बनवाना पड़ता है और कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट पड़ती है जैसे ;

  • Security Fees :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Shop & Godown Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (जमीन किराये पर भी ले सकते है )
  • Other Charges :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs

Hyundai डीलरशिप फ्रेंचाइजी कैसे ले Hyundai Dealership Hindi

Luminous डीलरशिप के लिए  जमीन ( Land For Luminous Dealership )

Land For Luminous Dealership यदि इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए जो आपके बिज़नेस के हिसाब से बनाये जायेंगे यानि जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Shop :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
  • Godown :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Total  Space :-1500 Square Feet To 2000 Square Feet

Luminous Distributorship के लिए जरुरी  Document Hindi

यदि Luminous के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;

Document Requirement for Luminous  Distributorship Hindi  :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • GST Number

टाटा मोटर्स डीलरशिप कैसे ले Tata Motors Dealership Franchise

Luminous Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन

How To Online Apply For Luminous Dealership :- यदि कोई भी person Luminous Dealership लेना चाहता है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले Luminous की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.luminousindia.com/ के ऊपर जाये |

2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. इस फॉर्म के अन्दर जो भी डिटेल पूछी गयी है उसको भरे फिर Click Here के के आप्शन पर क्लिक करे फिर पूरी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी |

4. उसके बाद कंपनी कुछ दिन बाद कंपनी की तरफ से कॉल आयेगी |

रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2024 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2024

Luminous Distributorship Hindi Profit Margin

Profit Margin In Luminous Distributorship Hindi इसके अन्दर डीलर का प्रॉफिट मार्जिन प्रोडक्ट के हिसाब से होता है इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है |

Luminous Distributorship Contact Number

Registered Office

C-56, Mayapuri Industrial Area
Phase-II, Mayapuri, New Delhi -110064
Tel: 18001033039
Sales Support: +91 8906 008 008

Corporate Office

Plot No. 150, Sector 44
Gurgaon, Haryana – 122003.
Tel: 18001033039
Sales Support: +91 8906 008 008
E-mail: care@luminousindia.com
CIN number – U74899DL1988PTC032019

For all Global Queries

E-mail: sales@luminous-global.com

For all Online Order Queries

E-mail: connect@luminousindia.com

कुबोटा ट्रेक्टर एजेंसी कैसे खोले Kubota Tractor Agency (Dealership) Kaise Le

Luminous Distributorship Hindi Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

1 thought on “Luminous डीलरशिप कैसे ले Luminous Distributorship Kaise Le Hindi”

  1. Pingback: LG Distributorship Hindi LG डीलरशिप कैसे ले LG Dealership Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top