Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Agency Kaise Le Hindi
Mamaearth Products Dealership :- Mamaearth इंडिया की टॉप Mom’s & Newborn Baby Care प्रोडक्ट कंपनी में से एक है इस कंपनी को सन 2016 में पति-पत्नी की जोड़ी, वरुण और गज़ल अलघ द्वारा शुरु किया गया था यह कंपनी 80 से अधिक natural, toxin-free प्रोडक्ट बनाती है आज कंपनी के प्रोडक्ट 40 शहरों में 2,000 से अधिक मल्टी-ब्रांड स्टोरों में सेल किये जाते है |
और यह कंपनी इंडिया के साथ साथ दुसरे देशो के अन्दर भी अपने प्रोडक्ट सेल करती है और कंपनी अब अपने नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लेके आ रही है जिस से कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और कंपनी के पास अच्छा Distributors का नेटवर्क है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है और कंपनी जैसे जैसे प्रोडक्ट बढ़ा रही है वैसे वैसे अपना Distributors का नेटवर्क बढ़ा रही है तो कोई भी person यदि Mamaearth Products Distributorshipलेना चाहते है तो बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है |
ये भी देखे :- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Mamaearth Products Dealership क्या है ?
Mamaearth Product Distributorship Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है Mamaearth Products Distributorship Hindi
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Distributorship कहते है इसी तरह Mamaearth भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Mamaearth Product Distributorship Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है Mamaearth Product Dealership Kaise Le
Mamaearth Product डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे
Mamaearth Product Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Mamaearth Product Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Mamaearth प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है cadbury dairy milk agency
- Worker requirement : – Mamaearth प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Mamaearth Product डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |
Mamaearth Products Dealership के लिए इन्वेस्टमेंट
Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi
Investment For Mamaearth Product Distributorship यदि कोई भी Mamaearth Product की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | Mamaearth Product agency Kaise Le
- Distributorship Fees:- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
- Shop/Godown Cost :- Rs. 5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
Mamaearth प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Land For Mamaearth Product Distributorship इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Store बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | Mamaearth Product Distributorship Hindi
- Shop :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
- Godown :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
Total Space :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
Mamaearth प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज
Document For Mamaearth Product Dealership Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Mamaearth Product डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For Mamaearth Product Distributorship Hindi :- यदि Mamaearth Product Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
1. सबसे पहले Mamaearth Product की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2 .Home Page पर Contact का एक आइकॉन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा
3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट करे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi
Mamaearth प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin In Mamaearth Product Distributorship Hindi :- Mamaearth Product Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Mamaearth Product Dealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | mamaearth products franchise,
Mamaearth Product Distributorship Contact Number
Phone:+91 8901 555 444,
(Monday – Saturday – 9am to 6pm)
Address:Plot No.63, 4th Floor,
Sector-44, Gurgaon, Haryana
Mamaearth Product Distributorship India Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi
यदि आपको यह Mamaearth Products Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Mamaearth products list pdf