मार्बल मूर्ति का बिजनेस कैसे करें Marbal Murti Business Ideas Hindi

मार्बल मूर्ति का बिजनेस कैसे करें Marbal Murti Business Ideas Hindi

हमारा भारत देश बहुत से धर्मो का देश है यंहा बहुत से धर्म के लोग रहते है और सभी अपने धर्म में अच्छी आस्था रखते है इसलिए सभी अपने देवी देवताओं की पूजा करते है और इसके लिए मूर्ति रखी जाती है तभी मूर्ति की डिमांड अच्छी रहती है क्योकि सभी अपने घर और मंदिर के अन्दर अच्छी मूर्ति रखते है

Marbal Murti Business Ideas Hindi

इसलिए आज मार्बल मूर्ति का बिज़नेस अच्छे लेवल पर चलता है और लोग लाखो रुपये इसके अन्दर कमाते है क्योकि यह बिज़नेस कभी कम नही होगा और आने वाले समय में बहुत ज्यादा चेलेगा तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Marbal Murti Business शुरु कर सकता है |

ये भी देखे :- नमकीन होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे

मार्बल मूर्ति बिजनेस के प्रकार

Marbal Murti Business Types :- मार्बल मूर्ति का बिजनेस दो प्रकार से कर सकते है जैसेः –

1. मार्बल मूर्ति बनाने का बिज़नेस :- इस बिज़नेस के लिए अच्छी कारीगर की जरुरत पड़ती है जिस से एक छोटा सा प्लांट लगा के मार्बल की मूर्ति बना सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है इसमें अच्छे मार्वल खरीदना पड़ता है |

2. मार्वल मूर्ति की शॉप :- इस बिज़नेस के अन्दर अच्छी मार्किट से सस्ते रेट पर मूर्ति खरीदकर अपने एरिया के अन्दर शॉप ओपन कर सकते है |

मार्बल मूर्ति का बिजनेस के लिए जरूरी चीजे

Marbal Murti Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि Branded Products Wholesale Business करते है तो ज्यादा चीज की जरुरत  पड़ती है और यदि Local Products Wholesale Business करते है तो कम चीज की जरुरत पड़ती है

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Shop & Godown
  • GST Number

मार्बल मूर्ति का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Marbal Murti Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि मार्बल मूर्ति बनाने का बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और मार्वल मूर्ति की शॉप शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है | Marbal Murti Business

मार्बल मूर्ति बनाने का बिज़नेस

  • Total Investment :- Around Rs. 3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs  (यदि खुद की दुकान और Godown और साधन है )

मार्वल मूर्ति की शॉप

  • Total Investment :- Around Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs  (यदि खुद की दुकान और Godown और साधन है )

मार्बल मूर्ति का बिजनेस के लिए जमीन

Land For Marbal Murti  Business Hindi :-  इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक shop बनानी पड़ती है  और एक गोडाउन बनाना पड़ता है इन दोनों चीज के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |

मार्बल मूर्ति बनाने का बिज़नेस

  • Shop / Showroom :- 150 Square Feet To 200 Square Fee
  • Godown :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

Total Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet

मार्वल मूर्ति की शॉप

  • Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Fee  

मार्बल मूर्ति का बिजनेस मार्केटिंग

Marketing of Marbal Murti Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है Namkeen की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Marbal Murti ka business kaise shuru kare

यदि आपको यह Marbal Murti Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया

इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

You might also like