Last updated on July 25th, 2024 at 05:03 pm
मेडिकल स्टोर कैसे खोले Medical Store business hindi
Medical Store business hindi मेडिकल स्टोर एक ऐसा बिज़नेस है जो आज सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिज़नेस है क्योकि आज जितना प्रॉफिट दवाई के अन्दर है उतना किसी दुसरे बिज़नेस के अन्दर नही है आज जनसँख्या बढती जा रही है और बीमारी भी बढती जा रही है जिस से दवाईयों की डिमांड बढती जा रही है और दवाईयों के बिज़नेस के अन्दर लोग अरबो रुपये कमा रहे है
और दवाईयों की डिमांड को पूरा करने के लिए बहुत सी कंपनी दवाई का प्रोडक्शन करती है और उन दवाईयों को लोगो तक पंहुचाने के लिए लाखो मेडिकल काम कर रहे है इसलिए मेडिकल का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है और यह सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है इसलिए यदि किसी person ने D Pharma का डिप्लोमा ले रखा है और कोई बिज़नेस करना चाहता है तो अपना मेडिकल स्टोर ओपन कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Medical Store opening in Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे
ये भी देखे :- फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी कैसे खोले..
Medical Store business hindi
India Pharmaceutical Industry
इंडियन pharmaceutical industryदेश के हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अपना योगदान तो देती ही है इसके अलावा भारतीय pharmaceutical industry दुनिया के भी health care इंडस्ट्री में अहम भूमिका निभाती है इंडियन pharmaceutical industry कम दाम पे अच्छे गुणवत्ता वाली मेडिसिन तैयार करती है। इसलिए ये भारत के अलावा विदेशो में भी 50 से 60% तक हर प्रकार के मेडिसीन को सप्लाई करता है। India pharmaceutical market लास्ट दशक से काफी तेज़ी से बढ़ा है और ये 15% की दर से बढ़ रहा है। भारत पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा pharmaceutical industry है।
मेडिकल स्टोर क्या होता है Medical Store business hindi
What Is Medical Store in Hindi :- मेडिकल स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जंहा पर सभी प्रकार की दवाई मिलती है इस स्टोर के अन्दर हर प्रकार के दवा ड्रग्स, या स्वास्थ से संबंधित हर प्रकार के समान मिलते हैं ये स्टोर हॉस्पिटल के अन्दर भी होते है और बहार मार्किट के अन्दर भी हो सकते है इनको ओपन करने के लिए मेडिकल डिप्लोमा जैसे D pharma या फिर M pharma होना चाहिए state Drugs standard control organization और Central Drugs standard control organization द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस दी जाती है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए और किन चीजों की आवश्यकता होगी
Medical store Business Requirements :- कोई भी person यदि मेडिकल स्टोर ओपन करना चाहता है तो इसके लिए कुछ चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे ;
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छी सी लोकेशन को सेलेक्ट करें
- मेडिकल store के लिए काम से कम 100 square meter का जगह होना चाहिए
- शॉप अच्छी तरह से फर्निशिंग वर्क होना चाहिए
- दवा रखने के लिए फ्रिज लें क्यों के दवा को क्लाइमेट के अनुसार स्टोरेज करना बहुत ज़रूरी होता है।
लाइसेंस लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज Medical Store business hindi
Documents Required For Obtaining License :-
- Application form
- Pharmacist Living certificate
- 10th passing certificate
- Id Proof
- Pharmacist Marksheet
- Experience certificate or college training certificate
- Proof of ownership
- Site Plan
- Challan of the fee deposited for registration (3000)
- And documents of registered pharmacists etc.
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट
Investment For Medical Store Opening :- मेडिकल स्टोर के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट मेडिकल स्टोर और जमीन के निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की शॉप के अन्दर बिज़नेस करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि shop किराये पर लेते या खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इसके बाद बहुत सा सामान खरीदना पड़ता है जैसे ;फर्नीचर, फ्रिज इत्यादि सभी सामान के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती पड़ती है तो यदि खुद की जमीन तो दुकान बनाने में और फर्नीचर, फ्रिज इत्यादि सभी सामान के लिए आराम से 5 से 7 लाख रुपये लग जायेंगे जिसमे लाइसेंस भी मिल जायेगा और मेडिकल स्टोर शुरु हो जायेगा |
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए किए जाने वाले जरूरी कोर्स
Courses required to open a medical store :- कोई भी person यदि मेडिकल खोना चाहता है उसके पास मेडिकल डिप्लोमा होना चाहिए कोर्स के बिना आप मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते व लाइसेंस भी आपको नहीं मिल सकती है |
- B.pharma – यह bachelor of pharmacy का कोर्स 3 साल का होता हैं। इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी प्राइवेट या सरकारी कंपनी या अस्पताल से 6 महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है
- D.Pharma – यह कोर्स 2 साल का होता हैं
- M.Pharma – यह कोर्स एक मास्टर का है और इसको B.pharma के बाद किया जा सकता हैं। यह कोर्स 2 साल का होता हैं।
- Pharma D – इस कोर्स का पूरा नाम Doctor of pharmacy कहते हैं यह कोर्स 6 साल तक लंबा चलने वाला है।
Pharmacy के प्रकार के चुनाव
- community pharmacy
- chain pharmacy
- hospital pharmacy
- clinical pharmacy
- industrial pharmacy
- compounding pharmacy
- consulting pharmacy
- stand alone pharmacy
- ambulatory care pharmacy
- regulatory pharmacy
- Township pharmacy
- home care pharmacy
मेडिकल स्टोर के लिए दवाई कंहा से खरीदे
आज इंडिया के हर शहर में दवा का होलसेल मार्केट होता ही है तो आप वहां से दवा ले सकते हैं। इसके अलावा हर मार्केट में अलग अलग कंपनी के MR होते हैं उनसे कांटेक्ट करे और फिर वो अपने आप उस कंपनी का माल पंहुचा देगा आज बहुत सी ऑनलाइन agency भी खुली हुई है आप वंहा से भी दवाई खरीद सकते है
मेडिकल स्टोर से प्रॉफिट मार्जिन
Profit margin from medical store :– इनके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन दवाई के हिसाब से दिया जाता है नेरिक दवाइयों मे प्रॉफिट मार्जिन ओर इथिकल दवाइयां जैसे मैनकाइंड कंपनी के प्रोडक्ट इत्यादि। जेनेरिक दवाइयाँ अगर आप बेचते है तो आपको करीब 30-45 प्रतिशत तक का मार्जिन होता है वही इथिकल दवाइयां की बात करे तो इसमे आपको मार्जिन कम्पनी के हिसाब से तय होता है जो 10-20 प्रतिशत तक मिल सकता है
मेडिकल स्टोर से कमाई कितनी की जा सकती है Medical Store business hindi
यदि कोई भी बिज़नेस करे उसके अन्दर कमाई के बारे में जरुर जाना चाहते है मेडिकल स्टोर में कमाई की बात करे तो इस बिज़नेस की कमाई पूरी तरह लोकेशन पर डिपेंड करती है। अक्सर देखा जाता है कि मेडिकल स्टोर्स ज्यादातर जिस स्थान पर हॉस्पिटल होते है वही खोले जाते है या जो लोग हॉस्पिटल से दूर स्थित होते है वे डॉक्टर्स के संपर्क में रहते है ताकि दूर रहते हुए भी वे अच्छी कमाई कर सके इससे लगभग 30-45 हजार रूपये तक की होती है लेकिन कुछ लोग मेडिकल से लाखो रुपये भी कमाते है |
यदि आपको यह Medical Store business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.