Business

नमकीन बनाने का बिज़नेस कैसे करे How To Start Namkeen Making Business Hindi

नमकीन बनाने का बिज़नेस कैसे करे How To Start Namkeen Making Business Hindi

फिनाइल बनाने का तरीका, हर्बल फिनाइल, विधि, फ़ॉर्मूला, सामग्री, जानकारी (Phenyl Making Formula, Herbal Phenyl, Traning, Raw Material, Concentrate, Ingredients, Process, Business in Hindi)

Namkeen business project report pdf :- Namkeen  की बात करे तो सभी को नमकीन पसंद है क्योकि सभी चाय , कॉफ़ी कोल्ड्रिंक ,पीना पसंद करते है और साथ में नमकीन तो जरुर मिलेगी और इसके साथ घर  पर  कोई मेहमान आता है तो उनको चाय पानी के साथ नमकीन दी जाती है और कोई भी पार्टी प्रोग्राम हो सभी के अन्दर नमकीन जरुर मिलेगी

इसलिए आज  नमकीन  की बहुत ज्यादा डिमांड है और बहुत सी छोटी बड़ी कंपनी है जो Namkeen का प्रोडक्शन करती है और लाखो का बिज़नेस करती है क्योकि यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड साल के 12 महीने चलता है और छोटे बड़े सभी उम्र के लोग खाना पसंद करते है तो कोई भी person अपना कोई छोटा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Namkeen  बनाने का बिज़नेस शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है |

नमकीन बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Namkeen Making  Plant  Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Namkeen  Making  Plant  project report

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Chai Sutta Bar Franchise Hindi 

नमकीन बनाने के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Namkeen Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Namkeen  banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Namkeen banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ; namkeen manufacturing plant cost

  • Plant and machinery =  ₹ 2  lakhs To  ₹ 5   lakhs
  •  Other Cost :-  Rs. 50,000  To Rs. 1  Lakhs

Total Investment :-  Rs. 5  To Rs. 7  Lakhs

नमकीन बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन

 Land For Lower T- shirt Making Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है

Total Space :- 300 Square Feet To  500  Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

नमकीन बनाने के बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Lower T- shirt  Making Udyog कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number
  •  FSSAI
  • BIS Registration
  • Trademark

Namkeen Making Business Plan के लिए मशीनरी

इस बिज़नेस  को शुरू करने के लिए आपको कम से कम चार से पांच मशीन खरीदनी पड़ेगी – जैसे ;-

  • सेव नमकीन मेकर मशीन (Sev Namkeen Maker Machine)– इस मशीन से आप सेव वाली नमकीन का प्रोडक्शन किया जाता है
  • फ्रायेर मशीन (Fryer Machine) – इस मशीन के द्वारा जो भी तैयार माल है उसे फ्राई करेंगे।
  • मिक्सर मशीन (Mixer Machine) – इस मशीन से फ्राई किये हुए नमकीन को डालकर उसमे कुछ मसाला व नमक डालकर मिक्स किया जाता है
  • वेट मशीन (Wet Machine) – इस मशीन की जरुरत last में होती है
  • पैकिंग मशीन या बैंड सीलर मशीन (Packing Machine or Band Sealer Machine) – इस मशीन के द्वारा पैकेट में नमकीन का वजन करने के बाद पैकेट को सील किया जाता है ताकि नमकीन की क्वालिटी में कोई खराबी न आने पाए। namkeen making machine price list

Machine :-  Buy Now 

नमकीन बनाने के बिज़नेस के लिए जरुरी दस्तावेज

नमकीन के बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको बहुत से   प्रकार के रॉ मटेरियल को खरीदना पड़ेगा  सभी प्रकार का कच्चा माल मिल जायेगा |

  • बेसन
  • मैदा
  • नमक
  • मसाले
  • मूंगफली के दाने
  • मसूर
  • मूंग की दाल
  • तेल
  • पैकिंग हेतु पाउच

नमकीन बनाने के बिज़नेस के लिए जरुरी कच्चा माल कंहा से खरीदे

Namkeen बनाने के लिए कुछ सामान तो मार्किट से होलसेल  रेट मिल जायेगा  लेकिन बेसन, मैदा, मसाला और तेल आप ऐसे लोगों से खरीदने की कोशिश करें जो खुद प्रोडक्ट की manufacturing करते हैं इससे आपको रॉ मटेरियल सस्ता में मिल जायेगा।

नमकीन बनाने के बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

Industrial Namkeen Making Business Marketing :-मार्केटिंग के लिए आप रिटेल और होलसेल दोनों तरह से मार्किट में बेच सकते है जब प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाता है तो सबसे पहले उसकी मार्केटिंग करे क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है प्रोडक्ट के कुछ सेम्पल लोगों को बिना पैसे के देने होंगे ताकि वो आपके प्रोडक्ट को उपयोग में लेकर खरीदने के लिए संतुष्ट हो सके इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को अपने आस-पास की  किराना स्टोर या super मार्किट में   पर भी बेच सकते हैं |

नमकीन बिज़नेस में मुनाफा

इस बिज़नेस के अन्दर मुनाफा की बात करे तो इसके अन्दर नमकीन की क्वालिटी के ऊपर आपका मुनाफा निर्भर करेगा इसमें  1 किलोग्राम नमकीन की लागत लगभग  55 से 65 रूपये होती है और इसे आप whole-sellers को 10 रूपये प्रति किलो का मार्जिन लेकर दे सकते हैं यदि आप पैकिंग करके मार्किट में सेल्लिंग करते हैं तो आप 20 रूपये प्रति किलो का मार्जिन मिल सकता है तो इस हिसाब से जितना ज्यादा प्रोडक्शन उतनी ज्यादा कमाई कर सकते है

नमकीन बनाने के बिज़नेस से सबंधित प्रश्न

Q . क्या नमकीन बिज़नेस लाभदायक है ?
Ans . लाभ मार्जिन कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि marketing cost, सामग्री की सोर्सिंग, निर्माण लागत आदि। इस व्यवसाय में लाभ मार्जिन लगभग 20-30% होना चाहिए, इसका मतलब है कि यदि आप 200 रुपये में 10 किलो नमकीन बेचते हैं, तो लाभ होगा INR 40-60 हो।

Q . मैं अपना खुद का नमकीन बिज़नेस कैसे शुरू करूं?
Ans .हल्दीराम जैसे नमकीन बिज़नेस के लिए बिज़नेस स्टार्टअप लागत के लिए न्यूनतम रु. 10 लाख। इसमें भूमि, भवन, मशीनरी और अन्य विविध संपत्ति और व्यय की लागत शामिल होगी। हालांकि आप फंड के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपको कम से कम 17.5 फीसदी का भुगतान करना होगा।

Q . नमकीन बनाने के बिज़नेस में कितनी लागत आती है ?
Ans . इस बिज़नेस को आप 50 हजार से 20 लाख  तक अपने बजट के अनुसार शुरु कर सकते है

Q . मैं सस्ता नमकीन कैसे बना सकता हूँ?
Ans . खस्ता नमकीन की सामग्री
6 बड़े चम्मच मक्के का आटा।
2 चम्मच प्याज के बीज।
200 ग्राम मैदा।
1 चम्मच नमक।
2 चम्मच अजवायन।
आवश्यकतानुसार पानी।
500 ग्राम घी।

Q . नमकीन कितने प्रकार के होते हैं?
Ans . कालेवा इंडिया में राज भोग, रसमलाई, पिस्ता बर्फी और कई अन्य के साथ लगभग दस प्रकार के लड्डू हैं। कंपनी के पास लगभग 350 प्रकार के नमकीन हैं जो वयस्कों और बच्चों के लिए मसालेदार और गैर-मसालेदार हैं

यदि आपको यह Namkeen Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading