Franchise

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi

Nestle Kiosk Franchise Hindi :- नेस्ले एक India-based फ़ूड कंपनी है यह कंपनी फूड सेगमेंट में काम करती है और बहुत से प्रकार के फ़ूड प्रोडक्ट बनती है जैसे ; milk products ,nutrition, beverages, prepared dishes chocolate and confectionery आदि और इस कंपनी के बहुत से छोटे छोटे ब्रांड है जैसेः NESTLE BABY,NESTLE NESLAC ,NESCAFE, NESCAFE CLASSIC, NESCAFE Sunrise, NESCAFE Cappuccino MAGGI, MAGGI Oat Noodles, MAGGI Bhuna Masala, MAGGI Vegetable Atta Noodles, MAGGI Nutri-licious PAZZTA और MAGGI Sauces. आदि |

Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

यह कंपनी 189 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है इस कंपनी के 447 प्लांट है और लगभग 339,000 लोगों को रोजगार देती है आज 2 million से अधिक रिटेल आउटलेट्स के उपर Nestle कंपनी के प्रोडक्ट सेल किये जाते है अब कंपनी द्वारा अपने कियोस्क ओपन करे जा रहे है जिनके अन्दर maggi कॉफ़ी जैसे रेडी प्रोडक्ट मिलेंगे ये कियोस्क तीन प्रकार के होंगे जैसे ; Nescafé Corner, Maggi Hotspot, Kit Kat Break Zone and a+ Milk Booth, आदि और कंपनी द्वारा इनके लिए फ्रैंचाइज़ी दी जा रही  है तो यदि आप Nestle Kiosk Franchise लेना चाहते है तो बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |

ये भी देखे :- नेस्ले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी क्या है ?

Nestle Kiosk Franchise Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर या Distributor बनाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है |

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi

इसे Franchise या Distributorship कहते है इसी तरह Nestle भी अपनी maggi कियोस्क या फिर कॉफ़ी कैफ़े के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है तो यदि आप आप Nestle Kiosk ओपन करना चाहते है तो  Nestle Kiosk Franchise ले सकते है और अपना अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकते है

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

Nestle Kiosk Franchise Requirement :- यदि कोई भी Nestle Kiosk Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Nestle Kiosk Franchise के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Nestle Kiosk Franchise के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट ( Nestle Kiosk Franchise Cost)

Investment For Nestle Kiosk Franchise Hindi :- इसके अन्दर Investment एक shop या ऑफिस के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह Shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

  • Security Fees :- Around Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Shop Cost  :-  Around Rs. 1  Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
  • Other Charges :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 5  Lakhs To Rs.7  Lakhs

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन ( Land For Nestle Kiosk Franchise Hindi )

Land For Nestle Kiosk Franchise Hindi इसके अन्दर जमीन एक ऑफिस के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है

Total Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

Nestle Kiosk Franchiseके लिए दस्तावेज

Document For Nestle Kiosk Franchise Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

 ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply For Nestle Kiosk Franchise :- यदि आप Nestle Kiosk Franchise लेना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

1. सबसे पहले Nestle की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

2. Home Page पर retail kiosks का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. नये पेज पर registration now का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट करे |

5. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH  Franchise Hindi

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Nestle Kiosk Franchise Hindi:- Nestle Kiosk Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है  और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है  |

Nestle Kiosk Franchise Contact Number

Corporate Office
Nestlé India Ltd.
Nestlé House, Jacaranda Marg M Block
DLF City Phase II, National Highway 8
Gurgaon 122 002, India

Important Emails
1. Consumer Services wecare@in.nestle.com

2. Investor Relations investor@in.nestle.com

3. General Enquiries communication@in.nestle.com

4. Journalist Enquiries ambereen.shah@in.nestle.com
shashank.nair@in.nestle.com
(with a CC to media.india@in.nestle.com)

5. Exports exports.enquiry@in.nestle.com

Website :- Click here

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi

Important Phone Numbers
1. Consumer Services Toll Free Number:1800 103 1947
2. Nestlé Head Office Tel: +91 124 238 93 00
Fax: +91 124 238 93 99
3. Journalist Enquiries Tel: +91 124 3321824 / 1275

Nestle Kiosk Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi

यदि आपको ये Nestle Kiosk Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading