Share Market

Nifty क्या होता है पूरी जानकारी Nifty Kya Hota Hai In Hindi

Nifty क्या होता है पूरी जानकारी Nifty Kya Hota Hai In Hindi

What is Nifty in Hindi, जब शेयर मार्किट की बात होती है तब Nifty और सेंसेक्स का नाम पहले आता है. क्योंकि सेंसेक्स और Nifty तो शेयर मार्किट के बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट होते है इनके बिना शेयर मार्किट के अंदर कोई काम नहीं होता है और शेयर मार्किट में आप इन्वेस्टमेंट करना कहते है तो पहले आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी लेनी चाइये .क्योंकि यदि आप शेयर मार्किट में बिना कोई इनफार्मेशन के इन्वेस्मेंट करेंगे तो आपको बहुत प्रॉब्लम होगी इसलिए आपको शेयर मार्केट के अंदर जाने से पहले अच्छी जानकारी ले लेनी चाहिए. और सेंसेक्स और निफ़्टी की इनफार्मेशन तोभी बहुत जरुरी . यदि आप न्यूज़ देखते हो तो आपने सुना होगा की आज सेंसेक्स या निफ्टी इतने अंक बढ़कर बंद हुए या इतने अंक गिरकर शेयर मार्केट बंद हुआ | सेंसेक्स और निफ्टी क्या होता है ?

Penny स्टॉक क्या है Penny Stock में इन्वेस्ट कैसे करे Penny Stocks Meaning In Hindi

Best Discount Broker In India In Hindi 2021

तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की ये Nifty और सेंसेक्स क्या है लेकिन आपने सुना तो है लेकिन आपको इनके बारे में पता होना जरुरी है और बहुत से इन्वेस्टर को तो इनके बारे अच्छी जानकारी होती है लेकिन कुछ नये नये इन्वेस्टर को इनके बारे में अच्छी जानकारी नहीं होती है तो आज हम आपको आज इस आर्टिकल में निफ्टी के बारे में कुछ बाते शेयर करेंगे और बताएंगे कि निफ़्टी क्या है और यह क्या काम करता है और सेंसेक्स के बारे में हमने हमारी पुरानी पोस्ट में बताया है आप वंहा से उसकी जानकारी ले सकते है और यदि आप शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपके लिए बहुत जरुरी जानकारी है What is Nifty in Hindi,

ये भी देखे :- Best Discount Broker In India In Hindi 2020

निफ्टी क्या होता है ? What Is Nifty In Hindi

Nifty Kya Hota Hai :- NIFTY का Full Form है National Stock Exchange Fifty है Nifty शब्द National और Fifty से मिलकर बना है, इसलिए इसे Nifty 50 भी कहते है हमारे देश में 2 प्रमुख Stock Exchange है, Bombay Stock Exchange (BSE) और National Stock Exchange (NSE) जिसमे से Nifty National Stock Exchange (NSE) का सूचकांक (Index) है Nifty द्वारा देश की 50 प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर नजर रखता है . और इसमें सिर्फ वही 50 कंपनी के शेयरों को देखा जा सकता है जो की लिस्टेड है.

Demat Acount क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी मे Demat Acount In Hindi

निफ़्टी उन 50 Shars जो की लिस्टेड है उनके भाव में होने वाली तेज़ी या मंदी का भी ध्यान रखता है और उनकी भी सूचना प्रदान करता है. निफ़्टी भारत का सबसे प्रमुख और मत्वपूर्ण Stock Index है.  इसके उपर बहुत बड़ी बड़ी कंपनी की नजर रहती है दुसरे नंबर पर BSE सेंसेक्स है. NIFTY में 50 से ज्यादा कंपनियो के स्टॉक लिस्ट नहीं किये जा सकते. NIFTY में 12 अलग अलग सेक्टरों की 50 कंपनियां indexed है.

निफ्टी की इतिहास  Nifty History In Hindi

Nifty को स्टॉक मार्केट में 1995 के बाद पब्लिश किया गया है जैसा की Nifty के वर्ड से पता चलता है कि Nifty National and Fifty 2 वर्ड से मिलकर बना है इस कारण ही इसको NIFTY कहा जाता है जो की National Stock Exchange (NSE) पर registered 50 इम्पोर्टेन्ट कंपनी के शेयर का इंडेक्स (सूचकांक) होता है.शेयर मार्किट Nifty के ऊपर बहुत ज्यादा डिपेंड करता है में निफ्टी की चाल को देख कर हम स्टॉक मार्केट की चाल का पता लगा सकते है की स्टॉक मार्केट किस दिशा में जाने वाला है या किस दिशा में जा रहा है |Nifty Meaning in Hindi

जब Nifty 50 में तेजी होती है तब हम मान लेते है की मार्किट में भी तेजी हो रही है. और Nifty में मंदी आती है तब ये मान लेते है की मार्किट में भी मंदी है. बैसे Nifty 50 की प्राइस ओनली 50 शेयर की प्राइस पर ही निर्भर रहती है फिर भी निफ्टी की चाल को देख कर पूरे शेयर मार्केट की चाल का पता लगा लिया जाता है क्योंकि निफ़्टी के अंदर ऐसी कंपनी रजिस्टर्ड जो अच्छी पॉपुलर होती है और सहरे मार्किट उनके शेयर पर ज्यादा डिपेंड करता है

Best Brokerage Company Details In Hindi 2021

इसलिए तो शेयर मार्किट Nifty के ऊपर ज्यायदा डिपेंड करता है. और फ्री-फ्लोट मार्किट-वेटेड स्टॉक मार्किट इंडेक्स में इंडेक्स को कैलकुलेट किया जाता है और इसके बारे में हमने हमारी पिछली पोस्ट में अच्छे से बताया है और Nifty का base Year 1995 हैऔर Nifty का Base Year 1995 है और Base पॉइंट्स 1000 है इस इंडेक्स की कैलकुलेशन 3 Nov. 1995 से की जाती हैइस दिन इंडेक्स का Base 1000 माना गया है. और आज यदि Nifty का प्राइस 8000 है .तो इसका मतलब यह है कि निफ्टी के शेयर का प्राइस 1995 के मुकाबले अब तक 800% बढ़ चूका है. What is Nifty in Hindi,

NIFTY का क्या काम है ? What is the Work of Nifty

Nifty का काम इसके अन्दर लिस्टेड कंपनी की जानकरी देना और बजार की चाल के बारे में जानकारी देना Nifty उन कपनी के बारे सभी जानकारी देता है की कंपनी की पेर्फोर्मस कैसी है उनके शेयर के रेट कम हो रहे है या ज्यादा हो रहे है जब किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर्स के भाव ऊपर जाते है या बढ़ जाते है तो फिर इसकी वजह से निफ्टी में भी तेजी आ जाती है.

ठीक उसी तरह अगर इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स के भाव में कमी आने लगती है. और जब शेयर्स के भाव में कमी आती है तो NIFTY में गिरावट देखी जा सकती है| सेंसेक्स क्या होता है विकिपीडिया |

निफ्टी और सेंसेक्स में क्या अंतर है ?

होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ के बारे में जानकरी हिंदी में Home First Finance IPO Review, Analysis Hindi

What Is The Difference Between Nifty and Sensex :- Nifty और Sensex दोनों ही Stock index है Nifty के अन्दर 50 कंपनी लिस्टेड होती है और Sensex के अन्दर 30 कंपनी लिस्टेड होती है  सेंसेक्स और NIFTY में- निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हिस्सा है जबकि सेंसेक्स बॉंबे स्टॉक एक्सचेंज का हिस्सा है.दोनों का काम वेसे एक ही है. दोनों ही सूचकांक है और दोनों का ही वास्तविक मकसद शेयर बाजार की स्थिति बताना होता है. Nifty को 1995 में Found किया गया था और Sensex को 1986 में Found किया गया था। National Stock Exchange में 1600 से ज्यादा Companies शामिल है, और Bombay Stock Exchange में 5000 से ज्यादा Companies शामिल है।

निफ्टी के फायदे

Benefits of NIFTY :- NIFTY के बहुत सारे फायदे है जैसे ;

  • Nifty के माध्यम से हमे National Stock Exchange (NSE) के बारे में पता चल जाता है की यह किस तरह काम कर रहा है।
  • NIFTY से हमें देश की अर्थव्यवस्था की जानकारी आसानी से मिल जाती है यदि बाजार में तेजी बनी हुई है और Nifty उपर की तरफ जा रहा है तो देश की E conomy भी ऊपर की ओर जाती है
  • NSE की Performance आसानी से पता लगाई जा सकती है
  • Nifty के माध्यम से बाजार में होने वाली तेजी और मंदी तथा Company को होने वाले लाभ और नुकसान की जानकारी मिल जाती है |

निफ्टी कैसे काम करता है 

IRFC IPO पूरी जानकारी हिंदी में IRFC IPO Review, Analysis In Hindi

Nifty 50 का काम Nifty में Listed 50 कंपनियों और Stock Market के बारे में जानकारी देने का है Nifty Index से यह पता लगाया जाता है की Company किस तरह से काम कर रही है अगर निफ्टी के अन्दर लिस्टेड कंपनी की पेर्फोर्मस अच्छी होगी और शेयर के रेट ज्यादा होंगे तो Nifty Share Price में भी तेजी आ जाती है Company को लाभ कम हो रहा है या नहीं हो रहा है तो इसका असर Company के Shares के भाव पर पड़ता है और Shares के भाव में कमी आती है और जब Shares के भाव में कमी आती है तो निफ़्टी शेयर प्राइस में भी गिरावट हो जाती है।

List Of Nifty 50 Companies

  • ACC Limited (NSE: ACC)
  • Adani Ports & SEZ Limited (NSE: ADANIPORTS)
  • Ambuja Cements Ltd. (NSE: AMBUJACEM)
  • Asian Paints Ltd. (NSE: ASIANPAINT)
  • Axis Bank Ltd. (NSE: AXISBANK)
  • Bajaj Auto Ltd. (NSE: BAJAJ‑AUTO)
  • Bank of Baroda (NSE: BANKBARODA)
  • Bharat Heavy Electricals Limited (NSE: BHEL)
  • Bharat Petroleum Corporation (NSE: BPCL)
  • Bharti Airtel Ltd. (NSE: BHARTIARTL)
  • Bosch Ltd. (NSE: BOSCHLTD)
  • Cairn India Ltd. (NSE: CAIRN)
  • Cipla Ltd. (NSE: CIPLA)
  • Coal India Ltd.(NSE:COALINDIA)
  • Reddy’s Laboratories Ltd. (NSE: DRREDDY)
  • GAIL (India) Ltd. (NSE: GAIL)
  • Grasim Industries Ltd. (NSE: GRASIM)
  • HCL Technologies Ltd. (NSE: HCLTECH)
  • HDFC Bank Ltd. (NSE: HDFCBANK)
  • Hero MotoCorp Ltd. (NSE: HEROMOTOCO)
  • Hindalco Industries Ltd. (NSE: HINDALCO)
  • Hindustan Unilever Ltd. (NSE: HINDUNILVR)
  • Housing Development Finance Corporation Ltd. (NSE: HDFC)
  • ITC Limited (NSE: ITC)
  • ICICI Bank Ltd. (NSE: ICICIBANK)
  • Idea Cellular Ltd. (NSE: IDEA)
  • IndusInd Bank Ltd. (NSE: INDUSINDBK)

बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक 2021 TOP Multibagger Stocks To Invest In 2021

  • Infosys Ltd. (NSE: INFY)
  • Kotak Mahindra Bank Ltd. (NSE: KOTAKBANK)
  • Larsen & Toubro Ltd. (NSE: LT)
  • Lupin Limited (NSE: LUPIN)
  • Mahindra & Mahindra Ltd. (NSE: M&M)
  • Maruti Suzuki India Ltd. (NSE: MARUTI)
  • NTPC Limited (NSE: NTPC)
  • Oil & Natural Gas Corporation Ltd. (NSE: ONGC)
  • Power Grid Corporation of India Ltd. (NSE: POWERGRID)
  • Punjab National Bank (NSE: PNB)
  • Reliance Industries Ltd. (NSE: RELIANCE)

तो यदि आप सोचते हो क्या निफ़्टी की कैलकुलेशन कैसे होती है आपको बता दे कि जिस प्रकार सेंसेक्स. के अंदर free loat market weighted stock index mathod से ही कैलकुलेशन की जाती है| What is Nifty in Hindi,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button