Last updated on November 13th, 2023 at 06:57 am
Nira app पर पर्सनल लोन कैसे लें Nira app se personal loan kaise le
भारत में बहुत सारे बैंक और फाइनेंसियल संस्था है जो कि कई प्रकार के लोन देती है लोन भी कई प्रकार के होते है आज हम जिस लोन की बात कर रहें है वह एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण अथवा पर्सनल लोन होता है। इस प्रकार के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है , आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं | ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा जैसे मान लीजिये आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तब आप तुरंत ये लोन ले सकते हैं, या आपको अपना कोई शौक पूरा करना है |
Money Tap एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें
लेकिन आप उसके लिए ज्यादा जटिल कागज़ी कार्यवाही से नहीं गुज़रना चाहते तो आप Personal Loan लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इस काम में आपका सबसे ज्यादा साथ दे सकता है Paysense app , Paysense अपने कस्टमर्स को बिना किसी शर्त के 2 लाख तक का लोन आसानी से देता है। पर्सनल लोन के और भी कई फायदे हैं।
पहली बार लोन लेने वालों के लिए ये बेहद सरल है क्योंकि लोन के बदले में उन्हें किसी भी प्रकार की शर्त पूरा नहीं करना होता। आप सुविधा अनुसार छोटी किश्तों में लोन चुका सकते हैं और इस तरह के Personal Loan की EMI भी फिक्स रहती है जिससे आप पर एक ही बार में सारा पैसा चुकाने का बोझ नहीं रहता आप आसान किश्तों में भी अपना लोन चुका सकते हैं।
पर्सनल लोन के लिए जरूरी चीजें
Requirements for Personal Loan on Nira app App :- कोई भी लोन हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी लोन बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना लोन ले सकते है
और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके लोन संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :
- पात्रता ( Eligibility )
- जरूरत का निर्धारण ( Determination of Need )
- डॉक्यूमेंट ( Documents )
- ब्याज की दर ( Rate of Interest )
- लोन चुकाने की अवधि ( Loan Repayment Period )
- गारंटी ( Guarantee )
- फायदा ( Benefit )
PaySense एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें
Nira app पर पर्सनल लोन के लिए पात्रता
Eligibility for Personal Loan on Nira app :- लोन के लिए बैंक में बार बार जाना पड़ता है जिसका अर्थ यह है की लोन आसानी से नहीं मिलता है , और उसमें बहुत सारी परेशानिया आती है | आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी App बता रहे हैं | जिससे घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है बिना किसी परेशानी और बैंक के चक्कर लगाए हुए , और जितनी आपकी Requirement होगी उतना आप लोन भी Affordable Inetrest Rate पर long tenure के साथ जिससे आप समय पर लोन चूका सके ,
कोई लोन लेना नहीं चाहता, कभी कभी फाइनेंस की प्रॉब्लम की वज़ह से हमे लोन लेना ही पड़ता है जिससे हम अपने रुके हुए काम समय पर पूरा कर सके बिना किसी रुकावट के, और जब लोन इतनी आसान किश्त और अपने ज़रुरत के अनुसार मिले जिससे हम ऑनलाइन अप्लाई कर के घर बैठे लोन ले सकते है, बिना कहीं जाये तो कोई काम रोकना क्यों तुरंत लोन के लिए अप्लाई करे और अपना रिका हुआ काम पूरा करे |
Nira app पर पर्सनल लोन के लिए जरूरत का निर्धारण
Determination of Need for Personal Loan on Nira app :- अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना लोन चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका घर बन रहा है और आपको 1 लाख रुपय की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको 2 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप जल्दी से लोन ले सकते हैं।
ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि लोन के रुपय पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर लोन राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको Nira app 5000 से लेकर 2 लाख तक का लोन ऑफर करता है।
पंजाब और सिंध बैंक सेकंड हैण्ड कार लोन
Nira app पर पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट
Documents for Personal Loan on Nira app :- पर्सनल लोन के अलावा सभी लोन्स में बहुत सारा पेपर वर्क करना पड़ता है। Personal Loan से ये काम कुछ कम हो जाता है। इसके साथ ही अगर आप Nira app के ज़रिये पर्सनल लोन लेते हैं तो ये काम और भी आसान हो जाता है। Nira app पर आप एक बार में ही ऑनलाइन App पर डॉक्यूमेंटेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखत डाक्यूमेंट्स चाहिए :
- सेल्फी
- पैन कार्ड
- वर्तमान पता प्रमाण
- फोटो आईडी प्रमाण
- बैंक स्टेटमेंट
- रेंटल एग्रीमेंट
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
Nira app पर पर्सनल लोन के लिए ब्याज की दर
Rate of Interest for Personal Loan on Nira app :-
- व्याज दर / 2% -3% प्रति माह
- लोन राशि Loan Amount / 2500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक
- लोन अवधि ( Tenure ) / आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलता है |
- पूर्व भुगतान शुल्क Prepayment Fee / 3 महीने से पहले 2%, बाद में 0%
- प्रोसेसिंग फ़ीस Processing Fees / कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है GST के साथ
यूनियन बैंक सेकंड हैण्ड कार लोन
Nira app पर पर्सनल लोन के लिए लोन चुकाने की अवधि
Loan Repayment Period for Personal Loan on Nira app :- आमतौर पर Personal Loan आसानी से मिल जाता है इसलिए इसकी ब्याज दरें कई सारे बैंक और फाइनेंस कम्पनीज़ बढ़ा कर वसूलती है लेकिन Nira app पर पर्सनल लोन में आपको कम ब्याज दर चुकानी होती हैं जिसके कारण यह सरल है और आपको इसका अधिकतम लाभ मिलता है। क्योंकि आप लोन चुकाने की अवधि अपने अनुसार चुन सकते हैं तो उसी अनुसार आपके लोन की ब्याज दरें भी बढ़ती या घटती रहती हैं। पर्सनल लोन सबसे बेहतर विकल्प है उन लोगों के लिए जो शार्ट टर्म के लिए लोन लेना चाह रहे हैं।
Nira app आपकी ज़रूरतों को समझता है इसलिए Nira app से आप कम से कम डॉक्युमेंटेशन करके कुछ ही दिनों में लोन पा सकते हैं। इसमें अधिकतम 2 से 5 दिन का समय लगता है और लोन की रकम सीधा आपके खाते में आ जाती है। उस बैंक अकाउंट से आपका EMI भी कटता है।
Nira app पर पर्सनल लोन के लिए फायदा
Benefit for Personal Loan on Nira app :-
- Instant ऋण राशि : ₹ 2,500 से our 1,00,000 (Loan Amount on our Instant Personal Loan)
- न्यूनतम एपीआर : 24%, अधिकतम एपीआर: 36% (Minimum APR: 24%, Maximum APR: 36%)
- चुकौती अवधि : 3 से 12 महीने ( Repayment period : 3 to 12 months)
- प्रसंस्करण शुल्क : अधिकतम (fee 350 + GST, ऋण राशि का 2% तक)
- पूर्वभुगतान शुल्क (केवल अगर जल्दी लौटा दिया जाए) : यदि 3 महीने से पहले भुगतान किया जाता है तो 2.5% और 0 |
- लोन ऐप पर लेट फीस : बैंक के अनुसार बाउंस शुल्क + 30 दिनों के लिए बकाया राशि का 2% अतिदेय |
यदि आपको यह How To Take Personal Loan on Nira app in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |