पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना 2021 Niryat Rin Vikas Yojana 2021

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना  2022  Niryat Rin Vikas Yojana 2022

आज हमारे देश में बहुत ज्यादा मात्रा में इम्पोर्ट किया जाता है और बहुत कम एक्सपोर्ट किया जाता है इसके लिए सरकार बहुत ज्यादा काम कर रही है ताकि देश से ज्यादा से ज्यादा मॉल एक्सपोर्ट हो क्योकि यदि दुसरे देशो के अन्दर मॉल एक्सपोर्ट होगा तो दुसरे देशो की करेंसी आएगी जिस से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022  ऑनलाइन आवेदन PMKSY 2022  || ड्रिप सब्सिडी योजना 2022

Niryat Rin Vikas Yojana 2021

इसलिए सरकार द्वारा इसके लिए बहुत सी स्कीम चलाई गयी है जिस से प्रोडक्शन ज्यादा हो और ज्यादा एक्सपोर्ट ज्यादा से ज्यादा है ऐसी ही  पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना चलाई गयी है जिस से छोटे निर्यातकों लाभ दिया जायेगा ये योजना निर्यातकों के लिए चलाई गयी है इस आर्टिकल में पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना 2021 के बारे में विस्तार से बतायेंगे की पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना का लाभ किस किस को मिलेगा या फिर इसके लिए अप्लाई कैसे करे |

  • योजना का नाम :- निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना
  • इस योजना की लॉन्चिंग तिथि :- 14 सितम्बर 2019
  • योजना का उद्देश्य :- निर्यातकों को कम ब्याज पर सुलभता से ऋण उपलब्ध करवाकर निर्यात बढ़ाना।
  • लाभार्थी :- भारतीय निर्यातक
  • लाभ :- निर्यात बढ़ने के साथ व्यापर संतुलन

ये भी देखे :- निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2021 Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana 2021

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना क्या है ? Niryat Rin Vikas Yojana 2022

केंद्र सरकार की यह योजना निर्यातकों के लिए शुरू की गई योजना है 14 सितम्बर 2019 को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम के माध्यम से निर्विक योजना को लॉन्च किया इस योजना के अंतर्गत निर्यातकों को लोन दिया जायेगा यह लोन सरकार द्वारा बीमा किया जायेगा , यानि ब्याज और मूलधन का 90% इन्शुरन्स किया जायेगा।

इसमें ESCG और ESIC शामिल हैं। यह लोन गारण्टी लोन होगा यदि किसी व्यापारी के पास 80 करोड़ ₹ से कम का बकाया है, तो वैसे निर्यातकों को निर्विक योजना के तहत 60% का लोन गारण्टी दी जायेगी जिस से निर्यातकों को आर्थिक समस्या न हो और वह एक्सपोर्ट ज्यादा ज्यादा बढे और इस योजना के तहत एक्सपोर्ट गारण्टी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया बीमा कवर के साथ-साथ बैंकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा |

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for PM Export Credit Development Nirvik Yojana :- 

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • Applicant के पास अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए
  • आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए

PMEGP योजना 2021 PMEGP Loan Scheme In Hindi

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

Document For Niryat Rin Vikas Yojana 2021 :-

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Business Registration Number

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना 2022 का उद्देश्य

  • पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना से निर्यात में वृद्धि होगी।
  • इस योजना से निर्यात क्षेत्रों में कंपनीयों में प्रतिस्पर्धा में वृद्धि होगी।
  • एक्सपोर्ट का बिज़नेस करने में आसानी होगी
  • सरकार द्वारा निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए लोन दिया जायेगा

Niryat Rin Vikas Yojana 2022  का लाभ और विशेषताएं

यूपी स्कॉलरशिप स्कीम 2022  ऑनलाइन आवेदन UP Scholarship Scheme 2022  Apply Online

  • इस योजना से निर्यात के ऋण में वृद्धि होगी जिसे से निर्यातको को बिज़नेस को अवसर मिलेंगे |
  • इस से इंडियन एक्सपोर्ट मार्किट में कॉम्पीटिशन बढेगा |
  • यह योजना ECGC के प्रक्रिया के अनुकूल है
  • इस योजना के तहत जिन निर्यातकों के खाते 80 करोड़ से कम की सीमा के है उनके प्रीमियम की दर 0.60% प्रतिवर्ष होगी तथा 80 करोड़ रुपए से अधिक वालो को 0.72% प्रतिवर्ष होगी
  • योजना के अनुसार निर्यात ऋण के ब्याज दर को 4% और 8% के बीच राखी गयी है
  • Niryat Rin Vikas Yojana बीमा के तहत मूलधन और ब्याज के 90% तक कवर होगा |

यदि आपको यह Niryat Rin Vikas Yojana 2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

You might also like
Leave a comment