ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप 2024 OLA Electric Scooter Dealership 2024

Last updated on December 30th, 2023 at 09:18 am

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप 2024 OLA Electric Scooter Dealership 2024

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता है , जो बैंगलोर में स्थित है। इसका विनिर्माण संयंत्र कृष्णागिरी तमिलनाडु राज्य , भारत में स्थित है ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में ओला कैब्स की Parent ANI Technologies की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में हुई थी। मार्च 2019 में , ओला इलेक्ट्रिक को एक अलग इकाई के रूप में अलग कर दिया गया था, संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक में मूल कंपनी की हिस्सेदारी खरीद ली थी।

वाटर टैंक अलार्म डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

हाल ही में ओला ने तमिलनाडु में पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 2400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। और एक खबर है कि ओला इलेक्ट्रिक जुलाई महीने में भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने जा रही है। ओला 400 शहरों में 100000 चार्जिंग पॉइंट शामिल करने के लिए हाइपरचार्जर नेटवर्क स्थापित करने पर भी काम कर रही है भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा के बाद। कई लोग हैं जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप 2023 की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको OLA Electric Scooter Dealership के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

OLA Electric Scooter डीलरशिप क्या है ?

OLA Electric Scooter Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है |

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह OLA Electric Scooter  भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए Distributorship देती है तो कोई भी Person कोई छोटा सा Business  शुरु करना चाहता है तो OLA Electric Scooter Distributorship लेकर Business कर सकता है |

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप कैसे ले

OLA Electric Scooter डीलरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For OLA Electric Scooter Dealership :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें इन्वेस्टमेंट एजेंसी की बिल्डिंग के लिए करनी पड़ती है उसके बाद एक godown बनाना पड़ता है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है |

क्योकि इसके अन्दर खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है  और बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • Security Fee :-  Around Rs. 3 Lakhs To Rs.  5 Lakhs
  • Agency /Showroom & Godown Cost :-  Around Rs.  5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
  • Other Cost :- Around Rs. 3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs

Total Investment  :- Around Rs. 40  Lakhs To Rs. 45  Lakhs

Note :-  इसके अन्दर पहला स्टॉक शामिल नही है

Too Yumm डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

OLA Electric Scooter डीलरशिप के लिए जमीन

 Land For OLA Electric Scooter Dealership :- इसके अन्दर जमीन एक Agency या शोरूम के लिए चाहिए और और थोड़ी सी जगह सर्विसेज सेण्टर के लिए चाहिए और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए और जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ेगी और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके साथ और भी बिज़नेस किये जा जा सकते है |

Total Space :- 1000  sq ft To  1500 sq ft

OLA Electric Scooter एजेंसी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

 Documents  For OLA Electric Scooter Dealership

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

जावा बाइक डीलरशिप कैसे ले

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

यदि आपको यह OLA Electric Scooter 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

1 thought on “ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप 2024 OLA Electric Scooter Dealership 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top