Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले EV Charging Station Hindi Franchise
Panasonic Corporation एक जापानी कंपनी है यह कंपनी चार सेगमेंट में Business करती है जैसे ; Logistics, Entertainment, Public, Avionics आदि यह कंपनी इंटरनेशनल लेवल पर काम करती है और बहुत से प्रोडक्ट बनाती है शुरु में यह कंपनी लाइटबल्ब सॉकेट के साथ शुरु की गयी थी और आज यह कंपनी Broadcast, Camera, Digital AV Switcher and Mixer. Professional Monitors. Studio camera systems. Tape recording – VTRs. Remote camera systems,Electronic Whiteboard ,Phones & Communication. Fax. HD Communication System. PBX. Phones. ऐसे बहुत से प्रोडक्ट के अन्दर बिज़नेस करती है |
अब कंपनी अपने EV Charging Station ओपन कर रही है शुरु में यह कंपनी इंडिया की 25 सिटी के अन्दर लगभग 1000 स्टेशन ओपन करेगी क्योकि अभी इंडिया के इतने ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल नही है और जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ेंगे वैसे वैसे कंपनी EV Charging Station ओपन करेगी तो कोई भी person जो EV Charging Station ओपन करना चाहता है तो EV Charging Station Franchise ले सकता है और अपना business शुरु कर सकता है |
Panasonic चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी क्या है ? ( Panasonic EV Charging Stations Hindi Franchise)
पैनासोनिक Charging Station Franchise Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Tata Power अपने car Charging Station ओपन करवाती है और इसके लिए फ्रैंचाइज़ी देती है तो यदि कोई भी person Tata Power का चार्जिंग स्टेशन ओपन करना चाहता है तो Panasonic Charging Station Franchise लेकर ओपन कर सकता है
Panasonic चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Panasonic EV Charging Stations Hindi Franchise :- Car Charging Station के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट जमीन और चार्जिंग मशीन के ऊपर होती है यदि जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदते है या किराये पर लेते है
तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और मशीन की बात करे तो जितनी ज्यादा मशीन लगाते है उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है तो इसके अन्दर यदि आपके पास 10 से 15 लाख रूपये है तो आप आसानी से
Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और मशीन की बात करे तो जितनी ज्यादा मशीन लगाते है उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है तो इसके अन्दर यदि आपके पास 10 से 15 लाख रूपये है तो आप आसानी से Tata Power कंपनी का Car Charging Station ओपन कर सकते है क्योकि इसके अन्दर कंपनी Car Charging Station Franchise fee 2 लाख से 3 लाख रुपये लेती है
Cost and Investment
- Land Cost = Around Rs.5 Lakhs To 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
- Office = Around Rs.1 Lakhs To 1.5 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.1.5 Lakh To 2 Lakhs (Depend On Company )
- Machine = Around Rs.2 Lakh To 5 Lakhs (Depend On Station)
Working Capital
- Staff Salery = Around Rs.30 000 To 60,000 Per Month (यदि स्टाफ रखते है )
- Other Charge = Around Rs. 1.5 Lakhs
Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Tata Power EV Charging Stations Hindi Franchise यदि Panasonic EV Charging Station Franchise के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी के रूल के अनुसार होनी चाहिए और इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना है और चार्जिंग पॉइंट लगाने है और जंहा चार्जिंग पॉइंट उसके पास अच्छी पार्किंग के लिए जगह चाहिए तो सभी चीजो को मिलकर यदि 1000 Square Feet से 1500 Square जमीन है तो आसानी से Panasonic EV Car Charging Station Franchise लेकर बिज़नेस कर सकते है लेकिन यदि किसी petrol पंप के ऊपर Car Charging Station ओपन किया जाये तो उसके अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज (EV Charging Stations Hindi)
Document For Panasonic EV Car Charging Station Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
NetMeds Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज के लिए पात्रता मानदंड
Eligibility Criteria for Panasonic EV Car Charging Station Franchise
- Applicant एक भारतीय नागरिक(Indian citizen) होना चाहिए
- आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए
- Applicant की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Panasonic EV Car Charging Station Franchise के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For Panasonic EV Car Charging Station Franchise (Dealership) :-यदि कोई भी Panasonic EV Car Charging Station Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट नही कर सकते है इसके लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर से कांटेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
Panasonic Car Charging Station Franchise के Profit (EV Charging Stations Hindi)
कोई भी person यदि Panasonic Car Charging Station Franchise लेता है तो इसके अन्दर कंपनी कमीशन देती है और उसके बारे में कंपनी से कांटेक्ट करके पता लगया जा सकता है कंपनी के टोल फ्री नंबर से कॉल करके सभी जानकारी ली जा सकती है |
Panasonic Car Charging Station Franchise Contact Details Hindi
MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Customer Care
Phone (Consumer products) 1800 103 1333 / 1800 108 1333
Phone (Business products) 1800 419 0373
Email helpline@in.panasonic.com
Customer Care (Panasonic Mobile handset only)
Phone 1800 102 8989
Email mobile.support@in.panasonic.com
Incase you wish to escalate, you may write to head of customer service
Email Service.head@in.panasonic.com
Panasonic Car Charging Station Franchise Expansion Location
Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
- North :- Delhi,, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir
यदि आपको यह Panasonic Car Charging Station Franchise Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.