Last updated on November 11th, 2023 at 05:38 pm
Paytm बिज़नेस लोन कैसे ले Paytm Business Loan Kaise Le | Paytm Business loan hindi
भारत में बहुत सारे बैंक , फाइनेंसियल संस्थाएं और ऑनलाइन माध्यम से भी बहुत सारे एप्प आज मार्किट में काम कर रहें है जो की कई प्रकार के लोन देते है लोन भी कई प्रकार के होते है आज हम जिस Loan की बात कर रहें है वह एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण अथवा पर्सनल Loan होता है। इस प्रकार के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है , आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं | ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा | हम सभी पैसे कमाने के लिए काम करते हैं ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें,
Kissht लोन एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
अपने सपनों को साकार कर सकें, अपने परिवार को अच्छा जीवन प्रदान कर सकें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें।
लेकिन आप भी इस बात से भली भाँती परिचित है की कहीं ना कहीं हमारी आय हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और महीने के अंत तक हमारे पास पैसे की कमी आ जाती है इसके अलावा भी कई बार किसी एमर्जेन्सी जैसे बीमारी , किराया , बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे में आप अपने पैसे की जरुरत को तुरंत पूरा कर सकते हैं इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर और फिर उसे आसान किश्तों में चूका भी सकते हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एप्प के बारे में बतायेंगे जहाँ से आप किसी भी प्रकार की आपात स्तिथियों या किसी ख़ुशी के मौकों पर इंस्टेंट Loan ले सकते है |
Paytm क्या है ? Paytm Business loan hindi
Paytm Digital पेटीएम डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करने वाली मोबाइल Wallet App है , इसके द्वारा आप किसी को भी पैसे भेज सकते है और किसी से भी पैसे मंगा सकते हो , इसके साथ ही Paytm Recharge , बिल भुगतान , Money Transfer , Loan Re-Payment जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता हैं। Paytm को 30 अप्रैल 2012 को लांच किया गया था और आज यह इंडिया की टॉप 5 मोबाइल Wallet App में से एक है | Paytm से आप मोबाइल रिचार्ज , टीवी रिचार्ज , बिजली बिल , गैस बिल , मनी ट्रांसफर , जोमाटो और स्विगी से फ़ूड आर्डर , फ्लिपकार्ट आदि से शॉपिंग जैसे सभी ऑनलाइन काम कर सकते हैं।
Paytm Business क्या है ?
Paytm बिज़नेस पेटीएम द्वारा बिज़नेस मर्चेंट्स के लिए अलग से शुरू की गई Paytm की तरह एक पेमेंट एप्प है। जिस पर लोग अपने बिज़नेस को रजिस्टर करके ग्राहकों से पेमेंट्स ले सकते हैं जिस पर उन्हें कोई फीस नहीं देनी पड़ती यह Cash Less Transactions को बढ़ावा देने और ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
अब तक Paytm बिज़नेस एप्प पर 1 करोड़ से ज्यादा बिज़नेस रजिस्टर हो चुके हैं , आप Paytm पर अपने Business को रजिस्टर करके ग्राहकों से पेमेंट्स ले सकते हैं और जिसे पेमेंट करना है उसे पेमेंट कर भी सकते हैं। इसके साथ अन्य सुविधाएँ जैसे Recharge , Bill Payments , Shopping जैसी अन्य सुविधाएँ भी Paytm एप्प की तरह Paytm बिज़नेस एप्प पर भी उपलब्ध है इसके साथ ही आप Paytm बिज़नेस एप्प से Business लोन भी ले सकते हैं।
Paytm बिजनेस लोन कैसे लें
How to take Paytm Business Loan :-
- लोन लेने के लिए सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से Paytm Business App को Install कर लीजिये।
- अब इसमें अपना मोबाइल नंबर Enter करके और OTP Verify करके Register कर लीजिये।
- अब अपनी और अपने बिज़नेस की डिटेल्स एंटर करके अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर लीजिये।
- अपना बिज़नेस रजिस्टर करने के बाद आपको एप्प पर Paytm Business Loan का ऑप्शन मिल जाएगा , उस पर क्लिक कीजिये।
- अब इसमें अपनी जानकारी जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, एड्रेस डिटेल्स आदि एंटर कर दीजिये।
- अब अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिये।
- सभी डिटेल्स देने के बाद आप जितने Loan के लिए आप Eligible होंगे आपको वह लोन ऑफर मिल जाएगा।
- अब अपनी जरुरत के हिसाब से Loan अमाउंट को चुन कर अप्लाई कर दीजिये।
- आपकी एप्लीकेशन Review के लिए चली जाएगी।
- फिर आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
- सब सही होने पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- लोन अप्रूव होने के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।
इस तरह आप पेटीएम से Business लोन ले सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।
Paytm बिज़नेस लोन के लिए जरूरी चीजें Paytm Business loan hindi
Requirements for Personal Loan on Paytm Business App :- कोई भी Loan हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी Loan बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके लोन संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :
- पात्रता ( Eligibility )
- जरूरत का निर्धारण ( Determination of Need )
- डॉक्यूमेंट ( Documents )
- ब्याज की दर ( Rate of Interest )
- Loan चुकाने की अवधि ( Loan Repayment Period )
- फायदा ( Benefit )
Truecaller एप्प से लोन कैसे ले
Paytm बिज़नेस Loan के लिए पात्रता
Eligibility for Personal Loan on Paytm Business App :- एक बार Loan की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। पर्सनल लोन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का Loan मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना लोन दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा।
Paytm बिज़नेस Loan के लिए जरूरत का निर्धारण
Determination of Need for Personal Loan on Paytm Business App :- अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना Loan चाहिए।जैसे आपका घर बन रहा है और आपको 1 लाख रुपय की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको 2 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप इस एप्प के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
यदि आप किसी भी बैंक या किसी लोन एप से Loan लेने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लेना बहुत जरुरी होता है कि वह बैंक या लोन एप आपको कितना लोन प्रदान कर रही है। यदि हम Paytm Business Loan की बात करें तो Paytm से हमें 1 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का बिज़नेस लोन मिल सकता है।
Paytm बिज़नेस लोन के लिए डॉक्यूमेंट Paytm Business loan hindi
Documents for Personal Loan on Paytm Business App :- Paytm से Business लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी यदि आपके पास ये सभी डाक्यूमेंट्स हैं तो आप Paytm Business Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं :
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- चालू बैंक अकाउंट (करंट अकाउंट)
- बिज़नेस प्रूफ – गुमास्ता, ट्रेड लाइसेंस आदि।
KreditBee एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
Paytm बिज़नेस लोन के लिए ब्याज की दर
Rate of Interest for Personal Loan on Paytm Business App :- यदि हम कहीं से Loan ले रहें हैं तो यह भी पता कर लेना बहुत जरुरी होता है कि हमें ब्याज कितना देना होगा या उनकी ब्याज दर कितनी होगी क्युकि इससे ही पता चलता है की हमें मूलधन के साथ और कितना पैसा ब्याज के रूप में देना होगा। Paytm Business Loan पर हमें 15% वार्षिक से 46% वार्षिक दर पर ब्याज देना होता है यह हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी लोन पर लगने वाली ब्याज दर आपकी : Income , Credit History , Credit Score आदि पर निर्भर करती है। यदि आपकी आय अच्छी है , क्रेडिट स्कोर अच्छा है और पूर्व में कहीं से भी लिए गए लोन्स का आपने समय पर भुगतान किया है तो आपको बहुत कम ब्याज दर पर Loan मिल जाता है |
Paytm बिज़नेस लोन के लिए लोन चुकाने की अवधि
Loan Repayment Period for Personal Loan on Paytm Business App :- कहीं से भी Loan लेना तो फिर भी आसान होता है पर उसे चुकाना मुश्किल होता है क्युकि हमें लोन के मूलधन के साथ ब्याज भी देना होता है इसीलिए हमें लोन कितने समय के लिए मिल रहा है , या Loan को कितने समय में चुकाना है यह जानना बहुत जरुरी है क्युकि यदि हम समय पर लोन नहीं चुकाते तो इससे हमारे क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ता है और फिर हमें दोबारा कहीं से भी लोन लेने में समस्या आ सकती है। यदि Paytm Business लोन की बात करें तो हमें Paytm से लिए हुआ बिज़नेस लोन चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक का समय मिलता है।
HiKredit एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें
Paytm बिज़नेस लोन लेने में लाभ Paytm Business loan hindi
Benefit in taking Personal Loan on Paytm Business App :-
- पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री नहीं दिखानी पड़ती।
- यह पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है इसीलिए आपको कही भटकना नहीं पड़ता।
- लोन अप्रूव होने के बाद Loan सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
- पेटीएम पूरे इंडिया में वर्क करती है मतलब आप कहीं से भी पेटीएम Business Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पेटीएम पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- पेटीएम पर बिज़नेस Loan लेने के लिए आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।
- अगर आप Loan का सही समय पर भुगतान करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाता है।
फायदे :-
- Paytm से बिज़नेस लोन लेना बहुत ही आसान है।
- Paytm से हमें ज्यादा अमाउंट Business Loan आसानी से मिल जाता है।
- Paytm पर हमें कम ब्याज दर पर Business लोन मिल जाता है।
- Paytm पर हमें ज्यादा समय के लिए बिज़नेस Loan मिलता है।
- Paytm पर लोन प्रोसेसिंग फीस कम लगती है।
- आपको पहले से किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी पड़ती है।
More Details :- Click Here
यदि आपको यह Paytm Business App Se Loan Kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर आपने,आपके आर्टिलक पढ़ कर हमें भी काफी कुछ जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।इसके लिए आपका आभार!