Last updated on January 4th, 2026 at 02:48 pm
पेट्रो गैस एजेंसी कैसे खोले Petro Gas Agency Dealership Hindi 2026
LPG Gas Agency Kaise Le :- पेट्रो गैस एनर्जी इंडिया लिमिटेड एक इंडियन कंपनी है यह कंपनी पेट्रोलियम ईंधन का प्रोडक्शन करती है इसके साथ कंपनी और बहुत से सिग्मेंट के अन्दर बिज़नेस करती है जैसे lpg gas network, lubricant retail, home appliance, FMCG Retail, engineering and plant, logistics and transportation, आदिऔर कंपनी ने इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है
कंपनी अपना lpg gas network बढ़ाने के लिए अपनी lpg gas agency ओपन कर रही है जिस से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक lpg gas पंहुचाई जा सके तो कोई भी person यदि अपनी गैस agency ओपन करना चाहता है तो Petro Gas Agency Dealership Hindi ले सकता है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है |
ये भी देखे :- भारत गैस एजेंसी कैसे खोले
Petro Gas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है |
इसी तरह Petro Gas अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Petro Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है Petro Gas Agency Dealership Hindi
Eligibility Criteria for Petro Gas Agency (Dealership).
नोट :– जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरत नहीं है।
Petro Gas Agency Dealership Hindi :- यदि आप Petro Gas एजेंसी लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है |
Petro Gas Agency Dealership Requirement :- यदि कोई भी Petro Gas Agency 2022 की डीलरशिप लेता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment For Petro Gas Agency Dealership Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |
Total Investment :- Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs
वोक्सवैगन कार डीलरशिप कैसे ले Volkswagen Car Dealership In India Hindi
Land For Petro Gas Agency Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक office के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन agency के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |
| Qty of LPG (Kg) | Godown Size mtrs* | Plot Size mtrs* | Plot Size Sq. Mt* | Safety Distance Mtr |
| 1000 | 4.46X3.46 | 10.92X13.42 | 146 | 3 |
| 2000 | 6.46X4.46 | 12.92X14.42 | 186 | 3 |
| 3000 | 7.46X5.46 | 15.92X17.92 | 285 | 4 |
| 4000 | 7.70X7.17 | 18.20X22.17 | 403 | 5 |
Documents related to land for Petro Gas Agency Dealership
DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
How to apply online for Petro Gas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि Petro Gas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Petro Gas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
1. सबसे पहले Petro Gas की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home Page पर Dealership का आप्शन मिलेगा और एक फॉर्म ओपन होगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे |
स्लीप वेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Q.1 भारत देश में गैस की कौन-कौन सी कंपनियां है?
Ans. भारत देश में गैस की कंपनी है भारत गैस, इण्डेन गैस, एचपी गैस। इसके साथ बहुत सारी प्राइवेट कंपनी है
Q.2 गैस एजेंसी खोलने के लिए कौन पात्र है?
Ans. गैस एजेंसी खोलने के लिए भारत देश का होना जरूरी है।
Q.3 गैस एजेंसी के बिजनेस में कितना Investment लगता है?
Ans. गैस एजेंसी के बिजनेस को करने में लगभग 15 से 20 लाख तक का Investment करना पड़ सकता है। यह Investment में गैस एजेंसी खोलने से लेकर गोदाम, शोरूम की जमीन का खर्च भी शामिल।
Q.4 गैस एजेंसी बिजनेस में लगभग कितना कमा सकते है?
Ans. अगर आप गैस एजेंसी लेते हैं तो आप हर महीने करीब 2 लाख से लेकर 4 लाख तक की कमा सकते है।
Q.5 LPG Gas Agencyकितने समय के लिए होती है?
Ans. गैस कंपनियों की डीलरशिप की अवधि अलग अलग होती है जैसे Bharat या HP कंपनी की डीलरशिप 10 साल के लिए रहती है इसके बाद आपको हर पांच साल में अपनी डीलरशिप रिन्यूअल कराना होता है।
यदि आपको यह पेट्रो गैस एजेंसी 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…