Last updated on March 24th, 2024 at 04:35 pm
पेट्रो गैस एजेंसी कैसे खोले Petro Gas Agency Dealership Hindi 2024
LPG Gas Agency Kaise Le :- पेट्रो गैस एनर्जी इंडिया लिमिटेड एक इंडियन कंपनी है यह कंपनी पेट्रोलियम ईंधन का प्रोडक्शन करती है इसके साथ कंपनी और बहुत से सिग्मेंट के अन्दर बिज़नेस करती है जैसे lpg gas network, lubricant retail, home appliance, FMCG Retail, engineering and plant, logistics and transportation, आदिऔर कंपनी ने इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है
कंपनी अपना lpg gas network बढ़ाने के लिए अपनी lpg gas agency ओपन कर रही है जिस से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक lpg gas पंहुचाई जा सके तो कोई भी person यदि अपनी गैस agency ओपन करना चाहता है तो Petro Gas Agency Dealership Hindi ले सकता है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है |
ये भी देखे :- भारत गैस एजेंसी कैसे खोले
पेट्रो Gas Agency (डीलरशिप) क्या है ?
Petro Gas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है |
इसी तरह Petro Gas अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Petro Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है Petro Gas Agency Dealership Hindi
Gas Agency (डीलरशिप) के लिए पात्रता मानदंड
Eligibility Criteria for Petro Gas Agency (Dealership).
- Applicant एक भारतीय नागरिक(Indian citizen) होना चाहिए
- आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए
- Applicant की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य तेल कंपनी का कर्मचारी नहीं होना चाहिए
नोट :– जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरत नहीं है।
LPG Gas Agency डिस्ट्रीब्यूटर के विभिन्न प्रकार
Petro Gas Agency Dealership Hindi :- यदि आप Petro Gas एजेंसी लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है |
- शहरी डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार की वितरक के तहत केवल शहरी क्षेत्र डिलीवरी करेगा उसकी लिमिट शहरी इलाके के अन्दर रहेगी |
- Urban डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार के वितरक का मतलब ग्रामीण + प्लस है। इस प्रकार की डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए जिम्मेदार होते है। लेकिन, इस मामले में दूरी की सीमा होती है डिलिवरी केवल उन गांव मे उपलब्ध कराया जाएगी जो कि शहरी क्षेत्र से 15 किमी की सीमा के भीतर हैं।
- ग्रामीण वितरक – इस प्रकार के एलपीजी गैस वितरक केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही डिलिवरी करता है।
- दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (डीकेवी) – डीकेवी डीलरशिप के तहत वितरक अत्यधिक ग्रामीण स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, वन क्षेत्र, द्वीप समूह और अधिकतर कम आबादी वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करते है |
LPG Gas Agency के लिए जरुरी चीजे
Petro Gas Agency Dealership Requirement :- यदि कोई भी Petro Gas Agency 2022 की डीलरशिप लेता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Petro Gas Agency Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :- Petro Gas Agency Dealership के लिए कम से कम 10 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Petro Gas Agency Dealership के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Petro Gas LPG Agency Dealership के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Petro Gas Agency Dealership Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |
- Security Fees :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Shop & Storage/Godown Cost :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Other Charges :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
Total Investment :- Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs
वोक्सवैगन कार डीलरशिप कैसे ले Volkswagen Car Dealership In India Hindi
Petro Gas एलपीजी एजेंसी डीलरशिप के लिए जमीन
Land For Petro Gas Agency Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक office के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन agency के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |
Qty of LPG (Kg) | Godown Size mtrs* | Plot Size mtrs* | Plot Size Sq. Mt* | Safety Distance Mtr |
1000 | 4.46X3.46 | 10.92X13.42 | 146 | 3 |
2000 | 6.46X4.46 | 12.92X14.42 | 186 | 3 |
3000 | 7.46X5.46 | 15.92X17.92 | 285 | 4 |
4000 | 7.70X7.17 | 18.20X22.17 | 403 | 5 |
Petro Gas LPG Agency डीलरशिप के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज
Documents related to land for Petro Gas Agency Dealership
- जमीन का Documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का Address और टाइटल लिखा हो।
- संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
- जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको non-agricultural. परिवर्तन करना होगा।
- अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
- अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
- अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
- Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
- अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा। Petro Gas Agency Dealership
DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Petro Gas Agency Dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज
- The application form -Expression of Interest (EOI)
- Land Documents including 7/12 extract and sale deed
- Circle Rate Circular
- Site Plan
- Photographs of the site
- Specific documents needed to establish financial and business capability
- DD for the application fee
Petro Gas एलपीजी एजेंसी डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज।
- CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
- एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
- PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
- अंतिम CCOE लाइसेंस
- राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
- अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
- retail license जो optional
- वजन और माप मुद्रांकन।
Petro LPG Gas Agency (डीलरशिप) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
How to apply online for Petro Gas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि Petro Gas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Petro Gas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
1. सबसे पहले Petro Gas की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home Page पर Dealership का आप्शन मिलेगा और एक फॉर्म ओपन होगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप
Petro Gas Agency profit Margin Hindi
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे |
Petro LPG Gas Agency Dealership Contact Number
- PGEIL, Levana Cyber Height, Vibhutikhand, Gomatinagar, Uttar Pradesh – 226010
- +91 88026 38888
- info@petrogas-site
Petro Gas LPG Agency Dealership Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
स्लीप वेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Q.1 भारत देश में गैस की कौन-कौन सी कंपनियां है?
Ans. भारत देश में गैस की कंपनी है भारत गैस, इण्डेन गैस, एचपी गैस। इसके साथ बहुत सारी प्राइवेट कंपनी है
Q.2 गैस एजेंसी खोलने के लिए कौन पात्र है?
Ans. गैस एजेंसी खोलने के लिए भारत देश का होना जरूरी है।
Q.3 गैस एजेंसी के बिजनेस में कितना Investment लगता है?
Ans. गैस एजेंसी के बिजनेस को करने में लगभग 15 से 20 लाख तक का Investment करना पड़ सकता है। यह Investment में गैस एजेंसी खोलने से लेकर गोदाम, शोरूम की जमीन का खर्च भी शामिल।
Q.4 गैस एजेंसी बिजनेस में लगभग कितना कमा सकते है?
Ans. अगर आप गैस एजेंसी लेते हैं तो आप हर महीने करीब 2 लाख से लेकर 4 लाख तक की कमा सकते है।
Q.5 LPG Gas Agencyकितने समय के लिए होती है?
Ans. गैस कंपनियों की डीलरशिप की अवधि अलग अलग होती है जैसे Bharat या HP कंपनी की डीलरशिप 10 साल के लिए रहती है इसके बाद आपको हर पांच साल में अपनी डीलरशिप रिन्यूअल कराना होता है।
यदि आपको यह पेट्रो गैस एजेंसी 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.