Schemes

पिग फार्मिंग लोन स्कीम 2024 Pig Farming Loan Scheme 2024

पिग फार्मिंग लोन स्कीम 2024 Pig Farming Loan Scheme 2024

आज के समय में रोजगार पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है बेरोजगार युवा दिन प्रतिदिन किसी ना किसी काम की तलाश में रहते हैं | राज्य और केंद्र कि सरकार के द्वारा भी बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कोई न कोई योजना या स्कीम चलाती है जिससे युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | राज्य सरकार युवाओं को  रोजगार और व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन भी उपलब्ध करवाती है जिससे कि उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े |

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एन एस सी)

आज की हमारी पोस्ट पिग फार्मिंग से संबंधित है आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पिग फार्मिंग से संबंधित लोन स्कीम के बारे में बताएंगे , जिससे कि जो कोई भी बेरोजगार युवा स्वरोजगार शुरू करना चाहता है वह कर सकता है और इसके अंदर किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है और किस चीज की आवश्यकता होती है इन सब से संबंधित सभी बातों को हम अपनी पोस्ट में बताएंगे

सूअर पालन योजना क्या है ? Pig Farming Loan Scheme hindi 2024

What is Pig Farming Scheme ? :- सूअर पालन व्यवसाय को अधिक लाभ देने वाले व्यवसायों में से एक माना जाता है | हालाँकि हमारे देश में सूअर पालन का कार्य बहुत ही पुराने समय से किया जा रहा है | भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इसके मांस की मांग सबसे अधिक है, इसके अलावा कास्मेटिक प्रोडक्ट और दवाओं में भी इसका उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता है |

सबसे खास बात यह है कि इस व्यवसाय को शुरू करनें के लिए किसी खास शैक्षिक योग्यता या अनुभव की आवश्यकता नही होती है | सरकार द्वारा इस व्यवसाय को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य युवाओ को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करना है।यहाँ तक कि सरकार लोगो को लोग को अपना व्यवसाय शुरू करनें के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है |

पिग फार्मिंग लोन स्कीम के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Pig Farming Loan Scheme :-  कोई भी सरकारी या गैर सरकारी योजना या स्कीम हो उसके लिए पात्रता मापदंड एक मुख्य भूमिका निभाता है | आज की हमारी पोस्ट पिग फार्मिंग लोन स्कीम के बारे में है यहाँ पर हम आपको इसके लिए जो आवश्यक  मापदंड है वे बताये गये है :-

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
  • लोन लेने वाले व्यक्ति को आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए।
  • इस स्कीम के अंतर्गत आपके पास अपनें नगर निगम अधिकारी द्वारा अनुमति पत्र होना आवश्यक है।
  • सूअर पालन स्कीम के मुताबिक, पशुपालक के पास पशुओं को रखने के लिए स्वयं की जमीन होनी चाहिए अथवा आप कोई जमीन कम से कम 10 वर्ष के लिए लीज पर ले सकते है |
  • पशुओं को विभिन्न प्रकार बिमारियों से बचाने के लिए आपके पास पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उन्हें नजदीकी चिकित्सक केंद्र तक पंहुचा सके।
  • आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता या फिर अनुभव की कोई खास आवश्यकता नहीं है।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अकाउंट

पिग फार्मिंग लोन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज़

 Documents for Pig Farming Loan Scheme :-

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • नगर निगम अधिकारी द्वारा जारी अनुमति |
  • बैंक अकाउंट विवरण (Bank Account Details)
  • नवीन पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
  • जमीन से सम्बंधित दस्तावेज |

पिग फार्मिंग लोन स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Pig Farming Loan Scheme :-

  • पिग फार्मिंग लोन स्कीम के लिए सबसे पहले आपको इससे सम्बंधित जानकरी प्राप्त करनें हेतु अपनें नजदीकी बैंक से जानकारी प्रपात करनी होगी |
  • इसके पश्चात आप बैंक से ऋण प्राप्त करनें के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करे |
  • आवेदन फॉर्म को भरनें के पश्चात उसमें आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर बैंक में जमा करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म जमा करनें के पश्चात बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा, सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जानें पर आपका लोन बैंक द्वारा स्वीकृत कर दिया जायेगा |
  • अब लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
  • उसके बाद आपका लोन मंजूर कर दिया जाएगा।

डाकघर बचत खाता 2024

पिग फार्मिंग लोन स्कीम के लिए ब्याज दर Pig Farming Loan Scheme hindi 2024

Interest Rate for Pig Farming Loan Scheme :- हम किसी Bank से किसी योजना या स्कीम के तहत लोन लेते है तो उसके लिए Bank हम से एक निर्धारित ब्याज दर वसूल करता है | आज की हमारी पोस्ट पिग फार्मिंग पर लिए जाने वाले लोन से सम्बन्धित है | इस व्यवसाय के लिए सरकारी संस्थाओं जैसे बैंकों और नाबार्ड और सरकारी बैंकों द्वारा ऋण सुविधा उपलब्ध है। बैंकों और नाबार्ड द्वारा दिए जाने वाले लोन पर पर ब्याज दर और समयावधि अलग-अलग होती है।

वैसे ऋण पर ब्याजदर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है।यदि आप सूअर पालन योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करते है, तो इसके लिए सरकार 1 लाख तक की धन राशि पर सब्सिडी देती है| इससे अधिक धन राशि लेने पर अपने क्षेत्र के एरिया नाबार्ड खेती परियोजना अधिकारी से संपर्क कर लोन राशि पर अधिक छूट प्राप्त कर सकते है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 

पिग फार्मिंग लोन स्कीम लोन के उद्देश्य और विशेषताएं

Objectives and Features of Pig Farming Loan Scheme :- जब भी हम कोई कार्य की शुरुआत करते हैं फिर वह चाहे कोई छोटे स्तर का व्यवसाय हो या फिर कोई बिजनेस ही क्यों ना हो हम उसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी लेते हैं | हम उस बिजनेस में कितना मुनाफा कमा सकते हैं और खुद को सशक्त कर सकते हैं | इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले जैसे उस बिजनेस के अंदर उपयोग में लेने के लिए विभिन्न कार्य शक्तियों का अनुमान लगाया जाता है वैसे ही उसकी विशेषताओं का भी पूर्व अनुमान लगा लिया जाता है कि इस बिजनेस से में क्या क्या विशेषता है | आज की हमारी पोस्ट पिग फार्मिंग लोन स्कीम से सम्बन्धित है और इसकी विशेषता निम्न है :-

  • कम पूंजी और कम जगह में खेती शुरू की जा सकती है।
  • सुअर पालन (Pig Farming) में धन की वापसी शीघ्र (9-12 months) होती है।
  • संतान वृद्धि तेजी से और अधिकतम (8-12 माह) शारीरिक वृद्धि 500-800 ग्राम होती है। /दिन होता है।
  • खाद्य उपयोग दक्षता (3.5: 1) अधिक है।
  • उत्पादन में मजदूरी पर कम ब्याज (10%) होती है।
  • कारों में भोजन को मूल्यवान उत्पादों में बदलने की अद्भुत क्षमता होती है।
  • सुअर पालन में सुधार की संभावना है।
  • छोटे क्षेत्र में पालन-पोषण किया जा सकता है।

यदि आपको यह Pig Farming Loan Scheme In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading