Investment

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट Post Office 15 Year Public Provident Fund Account (PPF)

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट Post Office 15 Year Public Provident Fund Account (PPF)

आप लोगों ने इंडिया पोस्ट का नाम तो सुना ही होगा , इंडिया पोस्ट देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है। लेकिन डाक श्रृंखला को नियंत्रित करने के साथ ही इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए बैंकों की ही तरह काफी सारी Deposit Saving Scheme भी चलाती है। जिन्हें हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जानते हैं।

डाकघर बचत खाता 2022  

डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशकों को उच्च ब्याज दर के साथ साथ कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। कर में छूट  इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर कई सारी बचत योजनाएं चलाता है। जैसे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि। इन सभी योजनाओं के बारे में आप हमारी Official Website से प्राप्त कर सकते है | Post Office PPF Account

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट क्या है ?

What is Post Office 15 Year Public Provident Fund Account ? :- पोस्‍ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट महज 500 रुपये खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता  है. इस अकाउंट की मैच्‍योरिटी 15 साल होती है. Post Office PPF Account

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट के लिए पात्रता मापदंड

Post Office 15 Year Public Provident Fund Account Eligibility Criteria :-  डाकघर 15 वर्षीय लोक भविष्य निधि खाता खोलने के लिए निम्न पात्रता का होना आवश्यक है :-

  • एक एकल बालिग जो भारतीय नागरिक हों , वह यह खाता खुलवाने की पात्रता रखता है |।
  • नाबालिग की और से उसका एक अभिभावक , दोनों मिलकर सयुंक्त खता खुलवा सकते है।
  • विकलांग या   के व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक।

सर्व शिक्षा अभियान 2022

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट के लिए ब्याज दर

Interest Rate for Post Office 15 Year Public Provident Fund Account :-

  • ब्याज वित्त मंत्रालय द्वारा तिमाही आधार पर अधिसूचित किया जाएगा।
  • ब्याज की गणना कैलेंडर माह के लिए पांचवें दिन की समाप्ति और महीने के अंत के बीच के खाते में सबसे कम शेष राशि पर की जाएगी।
  • ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा।
  • ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा जहां खाता वित्तीय वर्ष के अंत में है। (यानी बैंक से डाकघर या इसके विपरीत खाते के हस्तांतरण के मामले में) अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम के तहत कर मुक्त है।
समय सीमा ब्याज दर (प्रति वर्ष)
वित्तीय वर्ष 2017-18 7.9%
वित्तीय वर्ष 2017-18 7.8%
वित्तीय वर्ष 2017-18 7.8%
वित्तीय वर्ष 2017-18 7.6%
वित्तीय वर्ष 2018-19 7.6%
वित्तीय वर्ष 2018-19 7.6%
वित्तीय वर्ष 2018-19 8.0%
वित्तीय वर्ष 2018-19 8.0%
वित्तीय वर्ष 2019-20 8.0%
वित्तीय वर्ष 2019-20 7.9%
वित्तीय वर्ष 2019-20 7.9%
वित्तीय वर्ष 2019-20 7.9%
वित्तीय वर्ष 2020-21 7.1%

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट के लिए दस्तावेज

Post Office 15 Year Public Provident Fund Account Documents :- डाकघर में पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट खोलने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है :-

  1. पहचान प्रमाण :- वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  2. पता प्रमाण ( Address Proof) :- वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. नामांकन फॉर्म- फॉर्म E8

पोस्ट ऑफिस 15 ईयर पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट की विशेषताएं या लाभ

Features or Benefits of Post Office 15 Year Public Provident Fund Account :-

डाकघर में खोले गए PPF खाते की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • डाकघर PPF खाते से जुड़ी ब्याज दर कई अन्य बचत योजनाओं के साथ-साथ बैंक FD की तुलना में तुलनात्मक रूप से अधिक है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए वर्तमान ब्याज दर 7.1% है |
  • एक फाइनेंशियल वर्ष के दौरान PPF खाते में अधिकतम 1.5 लाख रु. जमा करने अनुमति है |
  • एक फाइनेंशियल वर्ष में न्यूनतम निवेश 500 रुपये जो उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो एक बड़ी राशि का निवेश नहीं कर सकते हैं |
  • पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट में एक वर्ष में अधिकतम 12 बार डिपॉज़िट कर सकते हैं |
  • PPF एक EEE निवेश है यानी निवेश की गई मूल राशि, अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी राशि सभी टैक्स-फ्री हैं |
  • PPF खाते की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है। हालांकि , आप मूल मैच्योरिटी तिथि तक पहुंचने के बाद , नए योगदान के साथ या बिना 5 साल के ब्लॉक में इसे बढ़ा सकते हैं |
  • निवेशक तीसरे फाइनेंशियल वर्ष से भी लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |
  • विशेष परिस्थितियों में PPF खाते को समय से पहले बंद करने की सुविधा भी उपलब्ध है |
  • खाते को एक्टिव रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम वार्षिक निवेश 500 रु. है |
  • डाकघर PPF खाते पर कमपाउंड ब्याज लगाया जाता है व हर साल 31 मार्च को भुगतान किया जाता है |

यदि आपको यह Post Office 15 Year Public Provident Fund Account In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading