Business

प्लेसमेंट एजेंसी कैसे खोले How To Start Placement Agency Business Hindi

प्लेसमेंट एजेंसी कैसे खोले How To Start Placement Agency Business Hindi

What is Placement Agency :- आज के समय में आपने या कोई ही शायद ऐसा होगा जिसे प्लेसमेंट एजेंसी के बारे में पता नहीं होगा , आज बहुत से जगहों पर प्लेसमेंट ऑफिस खुले हुए है जो की नये नये 12वीं पास युवाओं और साथ ही ऐसे बहुत से लोगों को जॉब प्रोवाइड करती है | प्लेसमेंट  एजेंसीयां एक तरह से बिचौलिये का कार्य करती है जो कुछ कमीशन लेकर के बेरोजगार लोगों को कंपनी या किसी जगह नौकरी दिलाती है How to start a manpower agency business,

इस समय शहर में कई प्लेसमेंट एजेंसियां हैं जो युवाओं को जॉब दिलाने में सहायक हो रही हैं। हालांकि ये एजेंसियां बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर भी जॉब दिलाती हैं लेकिन इनकी एक महत्वपूर्ण भूमिका फ्रेशर्स को जॉब दिलाने की भी है। आप भी अपने शहर की प्लेसमेंट एजेंसियों में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर सीवी डाल सकते हैं। आप के अनुरूप जॉब मिलते ही एजेंसी आपको इन्फॉर्म करेगी | Placement Agency Business Hindi

प्लेसमेंट एजेंसी क्या होती है ? What is Placement Agency

Recruitment Agency Business Plan :- प्लेसमेंट एजेंसी एम्प्लॉयर और यूथ के बीच की कड़ी होती हैं जो बीच में कुछ कमीशन लेकर संस्था को बेहतर एम्प्लॉय और यूथ को अच्छी नौकरी दिलाने में मदद करती है। प्लेसमेंट एजेंसी Youth से कुछ पैसे लेती है जॉब दिलवाने के लिए जो की उनका कमीशन होता है लेकिन इसके साथ ही प्लेसमेंट एजेंसी Youth को उसकी Qualification और उसके experience के अनुसार ही उसे  बेहतर जॉब दिलाने की कोसिस करती है |

प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए आप नौकरी ढूंढना चाहते हैं तो अपने फील्ड के मुताबिक वैसी ही प्लेसमेंट एजेंसी सर्च कर लें, उसके बाद जांच परखकर उसका चयन करें। फिर उस एजेंसी में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इनमें 500 से लेकर 5000 रुपये तक रजिस्ट्रेशन फीस हो सकती है।

फोटोकॉपी की शॉप कैसे ओपन करे 

Placement Agency के लिए जरुरी चीजे

Placement Agency Requirement :- यदि कोई भी प्लेसमेंट ऑफिस या शॉप ओपन करते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक office और बेठने के लिए जगह बनानी पड़ेगी |
  • Documentation required :- Placement Agency के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है |
  • Worker requirement :- Placement Agency के लिए कम से कम  2 से 5 helper की जरुरत पड़ती है

Placement Agency के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट (Investment for Placement Agency )

Investment for Placement Agency Hindi :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक Shop या office के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद इसमें Interior बनवाना पड़ता है | इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो इस shop पर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | Placement Agency Business Hindi

  • जगह ( Shop / Office ) :- 15,000 से 20,000 रूपये
  • Interior Cost :- 60,000 से 70,000 रूपये

Total Investment :- लगभग 1 लाख रूपये

भारत में 5 सर्वश्रेष्ठ वेंडिंग मशीन और एटीएम फ्रेंचाइजी 

Placement Agency के लिए जमीन ( Land for Placement Agency )

Land for Placement Agency Hindi :- इसके लिए जमीन एक Office के रूप में चाहिए | दूसरी तरफ एक बात यह भी है की इसमें आपको जमीन एक ऑफिस के लिए चाहिए जिसे आप खुद की दूकान में या फिर किराये के रूप में किसी बिल्डिंग या दूकान में प्लेसमेंट ऑफिस बना कर  काम कर सकते है | और यह आप पर निर्भर करता है की आप ऑफिस के लिए कितनी जगह बनाते हो Recruitment Agency Business Plan

  • Shop/Office :- 200 Square Feet To 400 Square Feet

Total Space :- 200 Square Feet To 400 Square Feet

Placement Agency के लिए दस्तावेज

Document For Placement Agency Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document

प्रधानमंत्री ई-रिक्शा योजना 2022

Placement Agency Business Hindi  License :-

Placement Agency में अपने documents जमा करवाने से पहले उसकी  प्रोफाइल अच्छे से देख लें। इससे उसके Status का पता चल जाएगा। आजकल ज्यादातर प्लेसमेंट एजेंसियों की प्रोफाइल Websiteके जरिए देखी जा सकती हैं। इससे यह भी पता चल जाएगा कि एजेंसी का किन कंपनियों से टाईअप है। इसके अलावा कंपनी का License भी check कर लें क्योंकि अब नौकरी दिलाने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों के लिए License बनवाना अनिवार्य हो गया है |

लेपटॉप ,कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स की शॉप कैसे खोले

Placement Agency के अन्दर प्रॉफिट ( Profit within Placement Agency )

Profit within Placement Agency :- प्लेसमेंट ऑफिस की इनकम कैंडिडेट्स के द्वारा दी जाने वाली registration amount में से होती है प्लेसमेंट ऑफिस में 500 से लेकर 5000 रुपये तक रजिस्ट्रेशन फीस हो सकती है। हर प्लेसमेंट एजेंसी अपनी सर्विसेज के हिसाब से अलग-अलग फीस चार्ज करती है। यह प्लेसमेंट ऑफिस पर निर्भर करता है की वह किस पोस्ट या किस standard के लिए कितनी फीस चार्ज करेंगे |

तो इस बात का चयन आपको करना है की आप किस पोस्ट के लिए कितनी फीस लेंगे ओर साथ ही आपको हर तरह की अलग अलग कंपनी , फैक्ट्री , मिल्स आदि से संपर्क बनाये जिस से आप ज्यादा से ज्यादा जॉब लगवा सकेंगे और अपने कमिशन से पैसे कमा सकते है | प्लेसमेंट एजेंसी में आपका प्रॉफिट किसी भी प्रकार से निर्धारित नहीं खा जा सकता आप जितने ज्यादा एम्प्लोयी को जॉब लगवाएँगे उतना ही ज्यादा आपका कमिशन बनेगा |

कंप्यूटर असेम्बलिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे 

Placement Agency काम का अनुभव ( Placement Agency work experience )

Placement Agency work experience :- किसी भी तरह का काम शुरू करने से पहले आपको उस काम का ज्ञान होना जरूरी हैं, उसके बाद  ही आप बिना कोई परेशानी के काम कर सकते हैं और अपने Competitor को बराबर की टक्कर दे सकते हैं |  इसके लिए दो महत्वपूर्ण बातें है जिनका आपको पता होना जरूरी है :–

  1. आप खुद पहले किसी एजेंसी में जॉब कर चुके हो, तो आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हो, क्यूंकि आपको सभी बातों का पता होगा और future में आने वाली Problems को आसानी से सुलझा सकोगे |
  2. अगर आपने खुद कभी भी किसी एजेंसी में काम नहीं किया हैं, तो कोई बात नहीं है आप अपना पार्टनर ऐसा बना सकते है जिसे इस बारे में ज्ञान हो |

Placement Agency मार्केटिंग कैसे करे ? Recruitment Agency Business Plan

एचडीएफसी लाइफ यंग स्टार उड़ान प्लान डिटेल्स हिंदी

How to do Placement Agency Marketing :-  किसी भी व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए यह जरूरी हैं, कि उस व्यवसाय की मार्केटिंग अच्छे से हो, क्यूंकि अगर किसी को यही नहीं पता होगा, कि अपने कोई नयी कंपनी खोली हैं, तो कोई आपसे कैसे संपर्क करेगा. मार्केटिंग के कई तरीके हो सकते हैं, जैसे समाचार पत्र में विज्ञापन देना, पेंप्लेट बंटवाना, सोशल वेबसाइट पर advertisement के जरिये, जॉब पोर्टल में एड के जरिये, बैनर बनवाकर, मोबाइल मेसेज के जरिये |

मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण अंग हैं, क्यूंकि मार्केट में और भी कंपनी हैं और उनके आगे आप कितने बेहतर हैं. यह बात आप मार्केटिंग के जरिये ही बता सकते हैं|

यदि आपको यह Placement Agency  business hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading