Last updated on November 11th, 2023 at 06:33 pm
प्लाईवुड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Plywood Manufacturing Business Hindi
Plywood Manufacturing Business की बात करे तो यह बिज़नेस आज इंडिया के अन्दर एक लाभदायक बिज़नेस है क्योकि क्योंकि आजकल लोग प्लाईवुड के फर्नीचर का इस्तेमाल ही ज़्यादा कर रहे हैं। बेड हो या सोफ़ा, डाइनिंग टेबल हो या कंप्यूटर डेस्क। हर चीज़ में लकड़ी यानी प्लाईवुड का ही प्रयोग क्या जाता है |
और जैसे जैसे घर की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे फर्नीचर की डिमांड बढ़ रही है उसी हिसाब से Plywood की डिमांड भी बढ़ रही है और यह सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है और आने वाले समय में बढेगा तो कोई भी person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Plywood Manufacturing Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Plywood Manufacturing Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे| Plywood factory setup cost in india
प्लाइवुड बिज़नेस क्या है What is Plywood Business in Hindi
Plywood बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें विभिन्न प्रकार की लकड़ियों और सामग्रियों का इस्तेमाल करके प्लाईवुड तैयार किया जाता है। और उसे Plywood Buyers को बेचा जाता है। प्लाईवुड व्यवसाय की आजकल बहुत डिमांड है। यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इससे आपको बहुत फ़ायदा हो सकता है।
प्लाइवुड बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Plywood Manufacturing Plant Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Plywood manufacturing Plant project report
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
प्लाइवुड बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Plywood Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Plywood banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Plywood banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;
Total Investment = Rs. 20 To 50 Lakhs
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
प्लाईवुड बिज़नेस के लिए जगह Place for Plywood Business
एक प्लाईवुड बिज़नेस शुरू करने के लिए उद्यमी को एक बड़ी जगह की आवश्यकता होती है यदि आपके पास खुद की ज़मीन है तो आप इस बिजनेस को वहीं शुरू कर सकते हैं। नहीं तो इसके लिए आप किराए पर भी जगह ले सकते हैं।
Total Space :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet
प्लाईवुड बिज़नेस के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण
License for Plywood Manufacturing Business :-
फर्म का पंजीकरण: आपको अपनी फर्म को या तो एक प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म के रूप में पंजीकृत करना होगा।
जीएसटी पंजीकरण: इसके अतिरिक्त, आपको जीएसटी नंबर के लिए पंजीकृत होना होगा। व्यापार लाइसेंस: आपको अपने स्थानीय अधिकारियों से व्यापार लाइसेंस के लिए पंजीकरण करने की भी आवश्यकता है।
प्रदूषण प्रमाण पत्र: जैसा कि कालीन बनाने का व्यवसाय प्लास्टिक और अन्य को बेचने से संबंधित है जो पर्यावरण को प्रदूषण पैदा कर सकता है इसलिए सुरक्षा उद्देश्यों के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र लेना बेहतर है।
MSME/SSI पंजीकरण: MSME उद्योग आधार ऑनलाइन पंजीकरण प्राप्त किया जाना चाहिए और हर व्यवसाय को शुरू करने के लिए अनिवार्य है, इससे आप अपने व्यवसाय से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
ट्रेडमार्क: आपको अपने ब्रांड की रक्षा करने की आवश्यकता है, फिर आपको अपने क्षेत्र में नगरपालिका प्राधिकरण से ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा जहां आपने व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया है।
आईएस 4955-1968: इन सभी के साथ-साथ बीआईएस पंजीकरण और आईएस 4955-1968 पंजीकरण कालीन उत्पादों के घरेलू उपयोग के लिए किया जाना है और आपके व्यवसाय के लिए वितरण नेटवर्क शुरू करना भी आवश्यक है तो आपको ‘वितरण समझौता’ कागज’।
एसएसआई इकाई पंजीकरण: आपको एसएसआई इकाई पंजीकरण के लिए भी आवेदन करना होगा जो आपको सरकारी सब्सिडी और अन्य लाभों का लाभ उठाने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपने व्यवसाय के नाम से बैंक में एक चालू खाता खोलना होगा।
प्लाईवुड बिज़नेस के लिए मशीनरी उपकरण एवं कच्चा माल
Plywood Manufacturing Business में इस्तेमाल में लायी जाने वाली प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
- स्पिंडललेस पीलिंग मशीन (Spindleless Peeling Machine)
- हॉट प्रेस मशीन (Hot Press Machine)
- डिपिंग मशीन (Dipping Machine)
- ब्रश संडिंग मशीन (Brush Sanding Machine)
- लाग वुड डीपारकर (Lag Wood DeParkar)
- 3 डेक 4 सेक्शन का रोलर विनियर ड्रायर (3 Deck 4 Section Roller Veneer Dryer)
- स्टील वूल (Steel Wool)
- लिफ्ट लोडिंग व अनलोडिंग सीज़र (Lift Loading and Unloading Caesar)
- ग्लू मिक्सचर (Glue Mixer)
- ग्लू सेपरेटर (Glue Separator)
- कैंची (Scissors)
- ट्रॉली (Trolley)
- पेडल चॉपर (Pedal Chopper)
- कोल्ड ड्राई प्रेस (Cold Dry Press)
- डीडी सॉ मैनुअल (DD Saw Manual)
- जनरेटर (Generator)
कच्चे माल की लिस्ट इस प्रकार से है।
- ईमारती लकड़ी
- गोंद
- कोर
साइकिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
प्लाईवुड बनाने के बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस
यदि Plywood Manufacturing के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Plywood Manufacturing Business Hindi
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए Plywood Manufacturing business opportunity
Plywood Ka Business Kaise Shuru Kare
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
License & Registration:- जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Plywood को एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |
Machinery Purchasing:- जब Business के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |
Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting करे और फिर मशीन लगाये |
Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business शुरु कर सकते है |
प्लाईवुड बिज़नेस की मार्केटिंग और प्रोमोशन
हर बिज़नेस की तरह प्लाईवुड बिज़नेस की भी मार्केटिंग और प्रोमोशन करने की ज़रूरत पड़ती है। इसकी मार्केटिंग और प्रोमोशन से बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
अपने प्लाईवुड बिजनेस का प्रोमोशन आप न्यूज़पेपर, पैंफलेट आदि के ज़रिए कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा भी आप अपने प्लाईवुड बिज़नेस को प्रोमोट कर सकते हैं।
प्लाईवुड बनाने के बिज़नेस के लिए लोन
Loan for Plywood Manufacturing Business :- यदि Plywood Manufacturing Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Plywood Manufacturing का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Plywood Manufacturing बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा Plywood Manufacturing Business Hindi
यदि आपको यह Plywood Manufacturing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Plywood Manufacturing Business Hindi